The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rohit Shetty cop universe, Singham Again, stars Ajay Devgn, Akshay Kumar, Ranveer Singh, Deepika Padukone and Tiger Shroff as the cops

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से विकी कौशल बाहर हुए, तो टाइगर श्रॉफ की निकल पड़ी

जिस तरह 'सिंबा' के क्लाइमैक्स में अक्षय कुमार का इंट्रोडक्शन शॉट है, जिसमें उन्हें बतौर 'सूर्यवंशी' इंट्रोड्यूस किया गया है, उसी तरह ये टाइगर भी 'सिंघम अगेन' में दिखाई देंगे.

Advertisement
Singham aging
इनके डांस की जनता दीवानी है.
pic
मेघना
26 जुलाई 2023 (Updated: 26 जुलाई 2023, 01:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बॉलीवुड में आजकल यूनिवर्स का चलन है. स्पाई यूनिवर्स, हॉरर यूनिवर्स, हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स और रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स. जिसके अंदर 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्में हैं. अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के बाद एक और एक्टर इस यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहा है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर श्रॉफ, रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से जुड़ने वाले हैं. जिस तरह रणबीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' के क्लाइमैक्स में अक्षय कुमार का इंट्रोडक्शन शॉट है, जिसमें उन्हें बतौर 'सूर्यवंशी' इंट्रोड्यूस किया गया है. वैसे ही अजय देवगन की 'सिंघम' अगेन में टाइगर श्रॉफ का इंट्रोडक्शन करवाया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' में टाइगर श्रॉफ का कैमियो होगा. जिसमें उन्हें पुलिसवाले के रोल में दिखाया जाएगा. रोहित शेट्टी, टाइगर श्रॉफ को एक नए किरदार के रूप में दिखाना चाहते हैं जैसे सिंबा या सूर्यवंशी थे. इन दोनों की ही तरह टाइगर अपने किरदार को एस्टैब्लिश करेंगे. ताकि अगली फिल्म के लिए इसे इस्तेमाल किया जाएगा.

खबर ये भी है कि टाइगर श्रॉफ को एक और कॉप फ्रेंचाइज़ फिल्म का ऑफर आया था लेकिन उन्होंने रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से जुड़ने का फैसला किया है. इसकी शूटिंग को लेकर भी अपडेट आया है. रिपोर्ट्स हैं कि 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान वो अजय देवगन के साथ जॉइन करेंगे. इसकी शूटिंग सितंबर एंड या अक्टूबर की शुरुआत में होगी. टाइगर श्रॉफ छह से सात दिनों तक इस शूटिंड शेड्यूल से जुडेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' में उनका कुछ पोर्शन होगा, जो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाएगा. उनके साथ 12 दिनों तक शूटिंग की जाएगी. खबर तो ये भी है कि सिंघम अगेन में टाइगर के साथ दीपिका पादुकोण का भी कैमियो होगा. उनके साथ रोहित शेट्टी अगली फीमेल लीड कॉप फिल्में बनाएंगे. जिसे 'सिंघम अगेन' में ही एस्टैब्लिश करेंगे.

रिपोर्ट आई थी कि 'सिंघम अगेन' विकी कौशल को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया. ऐसा उन्होंने अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ की वजह से किया है. विकी ‘सिंघम अगेन’ को लेकर एक्साइटेड थे. मगर डेट्स के चलते बात नहीं बन पाई और टाइगर श्रॉफ की निकल पड़ी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अक्षय कुमार की 'OMG 2' का सनी देओल की 'गदर 2' से क्लैश होने पर बोले पंकज त्रिपाठी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement