The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ravi Gupta takes dig at Salman Khan Arijit Singh feud on Bigg Boss 19

"मेरी शक्ल अरिजीत से मिलती है", कॉमेडियन रवि गुप्ता ने सलमान की मौज ले ली!

सलमान खान और अरिजीत सिंह का झगड़ा नौ साल तक चला था.

Advertisement
salman khan, arijit singh, ravi gupta
सलमान ने अपनी कई फिल्मों से अरिजीत के गाने भी हटवा दिए थे.
pic
यमन
12 अक्तूबर 2025 (Published: 05:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan बीते कई सालों से Bigg Boss होस्ट कर रहे हैं. अभी इस शो का 19वां सीज़न चल रहा है. वीकेंड के दोनों दिन स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट किए जाते हैं जहां सलमान, ‘बिग बॉस’ के सदस्यों से मिलने आते हैं. इस एपिसोड का नाम ‘वीकेंड का वार’ होता है. मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया. दिखाया गया कि कॉमेडियन Ravi Gupta इस एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचते हैं. इस प्रोमो की एक क्लिप वायरल हो रही है. लोग इसे शेयर कर के सलमान खान और Arijit Singh का सालों पुराना झगड़ा याद कर रहे हैं.

प्रोमो में दिखाया गया कि सलमान, रवि को इंट्रोड्यूस करते हैं. रवि, सलमान से कहते हैं कि मुझे आपके सामने आने में थोड़ी घबराहट हो रही थी. इस पर सलमान पूछते हैं कि ऐसा क्यों था. रवि जवाब में कहते हैं,

मेरी शक्ल अरिजीत सिंह से मिलती है.

इस बात पर सलमान ज़ोर से हंसते हैं. इस क्लिप को शेयर कर लोग लिखने लगे कि सलमान को पुराना लफड़ा याद आ गया. दरअसल सलमान और अरिजीत सिंह के रिश्ते साल 2014 में बिगड़ गए थे. एक अवॉर्ड शो में अरिजीत को अवॉर्ड दिया गया. अरिजीत इस अवॉर्ड को लेने कैजुअल सी ड्रेस और चप्पल पहनकर स्टेज पर पहुंच गए. उस अवॉर्ड शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे. उन्होंने अरिजीत से पूछा, ''सो गए थे?'' इस बात पर अरिजीत ने रिप्लाई दिया,

आप लोगों ने सुला दिया.

इस पर सलमान ने कहा था कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं कि अरिजीत का गाना ‘तुम ही हो’ बज रहा है और लोग सो जा रहे हैं. इसी घटना के बाद से अरिजीत सिंह और सलमान के बीच चीज़ें ठीक नहीं रहीं. कहा ये भी जाता है कि सलमान ने इसी घटना के बाद से अपनी फिल्मों 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'सुल्तान' से अरिजीत के गाए सभी गानों को हटवा दिया था.

फिर साल 2016 में अरिजीत सिंह ने सलमान खान के नाम एक माफीनामा लिखा था. सलमान से रिक्वेस्ट की थी कि 'सुल्तान' में उनके गाए गाने को वो रीटेन कर लें. उन्होंने ये भी कहा कि सलमान से माफी मांगने की बहुत कोशिश की मगर उन्होंने अरिजीत की माफी कुबूल नहीं की. बताया गया कि सलमान ने अपनी कई फिल्मों से अरिजीत के गाने हटवा दिए. हालांकि समय के साथ दोनों में सुलह हुई. साल 2023 में आई ‘टाइगर 3’ के लिए अरिजीत ने सलमान के लिए गाया. ये गाना था ‘लेके प्रभु का नाम’. कहा जाता है कि इस गाने को पहले बेनी दयाल की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया था. फिर एक वीडियो वायरल हुआ जहां अरिजीत को सलमान के घर से निकलते हुए देखा गया. उसके बाद खबर आई कि अरिजीत ‘टाइगर 3’ के लिए गाने वाले हैं. बता दें कि अरिजीत ने ‘टाइगर 3’ के लिए ‘लेके प्रभु का नाम’ और ‘रुआं’ नाम के दो गाने गाए थे.     

वीडियो: अरिजीत करोड़ों के गाने क्यों ठुकरा देते हैं? अमाल मलिक ने बताई वजह

Advertisement

Advertisement

()