सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में दिखेगी रणवीर की 'धुरंधर 2' की झलक!
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' और 'धुरंधर 2' में कनेक्शन? 23 जनवरी को खुलेगा राज़

Ranveer Singh की Dhurandhar 2 का टीज़र क्या Sunny Deol Border 2 के साथ अटैच किया गया है? Ranbir Kapoor, Vicky Kaushal और Alia Bhatt की Love & War कब रिलीज़ होगी? Tanhaji के बाद Ajay Devgn की Bal Tanhaji पर क्या अपडेट आया है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'बॉर्डर 2' के साथ अटैच होगा 'धुरंधर 2' का टीज़र
'बॉर्डर 2' में 'धुरंधर 2' की झलक भी देखने को मिलेगी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'धुरंधर 2' का टीज़र 'बॉर्डर 2' के साथ अटैच किया गया है. 'धुरंधर' के एंड क्रेडिट्स में दिखे सीन्स के साथ कुछ नए विजुअल्स भी जोड़े गए हैं. बाद में मेकर्स इसे डिजिटली भी रिलीज़ करेंगे. हम याद दिला दें, कि 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को, और 'धुरंधर 2' 19 मार्च को रिलीज़ होगी.
# 'ज़ूटोपिया 2' बनी सबसे कमाऊ एनिमेटेड फिल्म
'ज़ूटोपिया 2' ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. कोलाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक इसने 1.7 बिलियन यानी 15 हज़ार 459 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. इस कमाई के साथ ये हाईएस्ट ग्रॉसिंग एनिमेटेड फिल्म बन गई है. अब तक ये रिकॉर्ड साल 2024 में आई फिल्म 'इनसाइड आउट 2' के नाम था.
# 'रेस 4' पर काम शुरू, अक्षय खन्ना नहीं आएंगे वापस
'रेस' फ्रैंचाइज़ की चौथी फिल्म के बारे में अपडेट है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक प्रोड्यूसर रमेश तौरानी का कहना है कि इसकी स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है. अक्षय खन्ना फिल्म में होंगे या नहीं, इसके जवाब में उन्होंने कहा,
"उनका किरदार मर चुका है. वो कैरेक्टर अब वापस नहीं आ सकता. न ही हमने अक्षय को अप्रोच किया है."
फिल्मफेयर ने पिछले साल रिपोर्ट किया था कि 'रेस 4' में हर्षवर्धन राणे विलन का रोल कर सकते हैं.
# 2027 में आएगी संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर'?
संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की रिलीज़ को लेकर अलग-अलग तरह की ख़बरें आ रही हैं. पिंकविला की रिपोर्ट कहती है कि ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है. और अब ये 2027 में रिलीज़ होगी. मगर मिड-डे की ताज़ा ख़बर के अनुसार ये फिल्म 2026 में ही आएगी. सूत्रों के हवाले से इसमें लिखा गया,
"फिल्म पोस्टपोन नहीं हुई है. ये बिल्कुल ट्रैक पर है. फिल्म के मेजर सीन शूट हो चुके हैं. हाल ही में एक ग्रैंड सॉन्ग शूट हुआ है. ये 2026 में ही रिलीज़ होगी."
# 'तान्हाजी' के बाद अजय लाएंगे AI फिल्म 'बाल तान्हाजी'
पिछले दिनों ख़बरें आई थीं कि अजय देवगन की 'तान्हाजी' का सीक्वल बनेगा. कयासों का खंडन करते हुए अजय और उनके भतीजे दानिश देवगन ने 'बाल तान्हाजी' अनाउंस की है. ये AI फिल्म है. टाइटल से पता लग रहा है कि तान्हाजी का बचपन की झलक दिखाते हुए कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके रिलीज़ को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
# कल से शुरू होगा अक्षय-अनीस बज़्मी की फिल्म का शूट
अक्षय कुमार और विद्या बालन को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनने जा रही है. इसे अनीस बज़्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक कल 20 जनवरी से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. पांच हफ्ते लंबे इस शेड्यूल में इनडोर सीन्स फिल्माए जाएंगे. सेकेंड शेड्यूल दिल्ली में विद्या और अक्षय के साथ शुरू होगा. फिल्म में राशि खन्ना भी ज़रूरी किरदार निभाएंगी. इस फिल्म का बेसिक कॉन्सेप्ट वेंकटेश की फिल्म 'संक्रांतिकी वस्तुनम' से लिया गया है.
वीडियो: ‘बॉर्डर 2’ ट्रेलर ने पलट दिया गेम, टीज़र की आलोचना के बाद फैंस बोले-अब आया असली तूफ़ान

.webp?width=60)

