रवि किशन बोले, "जब अपने गाने सुनता हूं, तो शर्मिंदगी होती है "
रवि किशन ने अपने गाने 'लहंगा उठाई देब' का भी ज़िक्र किया. अपने कुछ पुराने गानों के लिए माफ़ी मांगते हुए कहा कि उस समय उनके पास इतना समय नहीं होता था कि वो सेट पर जाने से पहले गाने सुन सकें.

2023 में Shahrukh Khan ने Pathaan से वापसी की. बाहें फैलाकर लोगों ने फिल्म का स्वागत किया. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने फिल्म में अपने हिसाब से कमियां ढूंढ लीं. मानस में तुलसी बाबा कह ही गए हैं, "जाकि रही भावना जैसी". शाहरुख़ की फिल्मों पर भी लोगों की ऐसी ही अलग-अलग भावनाएं बाहर आईं. फिल्म के गाने Besharam Rang को लेकर काफी विवाद हुआ. फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हुआ. बवाल इतना बढ़ गया कि मेकर्स को फिल्म और इस गाने से कई शॉर्ट्स काटने पड़े. अब गानों में अश्लीलता और डबल मीनिंग लिरिक्स के मसले पर एक्टर Ravi Kishan ने बात की है. रवि का कहना है कि उन्हें अपने करियर में कई ऐसे में गानों में काम किया, जिनको लेकर आज उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है.
जिस्ट को दिए इंटरव्यू में रवि किशन से पूछा गया कि 'पठान' के गाने ‘बेशरम रंग’ पर उनकी क्या राय है, जिसके जवाब में रवि ने कहा,
“सिनेमा को सिनेमा की तरह फंक्शन करना चाहिए. फिल्मों के गाने अश्लील नहीं होने चाहिए”
फिर उनसे काउंटर सवाल किया गया कि मनोज तिवारी, निरहुआ और खुद उन्होंने कई ऐसे गाने किये हैं, जो उस कैटेगरी में आ सकते हैं. या जिन पर लोगों को आपत्ति हो सकती है. इस पर रवि किशन ने कहा,
“उस वक्त इस बात का एहसास नहीं रहता लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है. आपको सही और गलत समझ में आता है.”

रवि किशन का एक गाना है ‘लहंगा उठा देब रिमोट से’. इसका ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा,
“वो गाना प्रड्यूसर ने बना दिया था. मैंने वो गाना गाया नहीं था. कई बार ऐसा होता है कि जब आप सेट पर पहुंचते हैं, तब गाना बजता है. जब तक आपको उसके लिरिक्स या मतलब समझ में आता है, तब तक देर हो चुकी होती है. क्योंकि आप से पर पहुंच चुके होते हैं.”
वो अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं,
“मेरे पास इतना समय नहीं रहता था कि मैं गाना सुन पाऊं. कितनी बार तो मैं स्क्रिप्ट भी नहीं पढ़ पाता था. क्योंकि मैं तीन-तीन शिफ्ट करता था. उसके लिए मैंने आप की अदालत में भी कहा था कि मैं क्षमाप्रार्थी हूं.”
आज भी जब रवि किशन किसी सार्वजनिक मंच पर पहुंचते हैं, तो वही गाने बजा दिए जाते हैं. जब ये सवाल उनसे किया गया तो रवि किशन का कहना था,
“हर किसी को टीआरपी चाहिए. हर कोई हेडलाइन में रहना चाहता है. कोई सोचता है कि किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी हो जाए, तो उनका शो हिट हो जाए. और कोई सोचता है कि किसी ना किसी माध्यम से मैं ट्रोल होता रहूं. यही वजह है कि सब अपने-अपने दांव खेलते रहते हैं.”
बीते दिनों रवि किशन अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नज़र आए थे. इस फिल्म में उनका रोल कोयला खदान में काम करने वाले मजदूर का था. जो कई फुट नीचे जमीन में फंस जाते हैं. इसके अलावा रवि किशन UP के गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं. हाल ही में उनका आया गाना 'अयोध्या के श्री राम' काफी चर्चा में रहा.

.webp?width=60)

