The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salaar Teaser starring Prabhas, Prithviraj proves it has a connection with KGF staaring Yash

'सालार' टीज़र के इस सीन से पक्का हो गया कि उसका KGF से सॉलिड कनेक्शन है

यश का रॉकी भाई वाला किरदार भी 'सालार' में देखने को मिल सकता है.

Advertisement
salaar tease prabhas kgf 2 yash
KGF 2 और Salaar एक ही यूनिवर्स का हिस्सा हैं
pic
अनुभव बाजपेयी
6 जुलाई 2023 (Updated: 6 जुलाई 2023, 01:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की फिल्म Salaar का टीजर 6 जुलाई को सुबह 5 बजे के आसपास रिलीज कर दिया गया. कुछ तारीफ़ कर रहे हैं. कुछ इसमें कमियां निकाल रहे हैं. कोई नया कंटेंट आता है, तो ऐसा होना आम है. कई लोग इसके KGF से भी ज़्यादा ग्रैंड होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं. ये तो बाद में देखा जाएगा, फिलहाल जनता ने इसके टीजर में KGF 2 का एक सीन ढूंढ निकाला है. चलिए विस्तार से बात करते हैं.

‘सालार’ के अनाउंसमेंट के बाद से ही इंटरनेट पर थ्योरीज़ चल रही थीं. लोगों का कहना था कि KGF और ‘सालार’ की कहानी एक ही यूनिवर्स में घटेगी. बताया जा रहा था कि ‘सालार’ में प्रभास का कैरेक्टर एक गैंगस्टर का है. इसका KGF वाले यश से कुछ कनेक्शन है. हालांकि मेकर्स ने कभी भी ऐसी थ्योरीज़ को कंफर्म नहीं किया. लेकिन उन्हें नकारा भी नहीं. अब जब टीजर आ चुका है, जनता ने दोनों फिल्मों के बीच का कनेक्शन ढूंढ निकाला है.

KGF 2 का पोस्ट क्रेडिट सीन जैसे ही शुरू होता है, उसमें फैक्ट्री का एक फ्रेम आता है. इसके बेलनाकार टैंकर्स पर आपको कुछ लिखा हुआ मिलेगा. एक तरफ लिखा है LALF=81 और दूसरी तरफ लिखा है C-516. ऐसा ही एक फ्रेम 'सालार' के टीजर में भी है. कमाल ये है कि सिर्फ फैक्ट्री KGF 2 जैसी होती, तो भी कुछ शंका होती. लेकिन उस फैक्ट्री में मौजूद बेलनाकार टैंकर्स पर जो अंक लिखे हैं, वो KGF 2 वाले ही हैं. एक ओर लिखा है LALF=81 और दूसरी ओर C-516. आप कन्फर्म करना चाहें तो टीजर को 37 सेकंड पर रोकिए और फिर जाकर KGF 2 को 2 घंटे 43 मिनट और 35 सेकंड पर पॉज करिए. यानी अब ये तो पक्का हो गया है कि KGF का 'सालार' से कुछ सॉलिड कनेक्शन है.

टीजर आने से पहले भी इंटरनेट पर एक थ्योरी चली थी. इसमें कहा गया था, हो सकता है कि मेकर्स ‘सालार’ में यश के कैरेक्टर रॉकी से संबंधित कुछ टीज़ करें. चूंकि फिल्म का टीजर 6 जुलाई 5:12 मिनट पर आना था, फैन्स का दिमाग ठनका कि यही टाइम क्यों रखा गया. सीधे 5 बजे का समय भी हो सकता था.

इस पर एक ट्विटर यूजर ने गणित लगाया और लिखा:

KGF 2 के क्लाइमैक्स में 05:12 मिनट पर रॉकी भाई पर हमला होता है और यही ‘सालार’ के टीज़र का टाइम भी है. सबसे बड़ी टक्कर होने जा रही है.

Nani Cameron नाम के इस यूज़र ने अपनी बात को सपोर्ट करने के लिए KGF 2 के क्लाइमैक्स से स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. फोटो में रॉकी अपनी शिप में खड़ा नज़र आ रहा है. उसके सामने तीन-चार घड़ियां टंगी हुई हैं. सभी की सुइयों को अलग-अलग टाइम ज़ोन के हिसाब से सेट किया हुआ है. उनमें से एक घड़ी में सुबह पांच बजे का समय दिखता है. हालांकि कुछ यूज़र्स ने पॉइंट आउट किया कि घड़ी में सुबह के 05 बजकर 05 मिनट हो रहे हैं. तब थ्योरी बनाने वाले शख्स का कहना था कि 05:05 पर रॉकी के जहाज़ पर हमला होता है और करीब 05:12 पर वो डूब जाता है.

जो भी थ्योरीज चल रही थीं, टीजर आने के बाद उनको और हवा मिल गई है. क्योंकि KGF 2 का सेम फ्रेम जनता को 'सालार' में मिल गया है. बहरहाल, फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिकाओं में होंगे. प्रशांत नील फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: सलार टीज़र अनाउंस हुआ, लोग KGF चैप्टर 2 से बड़ा कनेक्शन निकाल लाए

Advertisement

Advertisement

()