The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh led Dhurandhar Telugu version to release with James Cameron film Avatar: Fire and Ash

अब रणवीर की 'धुरंधर' का क्लैश जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' से होगा

19 दिसंबर को 'धुरंधर' का नया वर्जन रिलीज़ होगा. जेम्स कैमरन की 'अवतार: फायर एंड ऐश' भी इसी दिन आ रही है.

Advertisement
Ranveer Singh in Dhurandhar, Avatar: Fire and Ash
'धुरंधर' का नया वर्जन 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा.
pic
अंकिता जोशी
16 दिसंबर 2025 (Published: 08:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar का Telugu Version 19 दिसंबर को रिलीज़ होगा. ये Aditya Dhar का अपनी फिल्म पर अथाह विश्वास ही है, कि वो James Cameron जैसे फिल्ममेकर से भिड़ने जा रहे हैं. उनकी Avatar: Fire and Ash भी 19 दिसंबर को ही रिलीज़ हो रही है. एडवांस बुकिंग में 15 दिसंबर की शाम तक ‘अवतार 3’ के 70 हज़ार टिकट बिक गए थे. ट्रेड का अनुमान है कि ये फिल्म 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग आसानी से लेगी. ज़ाहिर है, ‘धुरंधर’ वालों ने भी पूरी रिसर्च की होगी. और ‘अवतार 3’ के माहौल से वो भी वाकिफ़ होंगे. मगर फिर भी वो अपनी फिल्म उसी दिन ला रहे हैं, जब ग्लोबली हिट फ्रैंचाइज़ की ‘अवतार 3’ आ रही है. 

Dhurandhar 2 की घोषणा भी इसी तरह बेधड़क की गई. ये 19 मार्च, 2026 को आएगी. इसी दिन Yash की Toxic भी रिलीज़ हो रही है. ‘धुरंधर’ की आंधी देखते हुए Ajay Devgn जैसे सुपरस्टार ने खुद ही कदम पीछे ले लिए. वरना उनकी Dhamaal 4 भी इसी दिन रिलीज़ होने वाली थी. Salman Khan की Battle of Galwan को लाने के लिए भी ईद यानी 19 मार्च के आसपास की तारीखों पर चर्चा चल रही है. बड़े स्टार्स जिनके नाम से बॉक्स ऑफिस गुलज़ार हो जाता है, उनसे भी ‘धुरंधर’ वाले घबराए नहीं.

फैन्स को उम्मीद है कि ‘धुरंधर’ के तेलुगु वर्जन के साथ इसका तमिल, मलयालम और कन्नड़ा वर्जन भी आएगा. हालांकि इस पर अब तक मेकर्स की तरफ़ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. न ही तारीखें बताई गई हैं. ‘धुरंधर’ की कमाई की बात करें, तो 12वें दिन यानी 16 दिसंबर को ये ख़बर लिखे जाने तक इसने 20 करोड़ रुपये कमा लिए थे. रात के शोज़ की गिनती अभी बाकी है. उनके टिकट महंगे होते हैं. इसलिए अनुमानित है कि रिलीज़ के बाद दूसरे मंगलवार को भी ये फिल्म 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर जाएगी. अब तक ये फिल्म 400.35 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.  

वीडियो: ‘धुरंधर’ से बौखलाया पाकिस्तान, जवाब में सिंध सरकार ने अनाउंस की ‘मेरी ल्यारी’

Advertisement

Advertisement

()