The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rishab Shetty Reacts to Ranveer Singh Kantara-Style Mimicry: It Makes Me Uncomfortable

'कांतारा' विवाद पर रणवीर को फंसा, ऋषभ शेट्टी ने अपना पल्ला झाड़ लिया

ऋषभ पहले भी कई मौकों पर लोगों को दैव की नकल करने से मना करते रहे हैं. उन्होंने रणवीर को भी ऐसा करने से रोका था.

Advertisement
ranveer singh, rishab shetty, kantara chapter 1,
'कांतारा: चैप्टर 1' साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म है.
pic
शुभांजल
16 दिसंबर 2025 (Published: 06:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Dhurandhar की रिलीज़ से ठीक पहले Ranveer Singh एक बड़े विवाद में फंस गए थे. उन्होंने Rishab Shetty के Kantara: Chapter 1 में दिखाए जाने वाले दैव की नकल की थी. साथ ही उन्होंने देवी चामुंडी को भी ‘भूतनी’ बता दिया था. ऋषभ ने इस मामले पर अब पहली बार रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि वो इस तरह की सिचुएशन में बड़े असहज हो जाते हैं.

चेन्नई में बिहाइंडवुड्स के एक इवेंट में ऋषभ ने इस मसले पर पहली बात की. यहां उन्होंने रणवीर सिंह का नाम लिए बिना उन्होंने दैव की नकल न करने की सलाह दी. उन्होंने कहा,

"ये बात मुझे अन्कम्फर्टेबल करती है. कांतारा का ज्यादातर हिस्सा सिनेमा और परफॉर्मेंस है. लेकिन दैव से जुड़ा पहलू बहुत संवेदनशील और पवित्र है. मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से यही अपील करता हूं कि इसे स्टेज पर परफॉर्म न करें और न ही इसका मज़ाक बनाएं. ये हमारे भावनाओं से जुड़ी हुई बात है."

ऋषभ पहले भी कई मौकों पर लोगों को दैव की नकल करने से मना करते रहे हैं. फिल्म में इन सीक्वेंस की शूटिंग करते वक्त उन्होंने बड़े-बूढ़ों से सलाह ली थी. जहां तक रणवीर की बात है, उन्होंने ये मिमिक्री 56th इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के मंच पर की थी. हालांकि उनका मक़सद देवताओं का मज़ाक उड़ाना नहीं, बल्कि उस सीक्वेंस में ऋषभ के परफॉरमेंस की तारीफ करना था. मगर चीज़ों ने गलत मोड़ ले लिया.

हुआ ये कि IFFI के उस इवेंट में ऋषभ शेट्टी बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. रणवीर ने मंच से 'कांतारा: चैप्टर 1' में उनके काम की खूब तारीफ़ की. मगर इस तारीफ़ के दौरान उन्होंने एक सीन की बात करते हुए देवी चामुंडी को ‘फीमेल घोस्ट’, यानी महिला भूत बता दिया. साथ ही जीभ निकालकर और आंखें चढ़ाकर दैव वाले सीन्स की नकल भी कर दी. ऋषभ उन्हें ऐसा करने से पहले ही मना कर चुके थे. मगर रणवीर ने एक न सुनी और ओवरएक्साइटमेंट में ये गलती कर बैठे.

इंटरनेट पर रणवीर की इस हरकत को काफ़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. लोगों ने उनकी 'धुरंधर' को बॉयकॉट करने की धमकी तक दे डाली थी. मगर फिर रणवीर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए सबसे माफ़ी मांगी. उन्होंने बताया कि वो केवल ऋषभ के काम की तारीफ़ करना चाहते थे. ऐसे में जाने-अनजाने में उनसे जो भूल हुई हो, उसके लिए वो माफ़ी मांगते हैं. एक वक्त तक लग रहा था कि 'धुरंधर' पर इस विवाद का बुरा असर पड़ेगा. मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और फिल्म 600 करोड़ रुपये रुपये का आंकड़ा छूने वाली है.

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने इन फिल्मों की कमाई को छोड़ा पीछे

Advertisement

Advertisement

()