The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • rapper naezy in bigg boss ott revealed he suffered lot because of gully boy film

जिसके ऊपर 'गली बॉय' बनी, उस रैपर ने बताया फिल्म की वजह से बहुत नुकसान हुआ

Rapper Naezy की ज़िंदगी पर Gully Boy बनी है. Naezy इस बार Bigg Boss OTT 3 में आए है. जिसे Anil Kapoor होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Bigg Boss OTT 3's Naezy
'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार 16 कंटेस्टेंट आए हैं.
pic
मेघना
26 जून 2024 (Updated: 26 जून 2024, 04:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bigg Boss OTT 3 शुरू हो चुका है. सारे कंटेस्टेंट घर के अंदर जा चुके हैं. इन्हीं में से एक हैं Rapper Naezy. इसी रिएलिटी शो में नेज़ी ने दावा किया कि उनकी ज़िंदगी पर बनी Ranveer Singh स्टारर फिल्म Gully Boy से उन्हें फायदे से ज़्यादा नुकसान हुआ है.

'बिग बॉस ओटीटी 3' को इस बार Anil Kapoor होस्ट कर रहे हैं. घर के अंदर टैरो कार्ड रीडर मुनीशा खटवाणी भी गई हैं. जिनसे बात करते हुए नेज़ी ने बताया कि 'गली बॉय' का असर उनकी ज़िंदगी पर सबसे ज़्यादा हुआ है. फिल्म से उन्हें फायदा और नुकसान दोनों ही हुआ है. नेज़ी ने बताया कि जिस तरह 'गली बॉय' में नज़र आता है, उस तरह की उनकी ज़िंदगी नहीं रही. उन्होंने कहा कि कभी उनकी दो गर्लफ्रेंड नहीं रही. उन्होंने कभी ड्राइविंग नहीं की. कभी इतने गरीब नहीं थे.

नेज़ी ने कहा,

''ज़ोया मैम ने मेरा पहला गाना 'आफत' सुना और उसी से मुझे ढूंढा. उन्हें ये गाना और मेरा स्टाइल खूब पसंद आया. फिल्म एक फिक्शन थी जो पूरी इंटायर कम्युनिटी पर बेस्ड थी.''

'गली बॉय' का उनकी ज़िंदगी पर क्या असर पड़ा, इस पर बात करते हुए नेज़ी बोले,

''मैं 'गली बॉय' से फेमस हो गया. मेनस्ट्रीम ऑडियंस मुझे पहचानने लगी. मगर फिल्म का फायदा से ज़्यादा नुकसान हुआ. मेकर्स ने कहा कि ये फिल्म फिक्शन है. मगर ज़्यादातर लोग सोचने लगे कि ये मेरी ही स्टोरी है. लोग मुझे नेगेटिव लाइट में देखने लगे. लोग मेरे करियर को फिल्म वाले किरदार से कम्पेयर करने लगे.''

इसी बातचीत में नेज़ी ने ये भी बताया कि वो जिस तरह 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के अंदर पेश आ रहे हैं वो असल में ऐसे हैं नहीं. वो असल ज़िंदगी में काफी हंसमुख हैं. मगर 'बिग बॉस' के घर में ऐसा दिखा नहीं पा रहे हैं.

'बिग बॉस ओटीटी' में जाने से पहले नेज़ी ने इंडिया टुडे से भी बात की थी. कहा था,

''मेरी ज़िंदगी हमेशा से ही मिस्ट्री से भरी रही है. मैं बहुत इंट्रोवर्ट हूं. सेल्फ ओब्सेस्ड और खुद की कंपनी को पसंद करता हूं. मैं लोगों के साथ पार्टी-वार्टी नहीं करता. मेरे ज़्यादातर दोस्त शादी-शुदा हैं. इस वजह से मुझे बहुत अकेला लग रहा था. फिर जब बिग बॉस ओटीटी का ऑफर आया तो मैंने एक्सेप्ट कर लिया.''

'बिग बॉस ओटीटी 3' में इस बार 16 कंटेस्टेंट आए हैं. इनमें वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी,  शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे,  लवकेश कटारिया उर्फ लव कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान, अरमान मलिक उनकी बीवी पायल मलिक और कृतिका मलिक, नीरज गोयत, रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख और पौलमी दास  शामिल हैं. 

वीडियो: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर क्या बता गए अनिल कपूर?

Advertisement

Advertisement

()