'पुष्पा 2' को पछाड़ रणवीर की 'धुरंधर' बनी आज तक की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली हिंदी फिल्म
पिछले 9 सालों से सबसे बड़ी हिन्दी फिल्में साउथ की इंडस्ट्रीज़ से आ रही थीं. अब 'धुरंधर' ने उन सबको मात दे दी है.
.webp?width=210)
Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar ने दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह ये भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ हिन्दी फिल्म बन गई है. Aditya Dhar की मूवी ने Allu Arjun स्टारर Pushpa 2 को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
'धुरंधर' की रिलीज़ को 33 दिन से ज़्यादा हो चुका है. 05 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले वीकेंड तक इसकी कमाई बढ़कर 103 करोड़ रुपये हो गई थी. फिल्म ने भारत में अपने पहले हफ्ते के दौरान 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में ये आंकड़ा बढ़कर ढाई सौ करोड़ रुपये के पार चला गया. 'धुरंधर' का प्रति हफ़्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ ऐसा है,
पहला हफ़्ता - 207.25 करोड़ रुपये
दूसरा हफ़्ता - 253.25 करोड़ रुपये
तीसरा हफ़्ता - 172 करोड़ रुपये
चौथा हफ़्ता - 106.5 करोड़ रुपये
पांचवां हफ़्ता - 42.75 करोड़ रुपये (कमाई जारी है)
टोटल: 781.75 करोड़ रुपये (इंडिया नेट कलेक्शन)
'धुरंधर' ने भारत में अब तक 781.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. ग्रॉस कलेक्शन में ये आंकड़ा बढ़कर 938 करोड़ रुपये हो जाता है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से 282 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1220 करोड़ रुपये के पार जा पहुंचा है. बता दें कि 'धुरंधर' को केवल हिन्दी में रिलीज़ किया गया है. ये हिन्दी में रिलीज़ हुई पहली ऐसी मूवी है, जिसने 1 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाई की है.
'पुष्पा 2' के हिन्दी वर्जन ने 812.14 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी. 'धुरंधर' ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. खासकर ये जानते हुए कि पिछले 9 सालों से सबसे बड़ी हिन्दी फिल्में बॉलीवुड से नहीं, बल्कि साउथ की इंडस्ट्रीज़ से आ रही थीं. 2017 से पहले तक आमिर खान की 'दंगल' सबसे कमाऊ हिन्दी फिल्म थी. मगर फिर SS राजामौली की 'बाहुबली 2' ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. अगले 7 सालों तक ये रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म के नाम पर रहा था. फिर दिसंबर में 'पुष्पा 2' ने हिन्दी वर्जन में सबसे बड़ा कलेक्शन कर लिया. और अब, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने सबको पीछे छोड़कर पहले पायदान पर पहुंच गई है.
वीडियो: 'धुरंधर' की आंधी में क्या टिक जाएगी प्रभास की 'द राजा साब'?

.webp?width=60)

