The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rumours suggests that Shah rukh khan in talks with marvel to make a big hollywood debut soon

मार्वल सुपरहीरो फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान?

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि Shah Rukh Khan हॉलीवुड में एंट्री मार सकते हैं.

Advertisement
shahrukh khan, mcu, marvel cinematic universe
शाहरुख, MCU यानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं
pic
खुशी
30 अप्रैल 2025 (Published: 11:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Marvel Cinematic Universe की फिल्म में काम करेंगे Shah Rukh Khan, Jr NTR-Prashanth Neel की फिल्म की रिलीज़ डेट आई और शाहरुख खान की King की हीरोइन होंगी Deepika Padukone. Cinema से जुड़े तमाम अपडेट के लिए स्क्रॉल करें:  

# 'द फैमिली मैन 3' के एक्टर की झरने में गिरने से मौत  

'द फैमिली मैन 3' में काम कर चुके एक्टर रोहित बासफोर का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित अपने 9 दोस्तों के साथ मेघालय के गरभंगा जंगल में पिकनिक पर गए थे, जहां झरने में गिरने से उनकी मौत हो गई.  फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

# शाहरुख खान की 'किंग' की हीरोइन होंगी दीपिका पादुकोण

कुछ रोज़ पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान की 'किंग' में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर या कटरीना कैफ में से कोई एक हीरोइन हो सकती हैं. अब पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म के लिए लॉक हो गई हैं. उनका फिल्म में एक्स्टेंडेड कैमियो होगा. इसी रिपोर्ट में आगे बताया गया कि फिल्म 18 मई से फ्लोर पर जाएगी. 'किंग' को 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहें हैं. इसमें  शाहरुख के साथ-साथ, उनकी बेटी सुहाना खान, अभय वर्मा, अभिषेक बच्चन और जयदीप अहलावत भी दिखेंगे.

# हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ेंगी एक्टर सीमा पाहवा?

एक्टर सीमा पाहवा को 'बरेली की बर्फ़ी', 'दम लगा के हइशा' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में अपने दमदार रोल्स के लिए जाना जाता है. खबर है कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहती हैं. बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सीमा ने कहा, “मुझे लग रहा है कि भाई जल्दी नमस्ते करना पड़ेगा फिल्म इंडस्ट्री को. इंडस्ट्री के लिए कंडिशन बहुत खराब हो गई है. या यूं कहूं कि उन्होंने इंडस्ट्री के क्रिएटिव लोगों का मर्डर कर दिया है. इंडस्ट्री पूरी तरह से बिज़नेसमैन के हाथों में आ गई है. वो इस इंडस्ट्री को अपने बिज़नेस माइंड से ज़िंदा रखना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि हम, जिन्होंने सालों से इस इंडस्ट्री में काम किया है, वो इस माइंडसेट के साथ काम कर पाएंगे.”

# वरुण धवन नहीं, 'बदलापुर' में इरफान खान होने वाले थे

वरुण धवन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 2015 में आई थ्रिलर फिल्म, 'बदलापुर' हिट हुई. इसके लिए वरुण धवन को क्रिटिक्स की सराहना भी मिली. मगर ये फिल्म वरुण नहीं, बल्कि इरफान खान के लिए लिखी गई थी. फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने पिंकविला को एक हालिया इंटरव्यू में बताया, "'बदलापुर' की कहानी लिखते समय, मैं इरफान जैसे सीरियस एक्टर के बारे में सोच रहा था". हालांकि फिर फिल्म के प्रोड्यूसर, दिनेश विजन ने श्रीराम को बोला कि उन्हें इस किरदार में किसी जवान एक्टर को कास्ट करना चाहिए. इसके बाद ये स्क्रिप्ट वरुण तक पहुंची, उन्हें ये कहानी पसंद आई और उन्होंने इस किरदार के लिए हां कह डाला.

# Jr NTR-प्रशांत नील की फिल्म की रिलीज़ डेट आई

Jr NTR और प्रशांत नील की अगली फिल्म की रिलीज़ डेट आ गई है. इसे फिलहाल #NTRNeel बुलाया जा रहा है. मैत्री मूवी मेकर्स  ने NTR के जन्मदिन पर, यानी आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए अनाउंस किया कि ये फिल्म 25 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# मार्वल की फिल्म में काम करेंगे शाहरुख खान?

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि शाहरुख खान अपना हॉलीवुड डेब्यू कर सकते हैं. मार्वल लीक्स नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने शाहरुख खान की तस्वीर पोस्ट की. जिसके बाद से लोग ये अनुमान लगाने लगे कि शाहरुख, MCU यानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. हालांकि मार्वल या शाहरुख की तरह से अभी ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. फिलहाल, एक बात तो तय है. वो ये कि शाहरुख 'एवेंजर्स- डूम्सडे' का हिस्सा नहीं होंगे. क्योंकि ये फिल्म ऑलरेडी प्रोडक्शन में है. इस फिल्म से रॉबर्ट डाउनी जूनियर MCU में वापसी कर रहे हैं. वो फिल्म के विलन डॉक्टर डूम के रोल में नज़र आने वाले हैं. अब देखना ये होगा कि क्या वाकई शाहरुख MCU से जुड़ते हैं या ये खबरें महज़ अफवाह साबित होती हैं.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: रणबीर कपूर-नितेश तिवारी की 'रामायण' के बाद यश, प्रभास को पछाड़ सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार बन पाएंगे?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement