The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh in trouble over Kantara mimicry, FIR registered against him

रणवीर ने देवी को भूत कहकर अपमान किया, अब FIR दर्ज हो गई!

रणवीर ने ऋषभ शेट्टी के सामने 'कांतारा' के एक सीन की मिमिक्री की थी. वहीं से सारा विवाद शुरू हुआ है.

Advertisement
Kantara Chapter 1, Ranveer Singh FIR
FIR में कहा गया है कि रणवीर की हरकत से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.
pic
अंकिता जोशी
29 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 29 जनवरी 2026, 01:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ़ हिंदू धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए FIR दर्ज कराई गई है. हालांकि ये विवाद नया नहीं है. 28 नवंबर को गोवा में हुए International Film Festival of India की क्लोजिंग सेरेमनी में उन्होंने जो किया था, उसी के चलते ये शिकायत हुई है. IFFI में रणवीर ने Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 के एक सीन की नकल की थी. उन्होंने जीभ निकालकर, आंखें चढ़ाकर चावुंडी (चामुंडा) देवी वाले दृश्य को मिमिक किया था. और देवी को ‘फीमेल घोस्ट’ कहा था. तब Hindu Janajagruti Samiti और Prashant Methal नाम के बेंगलुरु के एक एड्वोकेट ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक 28 जनवरी को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में रणवीर के खिलाफ FIR फाइल की गई है. 03 दिसंबर को प्रशांत मेथल की तरफ़ से दिए गए शिकायती आवेदन के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. प्रशांत मेथल ने अपनी कम्प्लेंट में लिखा,

“रणवीर ने देवी-देवताओं का मखौल बनाया है. हमारे आराध्य उल्लाल्थी दैव का अपमान किया है. पंजुर्ली और गुलिगा दैव का मज़ाक बनाया है. चावुंडी देवी को भूत कहा है. इस हरक़त से करोड़ों हिंदू और ख़ास तौर पर तुलु कम्यूनिटी आहत है.”

प्रशांत की FIR में स्पष्ट किया गया है कि चावुंडी देवी तुलु कम्यूनिटी की रक्षक शक्ति हैं. देवी को भूत कहना गंभीर अपराध है. इससे भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. ये उनके लिए मानसिक आघात है. FIR में प्रशांत ने बताया कि उन्होंने 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर देवी की नकल वाला रणवीर का वीडियो देखा. Brief Chaat नाम के अकाउंट से इसे पोस्ट किया गया था. कुछ लोग इस पर नाराज़ हो रहे थे, तो कुछ लोगों के लिए ये उपहास का विषय बना हुआ था. शिकायतकर्ता ने इसे जान बूझकर की गई दुर्भावनापूर्ण हरक़त बताया है.

# कोर्ट ने FIR का निर्देश दिया, 8 अप्रैल को होगी सुनवाई 

जब थाने में FIR दर्ज नहीं हुई, तो प्रशांत मेथल ने बेंगलुरु के एडिशनल ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट को अपनी शिकायत सौंपी. 23 जनवरी को कोर्ट ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन को सेक्शन 175 के तहत FIR दर्ज करने का निर्देश दिया. अब मामला फर्स्ट एडिशनल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (CMM) कोर्ट पहुंच चुका है. 08 अप्रैल को पहली सुनवाई होगी.

हम याद दिला दें कि जैसे ही इंटरनेट पर रणवीर का विरोध हुआ था, तो उन्होंने माफ़ीनामा जारी कर दिया था. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा था,

“मेरा इरादा कांतारा में ऋषभ की शानदार परफॉरमेंस को रेखांकित करने का था. एक एक्टर होने के नाते मैं जानता हूं कि उन्होंने जिस तरह उस सीन को निभाया, उसके लिए कितनी मेहनत लगती है. मैंने हमेशा हमारे देश की संस्कृति, परंपरा और आस्था का सम्मान किया है. अगर मेरी किसी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं.”

FIR दर्ज होने के बाद रणवीर सिंह या उनकी टीम की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है. कोर्ट की तरफ़ से जल्द ही उन्हें 8 अप्रैल की सुनवाई में पेश होने का समन भेजा जाएगा. 

वीडियो: 'कांतारा चैप्टर 1' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इस 'अश्लील सीन' को हटवाया गया

Advertisement

Advertisement

()