The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh starrer Zombie Film With Director Jai Mehta is Titled Pralay

'प्रलय' लाएंगे रणवीर सिंह, 'डॉन 3' के बाद करेंगे रूह कंपा देने वाली जॉम्बी फिल्म

डायरेक्टर जय मेहता एक जॉम्बी फिल्म बना रहे हैं, रणवीर इसमें बिल्कुल अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे.

Advertisement
Ranveer Singh, Zombie Film
'डॉन 3' के बाद रणवीर सिंह जय मेहता की ज़ॉम्बी फिल्म में काम करेंगे.
pic
अंकिता जोशी
1 अक्तूबर 2025 (Updated: 1 अक्तूबर 2025, 05:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Don 3 के बाद Ranveer Singh Zombie Film करने वाले हैं? Salman Khan और Aamir Khan को पछाड़ कर Shahrukh Khan किस मामले में नंबर वन पोजीशन पर आ गए हैं? Deepika Padukone Atlee और Allu Arjun वाली फिल्म की शूटिंग कब शुरू करेंगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'डॉन 3' के बाद ज़ॉम्बी फिल्म 'प्रलय' करेंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह एक ज़ॉम्बी फिल्म करने वाले हैं, ये बात कुछ महीनों पहले सामने आई थी. अब इसका टाइटल और शूट शेड्यूल भी तय हो गया है. पिंकविला के मुताबिक फिल्म का टाइटल है 'प्रलय'. इसकी शूटिंग मिड 2026 से होगी. यानी 'डॉन 3' की शूटिंग के बाद. 'प्रलय' को जय मेहता डायरेक्ट करेंगे.

# 2026 की पहली तिमाही में आएगा 'वन पीस सीज़न 2'

नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'वन पीस सीज़न 2' के साल के अंत तक रिलीज़ होने की ख़बरें थीं. मगर नेटफ्लिक्स के की लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक ये सीज़न 2026 में ही आएगा. संभवत: साल की पहली तिमाही में. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सीज़न 2 आने के बाद साउथ अफ्रीका में सीज़न 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

# सलमान-आमिर को पछाड़कर देश के नंबर 1 स्टार बने शाहरुख

IMDb  ने पिछले 25 साल की सबसे पॉपुलर फिल्मों और एक्टर्स की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है. टाइटल है 'ट्वेंटी फाइव इयर्स ऑफ इंडियन सिनेमा'. इसमें जनवरी 2000 से अगस्त 2025 तक हर साल की पांच सबसे पॉपुलर फिल्मों को शामिल किया गया है. लिस्ट में कुल 130 फिल्में हैं, और इनमें से 20 शाहरुख खान की हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ साल 2000 से 2004 तक शाहरुख की फिल्में लगातार टॉप पर रहीं. इस तरह शाहरुख बीते 25 सालों में देश के सबसे पॉपुलर स्टार डिक्लेयर किए गए हैं. 11 फिल्मों के साथ दूसरे पायदान पर आमिर खान और ऋतिक रोशन हैं. जबकि सलमान खान इस फेहरिस्त में 5 फिल्मों के साथ सातवें नंबर पर हैं.

# दीपिका इसी महीने शुरू करेंगी AA22 x A6 का शूट

एटली की फिल्म AA22 x A6 का एक शूट शेड्यूल दुबई में पूरा हो चुका है. अब दीपिका भी इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक़ दीपिका अक्टूबर के अंत में शूटिंग शुरू करेंगी, जो दिसंबर के अंत तक चलेगी. नवंबर में फिल्म के लार्ज स्केल एक्शन सीन शूट होंगे. वहीं, दिसंबर में अल्लू-अर्जुन और दीपिका के साथ दुबई में फिल्म के दूसरे सीक्वेंसेज़ फिल्माए जाएंगे. फिल्म में रश्मिका मंदन्ना, मृणाल ठाकुर और जान्हवी कपूर भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगी.

# परेश रावल की 'दी ताज स्टोरी' पर मचा हंगामा

परेश रावल की फिल्म 'दी ताज स्टोरी' रिलीज़ से पहले ही विवादों में आ गई है. सोमवार को परेश रावल ने X पर इसका मोशन पोस्टर रिलीज़ किया. इसमें परेश रावल ताज महल का गुंबद हटाकर, वहां रखी भगवान शिव की मूर्ति निकालते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से ही मेकर्स पर आरोप लग रहे हैं कि इससे धार्मिक सौहार्द खराब हो सकता है. जैसे ही लोगों ने इसकी आलोचना शुरू की, परेश रावल ने पोस्ट डिलीट कर दी. और मेकर्स की तरफ से जारी स्टेटमेंट शेयर कर दिया. तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# कृति-धनुष की 'तेरे इश्क़ में' का टीज़र रिलीज़

धनुष और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'तेरे इश्क़ में' का टीज़र आया है. इसमें धनुष जुनूनी प्रेमी के किरदार में नज़र आ रहे हैं. थीम 'रांझणा' जैसी है, मगर सब्जेक्ट ट्रीटमेंट अलग ढंग से किया गया है. कृति के कैरेक्टर के भी दो बिल्कुल अलग शेड्स नज़र आ रहे हैं. आनंद एल. राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: रणवीर सिंह की शक्तिमान बंद हो गई, वजह 'क्रिएटिव डिफरेंस' है!

Advertisement

Advertisement

()