The Lallantop
Advertisement

रश्मिका मंदन्ना ने 'पुष्पा 2' पर बहुत बड़ा और मज़ेदार अपडेट दे दिया

Rashmika Mandanna ने बताया कि इस बार Pushpa 2 बहुत बड़ी होने वाली है. उसमें बहुत मसाला मिलने वाला है.

Advertisement
Pushpa 2
'पुष्पा' में रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में हैं.
pic
मेघना
3 मार्च 2024 (Published: 03:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun इन दिनों Pushpa 2 पर काम कर रहे हैं. इस फ्रैंचाइज़ की पहली किश्त की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म का स्केल बड़ा कर दिया है. ये साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने वाली है. 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में उतरने वाली इस फिल्म पर Rashmika Mandanna ने बहुत बड़ा अपडेट दे दिया है.

'पुष्पा' में रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में हैं. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया है कि इस बार फिल्म का स्केल काफी बड़ा होने वाला है. इस बार मेकर्स की ज़िम्मेदारियां ज़्यादा बढ़ गई हैं. रश्मिका ने बताया,

''मैं आपसे एक चीज़ का वादा करती हूं कि इस बार 'पुष्पा 2' बहुत बड़ी होने वाली है. उसमें बहुत मसाला मिलने वाला है. आपको पहली वाली 'पुष्पा' में जो पागलपन दिखा था, उससे ज़्यादा 'पुष्पा 2' में दिखेगा. हमें पता है कि इस बार हमारी ज़िम्मेदारियां ज़्यादा बढ़ गई है. क्योंकि लोगों को हमसे बहुत उम्मीदें हैं. हम ये सारी चीज़ें उन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. मैंने अभी तक सिर्फ 'पुष्पा 2' का एक गाना शूट किया है और वो ही कमाल का है.''

रश्मिका ने आगे बताया,

''फिल्म से जुड़े सभी लोग एक बढ़िया फिल्म बना रहे हैं. हम सभी इस प्रोसेस को भी इज्वाय कर रहे हैं. ये एक ऐसी कहानी है जिसका कोई अंत नहीं होगा. ये बहुत मज़ेदार होने वाला है.''

अपने रोल पर भी रश्मिका मंदन्ना ने बात की कहा,

'' 'पुष्पा 2' में मेरे रोल पर बात करें तो अब श्रीवल्ली, पुष्पा की वाइफ हो गई. जिसके बाद उसकी ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है. 'पुष्पा 2' में इस बार बहुत ड्रामा होने वाला है. बहुत सारी बड़ी लड़ाईयां होने वाली हैं. पार्ट 2 में लोगों को खूब मसाला मिलने वाला है.''

बीते दिनों  अल्लू अर्जुन Berlin Film Festival 2024 में इंडिया की ओर से गए थे. वहां उन्होंने 'पुष्पा 2' में अपने किरदार को लेकर बताया,

'पुष्पा 1' में आपने जिस रंग में पुष्पा को देखा, 'पुष्पा 2' में वो बिल्कुल उससे अलग रंग में नज़र आएगा. क्योंकि अब तक आपने उसके चरित्र-चित्रण का निचला स्तर देखा है. अब आप उसके कैरेक्टराइज़ेशन का हाई स्पेक्ट्रम देखेंगे. 'पुष्पा 2' में आप उसे हाई नोट पर देखेंगे, आप उसे चरित्र-चित्रण के संदर्भ में बड़े स्केल पर देखेंगे. 'पुष्पा 1' के मुकाबले उसकी समस्याओं का स्तर भी बढ़ने वाला है. उसके चरित्र को आप बिल्कुल नए आयाम में देखेंगे.''

रश्मिका ने बताया कि 'पुष्पा 2' को जापान में भी रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है. वैसे इस फिल्म को लेकर अलग-अलग थ्योरीज़ बाहर आती रहती हैं. अब देखना होगा कि लोगों को ये पिक्चर कितनी पसंद आती है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement