The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • rohit shetty make changes into the climax of ajay devgns singham again

रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' के क्लाइमैक्स में धमाका होगा

Rohit Shetty ने विले पारले में कुछ सीन्स शूट किए हैं. अगले कुछ दिनों में Ajay Devgn भी इस शूट को जॉइन करेंगे.

Advertisement
rohit shetty singham again ajay devgn
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' मल्टीस्टारर फिल्म है.
pic
मेघना
9 सितंबर 2024 (Updated: 9 सितंबर 2024, 03:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rohit Shetty अपनी फिल्म Singham Again पर जोर-शोर से काम कर रहे हैं. Ajay Devgn की इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज़ किया जाना है. जिससे पहले इसे बनाकर पूरी तरह से तैयार कर लेना है. खबर है कि रोहित फिल्म के क्लाइमैक्स पर सबसे ज़्यादा फोकस कर रहे हैं. किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. तभी तो कई सारे शूट्स अभी भी जारी हैं. रोहित ने कई तरह के नए आइडियाज़ को इसमें जोड़ा है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने फिल्म के क्लाइमैक्स को रोचक बनाना चाहते हैं. उन्होंने विले पारले के गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में कुछ सीन्स शूट किए हैं. ये सीन फिल्म का क्लाइमैक्स नहीं है. इससे पहले का सीक्वेंस है. मिड डे ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया,

''रोहित दूसरी कास्ट के साथ शूटिंग कर रहे हैं. इसमें एक ग्रैंड प्ले जैसा सीन है. जिसमें सारे एक्टर्स-कैरेक्टर्स को किसी राक्षस जैसी ड्रेस पहनाई गई है. ये एक फोल्क बेस्ड ट्वीस्ट है.''

सोर्स ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन करीब 500 लोगों के साथ सेट पर इस सीन को फिल्माया गया. सोर्स ने मिड डे को बताया,

''टीम ने एक बहुत बड़ा सेट बनाया हुआ है. जहां रोहित शेट्टी  बाकी चीज़ों को शूट कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में अजय देवगन भी इस शूट को जॉइन करेंगे. इस सीन में भारी भीड़ की ज़रूरत है. इसलिए प्रोडक्शन के लोग भी इस सीन का हिस्सा होंगे. इसे 11 सितंबर तक शूट किया जाएगा.''

हालांकि रोहित शेट्टी या मेकर्स की तरफ से इस खबर को लेकर या ‘सिंघम अगेन’ के क्लाइमैक्स में किए गए किसी बदलाव को लेकर आधिकारित तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही किसी तरह की अनाउंसमेंट की गई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की कोई पुष्टि नहीं करता.

पिछले दिनों खबर आई थी कि ‘सिंघम अगेन’ का क्लाइमैक्स हिंदी सिनेमा इतिहास का सबसे महंगा क्लाइमैक्स होगा. कुल बजट का 10 प्रतिशत हिस्सा इसके क्लाइमैक्स पर ही खर्च किया जाएगा. ख़ैर, फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसके पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम भी चालू हो चुका है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें अजय देवगन के साथ सलमान खान का 'दबंग' वाला चुलबुल पांडे कैरेक्टर दिख रहा था. लोगों ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया कि पिक्चर में सलमान का कैमियो हो सकता है.

'सिंघम अगेन' दिवाली पर रिलीज़ की जाएगी. इसका क्लैश Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiya 3 से होना तय है. 'सिंघम अगेन' अपनी फ्रैंचाइज़ की सबसे बड़ी फिल्म है. इसे 250 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है.  

वीडियो: दिवाली पर 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का क्लैश, किसको होगा ज्यादा फायदा?

Advertisement