The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh Starrer Dhurandhar Passes the Monday Test, Sets the Box Office on Fire!

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने मंडे टेस्ट में ज़बरदस्त बमबारी कर डाली!

'धुरंधर' ने 'तेरे इश्क में' और 'एक दीवाने की दीवानियत' की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
dhurandhar, ranveer singh, arjun rampal,
'धुरंधर', रणवीर सिंह के करियर की सबसे तेज 100 करोड़ी मूवी है.
pic
शुभांजल
9 दिसंबर 2025 (Updated: 9 दिसंबर 2025, 01:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar अपनी Dhurandhar के साथ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रहे हैं. Ranveer Singh स्टारर ये फिल्म मंडे टेस्ट में भी डबल डिजिट का कलेक्शन कर चुकी है. इस तरह फिल्म ने केवल 4 दिन में ही दुनियाभर से 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है.

मूवी को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का खूब लाभ मिला है. साथ ही अक्षय खन्ना के वायरल डांस और कई तरह की फैन थ्योरिज़ ने फिल्म को ज़बरदस्त पुश दिया है. इन्हीं कारणों से 'धुरंधर' ने भारत में अपने पहले सोमवार को 23 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ये कितना बड़ा आंकड़ा है, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म को पहले दिन 28 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उस हिसाब से देखें तो पहले और चौथे दिन के बीच केवल 5 करोड़ रुपये का अंतर है.

पहले वीकेंड तक फिल्म ने भारत में 103 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इसकी अबतक की कमाई कुछ ऐसी है,

पहला दिन - 28 करोड़ रुपये 
दूसरा दिन - 32 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 43 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 23 करोड़ रुपये

टोटल - 126 करोड़ रुपये (इंडिया नेट कलेक्शन)

यानी चौथे दिन तक फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस से 126 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये बढ़कर 151 करोड़ रुपये हो जाता है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से भी 34.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह 'धुरंधर' ने वर्ल्डवाइड अब तक 185.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. रणवीर की फिल्म ने 'तेरे इश्क में' (136.9 करोड़), 'दे दे प्यार दे 2' (111.02 करोड़) और 'एक दीवाने की दीवानियत' (110 करोड़) की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. खास बात ये है कि ऐसा करने में इसे केवल 4 दिन का समय लगा है.

‘धुरंधर’ को 230-250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. यदि फिल्म इसी गति से आगे बढ़ी तो उम्मीद है कि ये हफ़्ते भर में अपना पूरी लागत वसूल लेगी. फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में केवल 3 दिन का समय लगा था. अब तक मिले रिस्पॉन्स को देख ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ये ‘पद्मावत’ को पछाड़कर रणवीर सिंह के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है.

वीडियो: आदित्य धर की 'उरी' और 'धुरंधर' के बीच क्या है कनेक्शन?

Advertisement

Advertisement

()