The Lallantop
Advertisement

बॉलीवुड वाले घमंडी थे, अब उन्हें साउथ के लोगों की ज़रूरत है - रेजिना कैसांड्रा

कोरोना पैंडेमिक के बाद कै बड़ी हिंदी फिल्मों के लिए साउथ के डायरेक्टर्स और एक्टर्स को अप्रोच किया गया. Shah Rukh Khan के करियर की सबसे बड़ी फिल्म Jawan को तमिल सिनेमा के डायरेक्टर Atlee ने बनाया था.

Advertisement
regina cassandra, south indian actors
रेजिना ने 'फर्ज़ी' और 'रॉकेट बॉयज़' जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है.
pic
यमन
31 जनवरी 2025 (Published: 07:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajith और Regina Cassandra की फिल्म Vidaamayurachi 06 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म से पहले रेजिना मीडिया से बातचीत कर रही हैं. ऐसे ही एक हालिया इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि बीते कुछ समय से साउथ के कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. हिंदी सिनेमा में उनके रीसेप्शन को लेकर उनका क्या सोचना है. रेजिना ने न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में इस पर कहा,  

अब उनके पास कोई चॉइस नहीं है. पहले जब उन्हें पता चलता कि आप साउथ से हो तो घमंडी होकर पेश आते. मैं नहीं जानती कि इसके पीछे की वजह भाषा थी या नहीं. लेकिन मेरे लिए ऐसा कभी नहीं था. मैं एक साउथ इंडियन की तरह नहीं दिखती. मुझे नहीं पता कि इस वजह से मुझे फायदा हुआ या नहीं. लेकिन अब मुझे लगता है कि कोरोना पैंडेमिक के बाद ऐसा हो गया है कि उन्हें साउथ के लोगों की ज़रूरत है. उन्हें बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए साउथ के एक्टर्स की ज़रूरत है.    

बता दें कि तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा रेजिना ने हिंदी सिनेमा के कई प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. साल 2019 में आई ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. यहां उनके साथ सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे एक्टर्स भी थे. उसके बाद उन्होंने राज एंड डीके की सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ में भी काम किया. उन्होंने सीरीज़ में विजय सेतुपति के किरदार की पत्नी का रोल किया था. रेजिना ने उसके बाद ‘रॉकेट बॉयज़’ और ‘शूरवीर’ जैसी बड़ी सीरीज़ में भी अहम रोल्स किए थे. 

बाकी रेजिना ने जो बात कही, वो ट्रेंड बीते कुछ सालों से हिंदी सिनेमा में देखने को मिला है. शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया था. सलमान की कमबैक फिल्म ‘सिकंदर’ को ए.आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. वरुण की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को कलीस ने बनाया था. लेकिन ये अनोखी बात नहीं है कि साउथ के डायरेक्टर्स हिंदी फिल्में बना रहे हैं. सत्तर और अस्सी के दशक में भी कई पॉपुलर हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर साउथ इंडियन सिनेमा से ही थे.             
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: एटली 6 के लिए सलमान खान के साथ रजनीकांत का नाम तय माना जा रहा है, जल्द होगा अनाउंसमेंट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement