The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh quits Don 3, who will lead the film? Hrithik Roshan or Shahid Kapoor

अब कौन बनेगा डॉन, ऋतिक या शाहिद? आपस में भिड़े फैन्स

सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है, वहीं, शाहरुख के फैन्स 'डॉन 3' में उन्हें ही देखना चाह रहे हैं.

Advertisement
Shahid Kapoor, Shahrukh Khan, Hrithik Roshan
सोशल मीडिया पर ये बहस छिड़ी हुई है कि अब 'डॉन 3' में लीड कौन होगा?
pic
अंकिता जोशी
24 दिसंबर 2025 (Published: 07:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh के Don 3 छोड़ने के बाद क्या Hrithik Roshan या Shahid Kapoor फिल्म के लीड होंगे? Prabhas की The Raja Saab का सेकेंड ट्रेलर कब आएगा? क्या Akshaye Khanna के Drishyam 3 छोड़ने की वजह Dhurandhar है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अब कौन बनेगा डॉन, ऋतिक या शाहिद?

रणवीर सिंह के 'डॉन 3' छोड़ देने के बाद फरहान अख़्तर अपनी फिल्म के लिए एक्टर की तलाश में हैं. सोशल मीडिया पर फैन थ्योरीज़ चल पड़ी हैं. और जो दो नाम सबसे ज्यादा पढ़ने में आ रहे हैं, वो हैं ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर. रेडिट, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम... हर प्लैटफॉम पर इन दोनों एक्टर्स के नाम पर बहस छिड़ी हुई है. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,

"शाहिद बेशक अच्छे एक्टर हैं. मगर डॉन के रोल में ऋतिक और बेहतर लगेंगे. उनके लुक्स और एक्टिंग तो प्लस पॉइंट हैं ही. मगर और ग्रे शेड के स्टाइलिश डॉन के कैरेक्टर में वो कन्विंसिंग लगेंगे. 'डॉन 2' में उन्होंने कैमियो भी किया था. और फरहान के साथ उनका बॉन्ड अच्छा है. तो वो रणवीर की तरह वो फरहान को बीच मझधार में छोड़कर भागेंगे भी नहीं."

एक और यूज़र ने लिखा,

"धूम 2 में क्या कमाल लगे थे ऋतिक. 'डॉन 3' में भी जंचेंगे. मगर शायद वो ये फिल्म करेंगे नहीं. 'विक्रम वेदा' के बाद खुद ऋतिक ने ही कहा था कि उनके फैन्स उन्हें ग्रे कैरेक्टर्स में नहीं देखना चाहते."

2
‘डॉन 3’ में ऋतिक को लिया जाए, या शाहिद को, इस पर इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है. 

एक यूज़र ने X पर लिखा,

"शाहिद कपूर अच्छी चॉइस हैं. डांस, लुक्स और एक्टिंग...तीनों में बढि़या हैं वो. या क्या पता शाहरुख ही 'डॉन 3' में लौट आएं. शायद शाहरुख ने इस रोल को बड़ी शिद्दत से चाहा है. इसीलिए पूरी कायनात उन्हें इससे मिलाने की साज़िश में लग गई है."

# ऑफिशियली आया 'एवेंजर्स: डूम्सडे' का टीज़र

'एवेंजर्स: डूम्सडे' का पहला टीज़र 15 दिसंबर को लीक हो गया था. कुछ घंटों में मेकर्स ने इसे इंटरनेट से हटवाया. और मंगलवार शाम इसे ऑफिशियली रिलीज़ किया. इसमें कैप्टन अमेरिका यानी स्टीव रॉजर्स, पैगी कार्टर से शादी कर चुके हैं. वो एक बच्चे को गोद में लिए नज़र आते हैं. क्लिप के अंत में स्क्रीन पर टेक्स्ट आता है, "स्टीव रॉजर्स 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में लौटेंगे". ये फिल्म 18 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 27 दिसंबर को आएगा 'दी राजा साब' का सेकेंड ट्रेलर

प्रभास स्टारर 'दी राजा साब' का सेकेंड ट्रेलर आने वाला है. 123 तेलुगु के मुताबिक ये 27 दिसंबर को रिलीज़ किय जाएगा. साथ ही इसकी सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो गई है. CBFC  ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है. ये तीन घंटे तीन मिनट की फिल्म है. इसमें मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और संजय दत्त ने भी काम किया है. मारुति ने इसे डायरेक्ट किया है. 9 जनवरी को ये हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज़ होगी.  

# अक्षय खन्ना ने छोड़ दी 'दृश्यम 3', वजह 'धुरंधर'!

कल ख़बर आई कि रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' छोड़ दी है. वजह 'धुरंधर' को मिली सफलता. आज पता चला कि अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ दी है. इसकी वजह भी कहीं न कहीं 'धुरंधर' ही है. दो दिन पहले ही 'दृश्यम 3' की रिलीज़ डेट अनाउंस हुई और अचानक अक्षय के एग्जिट की ख़बरें आने लगीं. बॉलीवुड मशीन नाम का इंस्टाग्राम पेज लिख रहा है कि अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' छोड़ दी है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट 'दृश्यम 3' में उनकी फीस और लुक पर अहसमति को इसकी वजह बता रही है. दरअसल, 'धुरंधर' के लिए अक्षय ने ढाई करोड़ रुपये लिए थे. जिस तरह का रिस्पॉन्स उन्हें इस फिल्म से मिला, उसे देखते हुए ये लगभग तय था कि वो फीस बढ़ाएंगे. 'दृश्यम 3' में उनका स्क्रीनटाइम भी बढ़ने वाला था. इसलिए उन्होंने मेकर्स से इंक्रीमेंट मांगा. साथ ही, उन्होंने फिल्म में अपना लुक बदलने की मांग भी रखी. मगर मेकर्स इस पर सहमत नहीं हुए. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया है. हालांकि अब तक किसी भी पक्ष ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है.

# जनवरी में आएगा भंसाली की 'लव एंड वॉर' का टीज़र

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग अंतिम दौर में है. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक भंसाली जनवरी में इसका टीज़र रिलीज़ करेंगे. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल लीड रोल्स में हैं. भंसाली अपनी फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ करना चाहते हैं. मगर रणबीर चाहते हैं कि वो इसे जून में ही रिलीज़ कर दें, ताकि इसके और 'रामायण' के बीच गैप रहे. 'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली पर आएगा.

# रश्मिका मंदन्ना की 'मैसा' का टीज़र आया

रश्मिका मंदन्ना की एक फिल्म आने वाली है. टाइटल है 'मैसा'. आज इसका टीज़र रिलीज़ किया गया. इसकी शुरुआत एक आवाज़ से होती है, जो बताती है कि ये कहानी ऐसी लड़की की है जो मौत के आगे झुकने से इनकार कर देती है. रश्मिका की आंखों में गुस्सा, देहभाषा में विद्रोह और चीख़ में बरसों पुराना दर्द झलकता है. इसे रवींद्र पुल्ले डायरेक्ट कर रहे हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अब क्यों अटकी रणवीर की 'डॉन 3'?

Advertisement

Advertisement

()