रवि तेजा की 'मास जात्रा' की रिलीज़ डेट लॉक हो गई
फिल्म में रवि तेजा के साथ श्रीलीला लीड रोल में हैं.

Nitesh Tiwari की Ramayana का एक्शन तैयार करेंगे हॉलीवुड कोरियोग्राफर, Paresh को तीन गुनी फीस देने को तैयार थे Akshay, 'उस्ताद भगत सिंह' का शूट शुरू करेंगी Sreeleela. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'रामायण' का एक्शन तैयार करेंगे हॉलीवुड कोरियोग्राफरनितेश तिवारी की 'रामायण' में यश रावण का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसी बीच फिल्म के सेट से कुछ फोटोज़ वायरल हो रही है. इसमें यश, हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर गाय नॉरिस के साथ दिखाई दे रहे हैं. वैरायटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स 'रामायण' को लार्जर दैन लाइफ टच देना चाहते हैं. फिल्म का एक्शन वर्ल्ड क्लास हो, इसी को ध्यान में उन्होंने नॉरिस को भी 'रामायण' से जोड़ा गया है. नॉरिस फिलहाल भारत में ही हैं और यश के साथ मिलकर फिल्म के एक्शन सीन्स पर काम शुरू कर चुके हैं.
# परेश को तीन गुनी फीस देने को तैयार थे अक्षय!'हेरा फेरी 3' से जुड़ी कुछ ना कुछ खबरें रोज़ आती रहती हैं. अब खबर है कि अक्षय, परेश रावल को उनकी फीस से लगभग तीन गुनी रक़म देने के तैयार थे. मगर फिर भी परेश ये फिल्म करने के लिए राज़ी नहीं हुए. न्यूज़ 18 ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया, ''अक्षय कुमार, परेश रावल को फिल्म के लिए तीन गुनी ज़्यादा फीस देने को तैयार हो गए थे. मगर फिर भी परेश ने इस प्रोजेक्ट से खुद को दूर कर लिया.''
# 'जन नायगन' के राइट्स रिकॉर्ड कीमत पर बिकेथलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' की इतनी डिमांड हैं कि फिल्म के राइट्स रिकॉर्ड तोड़ दाम पर बिक रहे हैं. डेक्कन हराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 'जन नायगन' के सैटेलाइट राइट्स 55 करोड़ रुपये में बिके हैं. जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे बड़ी डील है. फिल्म के ओटीटी राइट्स भी अमेज़ॉन ने 121 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.
# 'उस्ताद भगत सिंह' का शूट शुरू करेंगी श्रीलीलापिंकविला ने सोर्स के हवाले से अपनी एक खबर में बताया है कि श्रीलीला 10 जून से पवन कल्याण की फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का शूट शुरू करने वाली हैं. ये एक महीने लंबा शेड्यूल होगा. फिल्म को थलपति विजय की तेलुगु फिल्म 'थेरी' का अडैप्टेशन बताया जा रहा है. इसे 2026 में रिलीज़ करने का प्लान है.
# रवि तेजा की 'मास जात्रा' की रिलीज़ डेट आईरवि तेजा की फिल्म 'मास जात्रा' की रिलीज़ डेट आ गई है. फिल्म 27 अगस्त को थिएटर्स में आएगी. फिल्म में रवि तेजा के साथ श्रीलीला लीड रोल में हैं. इसे भानु भोगावारापू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को नाग वामसी ने प्रोड्यूस किया है.
# अभिषेक बैनर्जी की फिल्म 'स्टोलन' का ट्रेलर आयाप्राइम वीडियो ने अभिषेक बैनर्जी की फिल्म 'स्टोलन' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. इस फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि रेलवे स्टेशन से एक बच्चा गुम हो जाता है. उसे चुराने का इल्ज़ाम अभिषेक के किरदार पर लगता है और वो गुस्साई भीड़ का शिकार बनता है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को करण तेजपाल ने डायरेक्ट किया है. 'स्टोलन' 4 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
वीडियो: रवि तेजा RT75 की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वायरल तस्वीर देख दिल दहल जाएगा!