The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद प्लेन हादसे पर रवीना टंडन ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फिर ट्रोल क्यों हो गईं?

लोगों ने उनकी इस पोस्ट को एयर इंडिया का पेड प्रोमोशन बता डाला.

Advertisement
ahmedabad plane crash, raveena tandon,
इस घटना में प्लेन सवार लोगों में से केवल एक ही सुरक्षित बाहर निकल सका.
pic
शुभांजल
16 जून 2025 (Published: 04:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ahmedabad Plane Crash ने पूरी दुनिया को दुखी कर दिया है. हादसा इतना भयानक था कि एक को छोड़कर, किसी को भी बचाया ना जा सका. इस घटना ने कई लोगों के मन में हवाई यात्रा को लेकर डर पैदा कर दिया है. इसी बीच Raveena Tandon ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें वो Air India की प्लेन से यात्रा करती दिख रही हैं. अपनी तस्वीरों के साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा. मगर इसे पढ़ते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. ऐसा क्यों, बताते हैं.

रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट के अंदर से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,

"नई शुरुआत. हर मुश्किल के बाद फिर से उठने और उड़ने के लिए. सब कुछ छोड़कर दोबारा शुरुआत करने का हौसला और पहले से ज़्यादा मजबूत बनने का इरादा. माहौल गमगीन था, लेकिन क्रू के चेहरे पर हल्की मुस्कान भी थी. शांत पैसेंजर्स और क्रू, अनकही सांत्वना और हल्के भरोसे के साथ बॉन्डिंग बना रहे थे. जो परिवार अपनों को खो चुके हैं, उन्हें मेरी संवेदनाएं. ये ऐसा घाव है, जो कभी नहीं भर पाएगा. एयर इंडिया को शुभकामनाएं. निडर बनें और फिर से मजबूती से उठ खड़े हों. जय हिंद."

रवीना का मक़सद आम लोगों और प्लेन क्रू को दोबारा कॉन्फिडेंस देना था. मगर उनका इस पोस्ट में एयर इंडिया को टैग करना, लोगों को खल गया. दरअसल, इस हादसे के बाद से लोगों के बीच एयर इंडिया को लेकर एक नेगेटिव इमेज बन गई है. इंटरनेट पर भी लोग उनकी सर्विस की लगातार आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में रवीना का ये पोस्ट लोगों को भाया नहीं. सौरभ बंसल नाम के यूज़र ने लिखा,

"अचानक से सभी मीडिया वाले, स्टार्स, एक्टर-एक्ट्रेसेज़ एयर इंडिया के साथ अपने ट्रिप्स की फोटो पोस्ट करने लगे हैं. क्या टाटा ने इन सबको अपनी इमेज सुधारने के लिए पैसे दिए हैं? क्या बोइंग 787-8 प्लेन की प्रॉब्लम का कोई सॉल्यूशन मिल गया है? इतने आम लोगों की जान गई, क्या DGCA ने माफी मांगी या एविएशन मिनिस्टर ने रिजाइन किया? तो फिर हम दोबारा एयर इंडिया में ट्रैवल क्यों करें, खासकर इसी प्लेन में? क्या इस मामले में हाल ही में कुछ ऐसा प्रोग्रेस हुआ है, जो हमसे छूट गया?"

raveena
एक यूजर का कमेंट.

शिउली ने लिखा,

"एयर इंडिया के लिए बढ़िया फोटोशूट किया है. मुझे नहीं लगता ये लोग किसी की इमेज सही करने के लिए अपनी जान खतरे में डालेंगे. शायद वो बस वहां जाकर बैठीं, फोटो खिंचवाई और चली गईं. ये बहुत हद तक संभव है. इन सेलेब्रिटीज पर भरोसा करना मुश्किल है."

raveena
एक यूजर का कमेंट.

वीर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,

"उन्हें (रवीना) इसके पैसे मिले हैं, हमें नहीं. उनके पास करोड़ों की हेल्थ इंश्योरेंस है."

raveena
एक यूजर का कमेंट.

12 जून को अहमदाबाद में हुआ ये प्लेन क्रैश दुनिया के सबसे भयानक हादसों में से एक है. अहमदाबाद से लंदन जा रहे इस बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 में 242 लोग सवार थे. उड़ान के कुछ देर बाद ही प्लेन के दोनों इंजन फेल हो गए. इससे ये एयरपोर्ट के पास बने एक मेडिकल हॉस्टल से जा टकराया. टक्कर से इतना भयानक ब्लास्ट हुआ कि अंदर बैठे 242 में से 241 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही जिस हॉस्टल से ये प्लेन टकराया, वहां भी 38 लोगों की जान चली गई.

वीडियो: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के वक्त हॉस्टल के नीचे खड़ी महिला ने कैमरे पर क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement