The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • saif ali khan was upset when producer replaced him with salman khan in race franchise

'रेस 3' में सलमान की कास्टिंग से चिढ़ गए थे सैफ अली खान

प्रोड्यूसर Ramesh Taurani ने बताया कि Race 3 में Saif Ali Khan की जगह Salman Khan को क्यों कास्ट किया गया था.

Advertisement
Saif Ali Khan Race salman khan
सैफ अली के साथ 'रेस' में बिपाशा बासु और अक्षय खन्ना जैसे एक्टर्स थे.
pic
मेघना
17 जुलाई 2024 (Updated: 17 जुलाई 2024, 05:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Saif Ali Khan और प्रोड्यूसर Ramesh Taurani ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें Kachche Dhaage, Kya Kehna और Race फ्रेंचाइज़ सबसे पॉपुलर फिल्में हैं. रिसेंटली रमेश तौरानी ने 'क्या कहना' और 'रेस' फिल्मों पर बात की. बताया कि जब 'रेस 3' में  Salman Khan को कास्ट किया गया था तो सैफ चिढ़ गए थे.

'रेस' और 'रेस 2' सैफ अली खान के करियर की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक हैं. दोनों ही फिल्मों को भयंकर पॉपुलैरिटी मिली. इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए तीसरे पार्ट के लिए सलमान को कास्ट किया गया था. जिससे सैफ बहुत दुखी हो गए थे. रमेश ने Showsha को दिए इंटरव्यू में बताया,

'' 'रेस 2' अभी भी सैफ के करियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. मगर उसके बाद सैफ ने कई फ्लॉप फिल्में दीं. लेकिन 'रेस 3' बहुत महंगी फिल्म थी. ऐसे में सैफ को लेने का कोई सेंस नहीं बन रहा था. ये कोई पर्सनल डिसिज़न नहीं था. ये बिज़नेस को ध्यान में रखकर लिया गया था. सैफ बहुत अच्छे एक्टर हैं.''

रमेश ने फिल्म 'क्या कहना' पर भी बात की. उन्होंने बताया कि सैफ को देर शाम स्क्रिप्ट सुनाई गई और अगले दिन वो शूटिंग पर आ गए. रमेश बताते हैं,

''सैफ और हमने जो साथ में पहली फिल्म की थी वो थी 'कच्चे धागे'. इसके बाद 'क्या कहना' आई थी. हालांकि सैफ 'क्या कहना' नहीं करने वाले थे. एक एक्टर थे उन दिनों, मुकुल देव. उन्हें वो किरदार करना था. मगर पहले दिन वो सेट पर पहुंचे ही नहीं. सुबह 11 बजे किसी ने उन्हें फोन किया तो पता चला कि मुकुल रास्ते में हैं बस सेट पर पहुंच रहे हैं. फिर दिन में फोन किया गया तो पता चला कि वो आरके स्टूडियो के गेट पर हैं. मगर वो स्टूडियो पहुंचे ही नहीं.''

रमेश ने आगे कहा कि जब इन सब का पता चला तो उन्होंने अपने ऑफिस में तत्काल एक मीटिंग बुलाई. मगर मीटिंग शुरू होने से पहले ही उनके ऑफिस में मुकुल पहुंच गए. रमेश कहते हैं,

''मैंने सैफ को फोन किया. उन्हें बताया कि हमारा सेट बिल्कुल तैयार है उन्हें तुरंत शूटिंग शुरू करनी होगी. मैंने सैफ से मुलाकात की. उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई. मगर मैंने उन्हें बताया कि तीन दिक्कतें हैं. एक ये कि वो मुकुल देव के रिप्लेसमेंट होंगे. दूसरा कल से ही शूटिंग शुरू करनी होगी. तीसरा उन्हें अपने से अपना वॉर्डरोब लाना होगा. सैफ ने सारी बातें समझीं और वो उस वक्त फ्री भी थे तो हमने अगले दिन से क्या कहना पर काम शुरू कर दिया.''

रमेश ने ये भी बताया कि उन्होंने मुकुल से मुलाकात नहीं की. वो इतने गुस्सा थे कि मुकुल को तुरंत फिल्म से रिप्लेस करके सैफ को कास्ट कर लिया.  

वीडियो: सलमान की फिल्म 'रेस 3' के प्रोड्यूसर ने कहा, 'रेस 4' तो ज़रूर बनेगी

Advertisement

Advertisement

()