'सलार 2' बनेगी, इसमें करियर का सबसे बेरहम किरदार निभाएंगे प्रभास!
इंटरनेट पर ख़बरें हैं कि 25 जनवरी को इस फिल्म की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

Prabhas की Salaar 2 के बारे में इंटरनेट पर क्या थ्योरीज़ चल रही हैं? Shahid Kapoor की O Romeo का ट्रेलर कब आएगा? Salman Khan की Battle of Galwan Ladakh Shoot के बारे में एक्टर Vipin Bhardwaj ने कौन से किस्से सुनाए? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'सलार 2' में करियर का सबसे बेरहम रोल करेंगे प्रभास!
प्रभास स्टारर 'सलार' का सीक्वल बनने की ख़बरें हैं. सोशल मीडिया पर ये ख़बर तेज़ी से वायरल हो रही है कि 25 जनवरी को 'सलार 2' अनाउंस होगी. और इसमें प्रभास अपने करियर के अब तक के सबसे खूंखार, सबसे बेरहम किरदार में नज़र आएंगे. हालांकि इस बारे में मेकर्स की तरफ़ से अब तक कोई बयान नहीं आया है. पुष्टि होते ही हम आपको सटीक ख़बर देंगे.
# टिमथी बसफील्ड पर लगा चाइल्ड एब्यूज़ का आरोप
एमेज़ॉन MGM स्टूडियोज़ की रॉमकॉम फिल्म 'यू डिज़र्व ईच अदर' में एक्टर टिमथी बसफील्ड ने भी काम किया है. मगर फिल्म से उनके सीन उड़ा दिए गए हैं. डेडलाइन के मुताबिक इसकी वजह एक्टर पर लगे सेक्शुअल एब्यूज़ के आरोप हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते उनके खिलाफ़ दो नाबालिग लड़कों के साथ क्रिमिनल सेक्शुअल कॉन्टैक्ट और चाइल्ड एब्यूज़ की शिकायत दर्ज हुई. घटना वॉर्नर ब्रदर्स की टीवी सीरीज़ 'दी क्लीनिंग लेडी' के सेट की बताई जा रही है. चूंकि आरोप फिलहाल सिद्ध नहीं हुआ है, इसलिए उन्हें एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया है. दोषी पाए जाने पर उन्हें 10 साल की सज़ा हो सकती है.
# कल आएगा शाहिद-तृप्ति की 'ओ रोमियो' का ट्रेलर
शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' का ट्रेलर कल 21 जनवरी को रिलीज़ होगा. मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में पूरी कास्ट की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया जाएगा. वैसे तो ट्रेलर पिछले हफ्ते ही आने वाला था. मगर हुसैन उस्तरा नाम के जिस गैंगस्टर के जीवन से ये फिल्म प्रेरित है, उसकी बेटी सनोबर शेख के चलते ये कैंसल हुआ. सनोबर शेख ने मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा था. दो करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. लिहाज़ा, सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेलर लॉन्च कैंसल किया गया. इंडिया टुडे से चर्चा में सनोबर ने इन सभी बातों का खंडन किया है. सनोबर का कहना है कि उन्होंने सिर्फ रिलीज़ से पहले फिल्म देखने की गुज़ारिश की है. ताकि उनके परिवार की साख ख़राब न हो.
# 'किल' के डायरेक्टर की फिल्म करेंगे कार्तिक आर्यन?
कार्तिक आर्यन और 'किल' के डायरेक्टर निखिल नागेश भट के बीच एक फिल्म को लेकर चर्चा चल रही है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये इंडियन मायथोलॉजी पर बेस्ड एक्शन एडवेंचर फिल्म है. और कार्तिक को लीड रोल ऑफर किया गया है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया कि कार्तिक को कॉन्सेप्ट पसंद आया है. स्टूडियो का नाम फाइनल होते ही कार्तिक फिल्म का पेपर वर्क पूरा करेंगे.
# बाढ़ के बाद रेड अलर्ट में हुआ 'बैटल ऑफ गलवान' का शूट
'बैटल ऑफ गलवान' में नज़र आने वाले एक्टर विपिन भारद्वाज ने ताज़ा इंटरव्यू में फिल्म के शूट पर बात की. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "जब क्रू लद्दाख पहुंचा था, तब मौसम उतना ख़राब नहीं था. मगर अचानक माहौल बदला, और तेज़ बारिश होने लगी. एक-दो दिन में ही इतना पानी बरस गया कि मौसम विभाग ने ऑरेंज और फिर रेड अलर्ट तक जारी कर दिया. लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई. जहां हमें शूट करना था, वहां पहुंचने के लिए रिस्क ज़ोन से होकर जाना था. क्रू मेम्बर्स को भेजने के बजाय डायरेक्टर अपूर्व लाखिया खुद वहां गए. वहां एक घंटा बिताकर हालात का जायज़ा लिया, और फिर कास्ट और क्रू को बुलाया." सलमान खान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
# 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आएगी 'कोहरा 2'
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'कोहरा' का सीक्वल और साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस हो गई है. ये 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इस सीज़न में बरुण सोबती के साथ मोना सिंह भी नज़र आएंगी. नेटफ्लिक्स की सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक दोनों मिलकर एक पेचीदा केस सुलझाएंगे. इसे सुदीप शर्मा और फ़ैसल रहमान ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: प्रशांत नील ने बताया, प्रभास की सालार 2 क्यों बन रही, इसकी टाइमलाइन क्या होगी?

.webp?width=60)

