'अनुपमा' के 'भगाकर मारूंगी, घुमाकर मारूंगी' डायलॉग पर लोगों ने घुमा-धुमा के मीम मारे!
कुछ लोग तो चुटकी लेते हुए इसे 'डायलॉग ऑफ द ईयर' बता रहे हैं. वहीं कुछ इसके डायलॉग राइटर को ढूंढ रहे हैं.
.webp?width=210)
Anupamaa देश के सबसे चर्चित टीवी सीरियल्स में से एक है. इसने लंबे समय से TRP के मामले में टॉप 5 में अपनी जगह पक्की कर रखी है. सीरियल में Rupali Ganguly ने लीड रोल प्ले किया है. इसी रोल की वजह से वो इन दिनों भयंकर ट्रोल भी हो रही हैं. दरअसल ‘अनुपमा’ से उनका एक डायलॉग इंटरनेट पर वायरल हो गया है. डायलॉग भी ऐसा कि एक बारको Sunny Deol भी सहम जाएं.
आपने 'घातक' फिल्म से सनी का एक आइकॉनिक सीन कभी-न-कभी तो देखा ही होगा. वो सीन, जहां सनी अकेले अपने 7 दुश्मनों के सामने होते हैं. उनकी आंखों में खून उतर आया है. पुलिस उन्हें दुश्मनों पर झपट्टा मारने से रोक रही है. और ठीक उसी वक्त वो अपना सबसे घातक डायलॉग बोलते हैं,
"हलक़ में हाथ डालकर कलेजा खींच लूंगा. उठा-उठा के पटकूंगा. चीर दूंगा. फाड़ दूंगा. कल का छोड़, इसी वक्त जिंदा जला दूंगा तुझे. कसम गंगा मैया की. घर में घुसकर मारूंगा. सातों को साथ मारूंगा, एक साथ मारूंगा."
यूं समझिए कि 'अनुपमा' ने इस सीन का एक घरेलू वर्जन तैयार कर दिया है. इसमें रुपाली गांगुली के सामने केवल एक महिला खड़ी हैं. मगर रुपाली उन पर सनी देओल की तरह ही आग बरसा रही हैं. सीन में उनका मोनोलॉग है,
"तुझे बालों से पकड़के चोटी से घसीटते हुए बीच बाज़ार लाकर तुझे मारूंगी. तुझे घुमा-घुमाकर मारूंगी. गिरा-गिराकर मारूंगी. दौड़ा-दौड़ाकर मारूंगी. भगा-भगाकर मारूंगी. जूता भिगोके मारूंगी. सैंडल तोड़के मारूंगी. सारे लिहाज़ छोड़के मारूंगी. दोनों हाथों से मारूंगी. हाथ थक गए तो लातों से मारूंगी. और अगर पैर थक गए तो बातों से मारूंगी. इतना मारूंगी, इतना मारूंगी कि दर्द भी कन्फ्यूज़ हो जाएगा कि किस-किस हड्डी पर, किस-किस चोट पर ध्यान दूं. बहुत मारूंगी."
रुपाली ने अपने डायलॉग में इतनी बार मारने की बात कही कि हमें खबर लिखते हुए इस शब्द को बारम्बार कॉपी-पेस्ट करना पड़ गया. मगर मुद्दा ये है कि इंटरनेट पर 'अनुपमा' का ये डायलॉग खूब वायरल हो गया है. लगे हाथ लोग भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने एग्जाम की तरह इसे 15 मार्क्स का सवाल बताते हुए पूछा,
"कैसे मारोगी? (15 मार्क्स)"

दूसरे ने कहा,
"अगली बार जब मेरा भाई मुझसे लड़ाई करेगा तो मैं इसी डायलॉग का इस्तेमाल करूंगी."

तीसरे ने कमेंट किया,
"मेरी बहन का रिएक्शन, जब सारी मैगी मैं अकेले खा जाता हूं."

चौथे ने लिखा,
"भारतीय माएं, जब उनके बच्चे हरी सब्जी नहीं खाते."

पांचवें ने कमेंट किया,
"अनुपमा के अवतार में नाना पाटेकर."

कुछ लोग तो चुटकी लेते हुए इसे 'डायलॉग ऑफ द ईयर' बता रहे हैं. वहीं कुछ इसके डायलॉग राइटर को ढूंढ रहे हैं. जो भी हो, लोगों के रिएक्शन्स देखकर लग रहा है कि भले रुपाली गांगुली ने सीरियल में इसे किसी गंभीर मोमेंट में बोला हो, मगर अब इस पर खूब मीम्स बन रहे हैं.
वीडियो: 'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने बताया, इतनी सक्सेसफुल होने के बाद भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा

.webp?width=60)

