रणवीर सिंह की 'धुरंधर' इन 3 एक्टर्स के बिना फ़ीकी पड़ जाएगी!
गौरव गेरा ने तो जब तक खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर नहीं बताया, किसी को पता भी नहीं चला कि आलम का किरदार उन्होंने किया है.
.webp?width=210)
Aditya Dhar की Dhurandhar को इसकी परफेक्ट कास्टिंग के लिए मिसाल की तरह देखा जाएगा. Ranveer Singh, Akshaye Khanna, R Madhavan, Arjun Rampal और Sanjay Dutt- सबने अपने-अपने हिस्से की खूब सीटियां बटोरी हैं. मगर इस फिल्म को मज़ेदार बनाने में इसकी सपोर्टिंग कास्ट का भी बड़ा योगदान है. जानते हैं फिल्म से जुड़े उन तीन एक्टर्स के बारे में, जिनकी मौजूदगी ने ‘धुरंधर’ को विजुअल ट्रीट बना दिया है.
# गौरव गेरा बतौर मोहम्मद आलम"डार्लिंग डार्लिंग, दिल क्यों तोड़ा? पीलो-पीलो आलम सोडा"- मोहम्मद आलम के किरदार में गौरव ने इसी तुकबंदी के साथ रणवीर का स्वागत किया था. फिल्म में वो इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक जासूस हैं. मगर ल्यारी की एक छोटी-सी दुकान में उन्हें जूस बेचता देख आपको एहसास होगा कि एक स्पाय की ज़िंदगी टिपिकल फिल्मों से कितनी अलग होती है. आलम दशकों से पाकिस्तान में रहकर इन्फॉर्मर का काम करते हैं. वही वो शख्स होते हैं, जो रणवीर को ल्यारी की राजनीति और अन्य इन्फो पहुंचाते हैं.

फिल्म में ये किरदार और इसका मेकअप इतना बेहतरीन है कि आपको एहसास तक नहीं होगा कि इसे गौरव गेरा ने निभाया है. गौरव एक चर्चित एक्टर और कॉमेडियन हैं. अपने करियर में उन्होंने अधिकतर कॉमिक रोल्स ही किए हैं. इंटरनेट पर उनकी 'चुटकी और शॉपकीपर' वाले वीडियोज़ खूब वायरल होते रहे हैं. उन्होंने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में नंदू के रोल से चर्चा बटोरी थी. 'पम्मी प्यारेलाल' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उनके फ़ीमेल अवतार भी खास चर्चा में रहे हैं. लेकिन 'धुरंधर' में उन्हें पहचानना मुश्किल है. कई लोगों को फिल्म क्रेडिट से, तो कई को सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट करने के बाद पता चला कि वो भी इस मूवी में थे. शायद यही उनके किरदार की सबसे बड़ी तारीफ़ है.

दानिश का किरदार रियल लाइफ़ पाकिस्तानी गैंगस्टर उज़ैर बलोच से प्रेरित है. फिल्म में वो रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के कजिन होने के साथ उनके राइट हैंड भी हैं. ये किरदार एक तरफ़ तो सोच-समझकर चीजें करता है, मगर दूसरी तरफ़ काफ़ी खूंखार भी हो जाता है. हालांकि पहले पार्ट में दानिश ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में दिखे हैं. मगर जिस तरह से फिल्म का अंत हुआ है, इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि ‘धुरंधर 2’ में उनका तगड़ा कैरेक्टर डेवलपमेंट होने वाला है.

बताते चलें कि दानिश ने 'सेक्रेड गेम्स' और 'मत्स्य कांड' जैसी चर्चित सीरीज़ में काम किया है. वहीं वो 'धुरंधर' के अलावा इस साल की एक और बड़ी फिल्म 'छावा' में नज़र आ चुके हैं. 'छावा' में उन्होंने मुगल सेनापति इखलास खान का किरदार निभाया था, जो छत्रपति संभाजी महाराज को कैद करने में बड़ी भूमिका निभाता है. खास बात ये है कि उस मूवी में भी वो अक्षय खन्ना यानी औरंगज़ेब के ही दल में थे.
फिल्म में नवीन का किरदार डोंगा, रहमान डकैत का गैंग मेम्बर है. उनका किरदार अन्य लोगों जितना खूंखार नहीं मगर उनसे फ़नी ज़रूर है. फिल्म में एक समय तक ऐसा लगता है, जैसे उनके किरदार का सही इस्तेमाल होना रह जाएगा. मगर क्लाइमैक्स आते ही पूरा खेल बदल जाता है. क्यों और कैसे, ये बताने से फिल्म स्पॉइल हो जाएगी. मगर इतना ज़रूर बताया जा सकता है कि डोंगा को इस मूवी के सबसे आइकॉनिक सीन्स में से एक दिया गया है.

नवीन 1999 से ही थियेटर कर रहे हैं. फिल्म में गौरव गेरा की तरह नवीन को पहचानना भी थोड़ा मुश्किल है. मगर जिस किसी ने रणबीर कपूर की 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' देखी है, वो उनका रेफरेंस तुरंत समझ जाएंगे. उस मूवी में नवीन ही रणबीर के वो अकड़ू मैनेजर बने थे, जो समय के साथ उनका अच्छा दोस्त बन जाता है. ‘रॉकेट सिंह’ उनके करियर कि पहली मूवी थी. ‘ये जवानी है दीवानी’ में उन्होंने बतौर टूरिस्ट गाइड सुमेर, काफ़ी मज़ेदार एलीमेंट जोड़ा था. इनके अलावा वो कई यूट्यूब स्केचेज़ और टीवी ऐड में नज़र आ चुके हैं. अमेज़न प्राइम वीडियो की ‘इनसाइड एज’ में जॉइंट कमिश्नर राठौड़ वाला उनका किरदार, उनके बेहतरीन कामों में से एक है.

फिल्म में इन किरदारों का स्क्रीनटाइम और डायलॉग लीड कास्ट जितना भले न हो, मगर उनका इम्पैक्ट काफ़ी दमदार रहा है. इन एक्टर्स ने अपने संजीदा अभिनय से इस फिल्म को पुश किया है, जिससे इसे देखने का मज़ा दोगुना हो जाता है.
वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 3 दिन में ही कमा लिए 100 करोड़

.webp?width=60)

