The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Saiyaara 2: Ahaan Panday and Aneet Padda reaction triggers speculations about the sequel

किसी ने कहा 'सैयारा 2', अहान पांडे और अनीत पड्डा ने दे दिया बड़ा हिंट

पैप्स ने 'सैयारा' सीक्वल के बारे में पूछा, अनीत पड्डा ने चुपके से इशारे में दे दिया जवाब.

Advertisement
Aneet Padda, Ahaan Panday and Aneet Padda in Saiyaara
'सैयारा 2' के जिक्र पर अहान पांडे और अनीत पड्डा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
pic
अंकिता जोशी
2 सितंबर 2025 (Published: 06:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ahaan Panday और Aneet Padda ने Saiyaara 2 पर क्या अपडेट दिया है? रिलीज़ के वक्त देख लेने के बावजूद Lokesh Kanagaraj ने एक बार फिर Rajinikanth स्टारर Coolie पब्लिक के साथ बैठकर क्यों देखी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अहान और अनीत ने दिया 'सैयारा' के सीक्वल का हिंट

अहान पांडे और अनीत पड्डा के लेटेस्ट रिएक्शन ने इंटरनेट पर बवाल बचा दिया है. दरअसल हाल ही में दोनों एक्टर्स मुंबई में साथ नज़र आए. फोटोग्राफर्स में से किसी ने कहा, 'सैयारा 2'. अहान ने मुस्कराते हुए अनीत की तरफ़ देखा. अनीत ने ऐसे हाथों में किसी बच्चे को झुलाने वाला जेश्चर दिया. इससे इंटरनेट पर फैन्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि सीक्ववल में कृश (अहान) और वाणी (अनीत) की कहानी आगे बढ़ेगी.

# 'हैरी पॉटर' शो में भी दिखेंगे हॉगवर्ट्स के प्रोफेसर फ्लिटविक

'हैरी पॉटर' फिल्म फ्रैंचाइज़ के टीवी एडैप्टेशन में लगभग सारे नए एक्टर्स कास्ट किए गए हैं. मगर फिल्म में हॉगवर्ट्स के प्रोफेसर फ्लिटविक और गॉबलिन ग्रिपहूक का रोल करने वाले वॉरविक डेविस शो में भी नज़र आएंगे. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी. शो के सभी सीज़न शूट होने में 10 साल लगेंगे. पहला सीज़न 2027 में रिलीज़ होगा.

# गलतियां सुधारने के लिए दोबारा 'कुली' देखने पहुंच लोकेश

14 अगस्त को जब 'कुली' रिलीज़ हुई, तब लोकेश कनगराज ने सिनेमाघर में पब्लिक के साथ ये फिल्म देखी. मगर तीन हफ्ते बाद लोकेश ने कोयम्बटूर के एक थिएटर में दोबारा ये फिल्म देखी. मगर इस बार वो काग़ज़-कलम लेकर हॉल पहुंचे. किस सीन पर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है, ये नोट किया. कुछ दर्शकों ने ऐसा करते हुए उनके वीडियो बनाए, जो वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट वाली जनता इस पर रिएक्शंस दे रही है. X पर एक यूज़र ने लिखा,

"अपनी ग़लतियों से सबक ले रहे हैं. अच्छा है!"

coolie 1
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे, अच्छा है कि गलतियों से सबक ले रहे हैं. 

एक यूज़र ने फिल्म के सर्टिफिकेशन के लिए लिखा,

"प्लीज़ कोई उनसे कहो कि A सर्टिफिकेट हटाएं. रजनी फैन्स फैमिली ऑडियंस है. फिल्म U/A सर्टिफिकेट होनी चाहिए थी."

coolie 2
एक यूज़र के फिल्म के A सर्टिफिकेट को हटाने की गुज़ारिश की. 

 

# CSAFF के लिए चुनी गईं तीन भारतीय फिल्में

शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) के लिए तीन भारतीय फिल्में सिलेक्ट हुई हैं. ये हैं 'घमासान', 'साली मोहब्बत' और 'बन टिक्की'. तीनों जियो स्टूडियो की फिल्में हैं. तिग्मांशु धूलिया की 'घमासान' में प्रतीक गांधी और अरशद वारसी लीड रोल्स में हैं. टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 'साली मोहब्बत' में दिव्येंदु शर्मा और राधिका आप्टे मुख्य किरदार निभा रहे हैं. वहीं शबाना आज़मी, ज़ीनत अमान और अभय देओल स्टारर 'बन टिक्की' को फ़राज़ आरिफ़ अंसारी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म फेस्टिवल 18 से 21 सितंबर तक चलेगा.

# यश खुद डायरेक्ट कर रहे हैं अपनी फिल्म 'टॉक्सिक'?

यश की अगली फिल्म टॉक्सिक' के बारे में इंटरनेट पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यश 'टॉक्सिक' का घोस्ट डायरेक्शन कर रहे हैं. यानी ज़ाहिर तौर पर डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं, मगर असल में ये भूमिका यश निभा रहे हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक यश फिल्म के कुछ सीन्स से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए वो उन्हें रीशूट करवा रहे हैं. उन्होंने गीतू मोहनदास को साइडलाइन कर दिया है. हालांकि फिल्म में अहम किरदार निभा रहे सुदेव नायर ने इन बातों को अफ़वाह बताया है. टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी.

# "प्रभास से दिक्कत नहीं, मगर अच्छी कहानी तो हो"

अनुष्का शेट्टी ने डेक्कन क्रॉनिकल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रभास के साथ फिल्म के बारे में बात की. अनुष्का ने कहा,

"मैं भी प्रभास के साथ काम करना चाहती हूं. मगर बाहुबली के बाद से कोई सही कहानी मुझ तक आई ही नहीं. प्रभास के साथ काम करन के लिए कहानी शानदार होनी चाहिए."

बहरहाल, अनुष्का की फिल्म 'घाटी' 5 सितंबर को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: सैयारा देख रोने वाले लोगों पर प्रोड्यूसर ने क्या कहा?

Advertisement