'कांतारा चैप्टर 1' ने हड़कंप मचा दिया, 3 दिन में 200 करोड़ पार
'कांतारा चैप्टर 1' साल 2025 की सबसे कमाऊ कन्नड़ा फिल्म बन गई है.

Rishab Shetty की Kantara Chapter 1 बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. 02 अक्टूबर को रिलीज़ हुई फिल्म को 61.85 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन छुट्टी ना होने की वजह से फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिरा, मगर उसके बावजूद फिल्म ने 45 करोड़ रुपये जोड़ लिए. फिर आया शनिवार और फिल्म की कमाई ने 20% का जम्प लिया. 04 अक्टूबर को ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने करीब 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सिर्फ तीन दिनों में ही फिल्म की कमाई 160 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है. और ये सिर्फ इंडिया में हुए नेट कलेक्शन का आंकड़ा है. बताया जा रहा है कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म 215 करोड़ रुपये छाप चुकी है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ को कन्नड़ा के अलावा हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज़ किया गया था. पहले दो दिन सबसे ज़्यादा कमाई कन्नड़ा वर्ज़न ने ही की थी. लेकिन तीसरे दिन ये सीन बदल गया. बीते शनिवार को किस वर्ज़न ने कितनी कमाई की, वो आप नीचे देख सकते हैं:
कन्नड़ा: 14.5 करोड़ रुपये
हिन्दी: 19 करोड़ रुपये
तेलुगु: 11.75 करोड़ रुपये
तमिल: 5.75 करोड़ रुपये
मलयालम: 4.25 करोड़ रुपये
साल 2022 में आई ‘कांतारा’ को भी हिन्दी मार्केट से बहुत फायदा मिला था. शुरू में उस फिल्म को कन्नड़ा में ही रिलीज़ किया गया. लेकिन जब मेकर्स ने देखा कि वर्ड ऑफ माउथ के चलते फिल्म ज़ोर पकड़ रही है तो उन्होंने तुरंत ही इसे हिन्दी में डब किया. फिल्म रिलीज़ हुई और बम्पर कमाई की. ‘कांतारा’ की सफलता के बाद मेकर्स को भरोसा था कि नई फिल्म भी तगड़ी कमाई करेगी. ये फिल्म एक ब्रांड बन चुकी थी. यही वजह है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बढ़-चढ़कर प्रमोशन नहीं किया गया. इसकी एक वजह ये भी है कि ऐन वक्त तक फिल्म का शूट भी चल रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने सितंबर में फिल्म को पूरा किया और अक्टूबर में इसे रिलीज़ कर दिया गया.
बाकी ‘कांतारा चैप्टर 1’ को इतनी बड़ी हिट बनाने में सबसे बड़ा हाथ वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का है. फिल्म देखकर निकल रही ऑडियंस तारीफ कर रही है कि इसी तरह से एक बड़ी फिल्म का सीक्वल बनाया जाना चाहिए. हमारी सिनेमा टीम के एडिटर गजेन्द्र सिंह भाटी ने अपने रिव्यू में लिखा था, “ ये एक ऐसी फ़िल्म है, जो मानो आप पर काला जादू कर देती है. आपको आपकी सीट से बांध देती है. आप चाहकर भी हिल नहीं सकते. एक तरह से ‘कांतारा चैप्टर 1’ सिनेमा की परिभाषा बन जाती है. यानी - वो जो आपको ओवरवेल्म कर दे, आपकी इंद्रियों पर कब्ज़ा कर ले, आपको दूसरी दुनिया में ट्रांसपोर्ट कर दे. यह सब, यह फिल्म करती है. निश्चित रूप से, मेरे लिए यह साल की बेस्ट फिल्म है”.
‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया है. ये साल 2022 में आई फिल्म का प्रीक्वल थी. फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि मेकर्स इस यूनिवर्स के दायरे बढ़ाने वाले हैं. हालांकि अभी इस सीरीज़ की कोई अगली फिल्म अनाउंस नहीं हुई है.
वीडियो: Kantara Chapter 1 की बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई, सिर्फ दो दिनों में कमाए 100 करोड़