The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh Starrer Dhurandhar Dominates the Box Office, Crosses 100 Crore in 3 Days

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने 3 दिन में ऐसा बवंडर उठाया कि बॉक्स-ऑफिस के परखच्चे उड़ गए!

एक वक्त पर लग रहा था कि 'धुरंधर' को 'तेरे इश्क में' से कड़ी टक्कर मिलेगी, लेकिन अब ऐसा होता हुआ नहीं लग रहा.

Advertisement
akshaye khanna, ranveer singh, dhurandhar,
'धुरंधर' टोटल 3 घंटे 34 मिनट 1 सेकेंड लंबी है.
pic
शुभांजल
8 दिसंबर 2025 (Published: 01:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar ने तमाम बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शंस को बगले ताकने को मज़बूर कर दिया है. फिल्म ने सिनेमाघरों में ऐसा कहर ढाया कि मात्र 3 दिन में ही इसने लगभग 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है.

'धुरंधर' 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. सैकनिल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर इसने डोमेस्टिक मार्केट से 28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. रिलीज़ से पहले इस मूवी को कई विवादों का सामना करना पड़ा था. साथ ही इसका अडवांस बुकिंग कलेक्शन भी धीमा ही रहा. इस वजह से ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि ये पहले दिन 15-20 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाएगी. मगर आदित्य धर की फिल्म ने तमाम अनुमानों को गलत साबित कर दिया है.

फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का ज़बरदस्त लाभ मिला है. इस वजह से दूसरे दिन इसकी कमाई में 14.29 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई. शनिवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. रविवार को इसकी कमाई में और बड़ा उछाल देखने को मिला. इस दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. यानी वीकेंड खत्म होने तक 'धुरंधर' ने सिर्फ़ भारत में ही 104.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह ये रणवीर के करियर की सबसे तेज़ 100 करोड़ कमाने वाली मूवी भी बन चुकी है. 

रणवीर के लिए ये काफ़ी बड़ा आंकड़ा है. इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल 3 दिन में ही ये उनके करियर की सातवीं सबसे कमाऊ मूवी बन चुकी है. उनकी सबसे कमाऊ फिल्म 'पद्मावत' ने 302 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'धुरंधर' को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे इस बात की पूरी संभावना है कि वो इस आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी. वैसे भी इस मूवी को 230-250 करोड़ के बजट पर बनाया गया है. ऐसे में इसका बड़ा कलेक्शन करना मेकर्स के लिए ज़रूरी भी है. 

एक वक्त तक ऐसा लग रहा था ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में ‘तेरे इश्क में’ के कारण बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. मगर रिलीज़ के बाद ऐसा कुछ हुआ नहीं. धनुष-कृति सैनन की मूवी ने भारत में 99.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जिसे रणवीर की फिल्म ने 3 दिन में ही पार कर लिया है. आगे भी कोई बड़ी मूवी इससे टकराने वाली नहीं है. ऐसे में आदित्य धर के पास इस अच्छे रनटाइम को भुनाकर कई रिकॉर्ड्स बनाने का पूरा मौका है.

वीडियो: वीडियो कंपोजर शाश्वत सचदेव के मशहूर होने की पूरी कहानी

Advertisement

Advertisement

()