The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rishab Shetty Starrer Kantara: Chapter 1 Becomes the Highest-Grossing Film in the World

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' बनी दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म

इसके साथ ही 'कांतारा चैप्टर 1' ने टेलर स्विफ्ट की 'द ऑफिशियल रिलीज़ पार्टी ऑफ अ शोगर्ल' और लियोनार्डो डी केप्रियो की 'वन बैटल आफ्टर अनअदर' को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
rishab shetty, kantara chapgter 1,
इस मूवी को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है.
pic
शुभांजल
9 अक्तूबर 2025 (Updated: 9 अक्तूबर 2025, 07:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kantara: Chapter 1 इस हफ़्ते सिर्फ़ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही इसने Taylor Swift की The Official Release Party of a Showgirl और Leonardo DiCaprio स्टारर One Battle After Another को पीछे छोड़ दिया है.

ऋषभ शेट्टी स्टारर ये फिल्म 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, अपने पहले हफ्ते में इसने वर्ल्डवाइड 446 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसा करने के साथ ये इस हफ़्ते ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 फिल्म बन चुकी है. अकेले भारत में ही इसने 378.25 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है.

03 अक्टूबर को आई टेलर स्विफ्ट की 'द ऑफिशियल रिलीज़ पार्टी ऑफ अ शोगर्ल' ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 440 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये फिल्म टेलर स्विफ्ट के नए एल्बम के साथ सिर्फ वीकेंड के लिए ही रिलीज़ की गई थी. इसलिए सोमवार के बाद इसे सिनेमाघरों से हटा लिया गया. इस वजह से आगे इसने कोई कमाई नहीं की.

'कांतारा: चैप्टर 1' ने पॉल थॉमस एंडरसन और लियोनार्डो डी केप्रियो की 'वन बैटल आफ्टर अनअदर' को भी पीछे छोड़ दिया है. 26 सितंबर को रिलीज़ हुई इस मूवी ने अपने दूसरे हफ़्ते में लगभग 350 करोड़ रुपये कमाए. यही नहीं, 'अवतार: वे ऑफ वॉटर' ने भी री-रिलीज़ के दौरान 88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में 'कांतारा: चैप्टर 1' इन सबको पछाड़ इस हफ्ते दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

भारत में इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. वहीं वीकेंड तक इसने 223.75 करोड़ रुपये छाप दिए. खबर लिखे जाने तक इसने वर्ल्डवाइड 446 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इस मूवी को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. होम्बाले फिल्म्स के बैनर तले बने इस प्रोजेक्ट में ऋषभ के अलावा रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी और राकेश पुजारी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म को जनता से काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जो इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी रिफ्लेक्ट हो रहा है.

वीडियो: ओंटारियो हमलों के बाद ‘कांतारा-चैप्टर 1’ और ‘ओजी’ सहित कई भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रद्द

Advertisement

Advertisement

()