The Lallantop
Advertisement

हनी सिंह और बादशाह के झगड़े की असली कहानी गिप्पी ग्रेवाल ने बता डाली

Yo Yo Honey Singh ने कुछ दिन पहले कहा था कि Badshah कभी भी उनके ग्रुप Mafia Mundeer का हिस्सा नहीं थे.

Advertisement
honey singh badshah gippy grewal
गिप्पी ने बताया कि गलतफहमी के चलते दोनों ने बातचीत बंद कर दी.
pic
यमन
5 सितंबर 2024 (Published: 20:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yo Yo Honey Singh और Badshah के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. बादशाह के स्टेज शोज़ से वीडियो वायरल होते जहां वो हनी सिंह पर कमेंट करते. हालांकि कुछ महीनों पहले बादशाह ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि वो हनी सिंह के खिलाफ अपना ग्रज खत्म कर रहे हैं. हाल ही में द लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी ने Gippy Grewal से इस बारे में बात की, कि दोनों में झगड़ा क्यों है. गिप्पी ने बताया,    

वो कहते हैं ना कि सबसे गहरा दोस्त ही कई बार सबसे बड़ा दुश्मन होता है. जब आप आपस में बोलते नहीं हो ना, तब बहुत बंदे ऐसे होते हैं बीच में बातें बताने वाले कि यार ऐसा हुआ था, यार वैसा हुआ था. ये मुझे लगता है. मुझे लगता है कि अगर ये दोनों खुद साथ बैठेंगे, तो इनकी एक सेकंड की भी बात नहीं है. होता क्या है ना कि किसी को कुछ बोल दिया जाता है, किसी को कुछ और. जब कोई बंदा ये सुनता है तो अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर देता है. मेरा मानना है कि दोनों के अंदर कुछ भी नहीं है. अंदर क्या है, ‘उसने मेरा क्रेडिट ले लिया, उसने मुझे गाने में ये बोल दिया’. मैं आज भी बोलता हूं कि ये नहीं होना चाहिए. ये बच्चों जैसी बातें हैं. दोनों अच्छा काम कर रहे हैं.   

बता दें कि ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ के पिछले एपिसोड में हनी सिंह बतौर गेस्ट आए थे. वहां उन्होंने कहा कि बादशाह कभी भी ‘माफिया मुंडीर’ का हिस्सा नहीं थे. हनी ने कहा, 

बादशाह साहब एक बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं, और उनके पिताजी ने मुझे पैसे दिए थे कि मैं बादशाह के इंग्लिश एलबम के लिए म्यूज़िक बनाऊं. वो ऐसा टैलेंट नहीं जिन्हें सड़क से उठाया गया हो. वो बड़े परिवार से आते हैं. बहुत बड़े अफसर के बेटे हैं वो. 

बादशाह पहले मुझे मोहाली में दो-तीन बार मिला. उसकी फैमिली यहीं रहती थी. उसने एक इंटरव्यू में बताया भी है कि हनी सिंह से मेरे पापा मिले थे. जिसके पास पहले से पैसे हों, उसे माफिया मुंडीर जैसे छोटे प्लेटफॉर्म की ज़रूरत क्या है. वो माफिया मुंडीर का मेम्बर ही क्यों होगा. वो ऐसे कलाकार नहीं थे जिन्हें सड़क से उठाया गया हो. 

हनी सिंह से आगे पूछा गया कि क्या दोनों के बीच कोई नाराज़गी है. उनका कहना था,

नाराज़गी अपनों से होती है. परायों से थोड़ी ना होती है. क्लाइंट से थोड़ी ना होती है. वो मेरे लिए बस एक क्लाइंट थे.  

गिप्पी का कहना यही था कि दोनों के बीच कोई बड़ा झगड़ा नहीं, बस चापलूस लोगों की वजह से गलतफहमी पैदा हो गई.  

 

वीडियो: नेटफ्लिक्स हनी सिंह और इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर वेब सीरीज़ रिलीज कर रहा है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement