The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh led Dhurandhar beats Chhaava, Vicky Kaushal reacts on Patriotism Formula

'धुरंधर' ने 'छावा' कौ रौंद डाला, विकी कौशल बोले- "देशभक्ति फॉर्मूला..."

'छावा' के कलेक्शन को पछाड़ 'धुरंधर' साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई. इस पर विकी कौशल की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
Ranveer Singh in Dhurandhar, Vicky Kaushal in Chhaava
'धुरंधर' और 'छावा', दोनों का ही केंद्र देशभक्ति है. इस फॉर्मूला के बारे में विकी कौशल का रिएक्शन आया है.
pic
अंकिता जोशी
23 दिसंबर 2025 (Published: 07:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh की Dhurandhar के Chhaava को पीटने पर Vicky Kaushal ने कैसे रिएक्ट किया?
क्या Akshay Kumar Wheel of Fortune गेम शो होस्ट करने वाले हैं? Harshvardhan Rane की नई गैंग्स्टर फिल्म का टाइटल क्या है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'धुरंधर' के 'छावा' से आगे निकलने पर क्या बोले विकी?

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने कमाई के मामले में विकी कौशल स्टारर 'छावा' को पछाड़ दिया. दोनों फिल्में अलग-अलग दौर की हैं. दोनों एक ही फॉर्मूले पर बनी हैं. इस पर काफी चर्चा भी हो रही है कि पेट्रियोटिज़्म फॉर्मूला चल रहा है. NDTV से बातचीत में विकी ने इस पर बात की. कहा,

"देशभक्ति कोई फॉर्मूला नहीं है. इसे फॉर्मूला कहना देश के प्रति हमारी भावना का अपमान है. सही मायनों देशभक्ति हमारा सच है. और हम अपनी फिल्मों में, साहित्य में, स्पोर्ट्स में इसे दिखाते रहेंगे. ये एक तरीका है ये कहने का, कि हमें अपने देश की विविधता पर गर्व है."

# 13 फरवरी को आएगी क्रिस हेम्सवर्थ की 'क्राइम 101'

क्रिस हेम्सवर्थ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'क्राइम 101' का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज़ किया गया है. दरअसल ये BTS वीडियो है. इसमें एक्शन सीन, कार चेज़ और ख़तरनाक स्टंट्स भी हैं. इस वीडियो में एक्टर्स बता रहे हैं कि ये फिल्म कैसे शूट हुई. हैले बेरी और बैरी किओगन भी इसमें ज़रूरी किरदारों में हैं. बार्ट लेटन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# टीवी शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' होस्ट करेंगे अक्षय

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अमेरिका के पॉपुलर गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' का इंडियन वर्जन लाने वाला है. इसे अक्षय कुमार होस्ट करेंगे. ये फैमिली एंटरटेनमेंट गेम शो होगा. इसकी शूटिंग जनवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी.

# 'इक्कीस' मेरा आखिरी चांस है: अगस्त्य नंदा

अगस्त्य नंदा की वॉर फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. ये उनकी दूसरी फिल्म है. मगर इसे वो अपना आखिरी मौक़ा मान रहे हैं. 'इक्कीस' के प्रमोशन के दारौन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ये बात कही. उन्होंने अपनी फिल्म 'दी आर्चीज़' की असफलता पर खुलकर बात की. ये भी बताया कि वो खुद भी इस फिल्म में अपने काम से ख़ुश नहीं थे. उन्होंने कहा,

'मैं जानता हूं कि मैं कितने प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड से हूं. मेरी पहली फिल्म में मेरा काम बहुत ख़राब था. 'इक्कीस' को मैं ख़ुद को साबित करने का आखिरी मौक़ा मानता हूं."

# 'शूटआउट एट दुबई' है हर्षवर्धन की नई फिल्म का नाम

अक्टूबर में ख़बर आई थी कि हर्षवर्धन राणे एकता कपूर की एक बड़ी फिल्म करने वाले हैं. ये एक गैंगस्टर फिल्म होगी, जो दुबई में सेट होगी. इसका नाम तय हो गया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक इसका टाइटल है 'शूटआउट एट दुबई'. नेटफ्लिक्स ने इसके डिजिटल राइट्स भी ख़रीद लिए हैं. नए साल की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.

# विजय देवरकोंडा की 'राउडी जनार्दन' का टीज़र आया

विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म 'राउडी जनार्दन' का टीज़र आया है. टाइटल के मुताबिक विजय का लुक भी राउडी ही है. लंबे बाल, बड़ी घुमावदार मूंछ और हाथ में खून से सना हथियार. विजय के वॉइस ओवर से टीज़र की शुरुआत होती है. इसमें वो लुंगी बांधे फाइट करते नज़र आ रहे हैं. कीर्ति सुरेश इसमें फीमेल लीड हैं. इसे रवि किरण कोला ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने रजनीकांत के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म को पछाड़ा?

Advertisement

Advertisement

()