The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh Faces Backlash for Calling Kantara: Chapter 1 Deity a Ghost

'कांतारा' की देवी को 'भूत' बताकर बुरे फंसे रणवीर सिंह, जनता ने खूब लताड़ दिया

ऋषभ शेट्टी ने रणवीर को नकल करने से रोका भी था. मगर रणवीर नहीं माने. अब पब्लिक बोल रही है कि 'धुरंधर' आने दो, फिर पता चलेगा!

Advertisement
rishab shetty, ranveer singh,
रणवीर सिंह ने ऋषभ शेट्टी से उन्हें 'कांतारा 3' में कास्ट करने की भी डिमांड की है.
pic
शुभांजल
1 दिसंबर 2025 (Published: 03:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh अपनी अपकमिंग फिल्म Dhurandhar के प्रमोशंस में लगे हुए हैं. इसी सिलसिले में वो गोवा में हुए 56th International Film Festival of India (IFFI) भी पहुंचे. मगर इस दौरान उन्होंने Kantara फेम Rishab Shetty के सामने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से हर तरफ़ उनकी आलोचना हो रही है.

'कांतारा: चैप्टर 1' साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म है. इसने दुनिया भर में 851 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म के एक सीन में ऋषभ के किरदार के अंदर देवी को प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. ये फिल्म के सबसे ज़रूरी और भयावह सीन्स में से एक है. जो फिल्म के क्लाइमैक्स में अहम भूमिका निभाता है. रणवीर IFFI के मंच पर खड़े होकर इसी सीन की भौंडी नकल करने के चक्कर में फंस गए हैं.

हुआ ये कि IFFI के इस इवेंट में ऋषभ शेट्टी बतौर गेस्ट मौजूद थे. रणवीर ने मंच से 'कांतारा: चैप्टर 1' में उनके काम की खूब तारीफ़ की. मगर इस तारीफ़ के दौरान उन्होंने देवी को ‘फीमेल घोस्ट’, यानी महिला भूत बता दिया. यही नहीं, उन्होंने जीभ निकालकर, आंखें चढ़ाकर उस सीन की नकल भी की, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. लोग उनके स्टेटमेंट और इस मिमिक्री की पानी पी-पीकर आलोचना कर रहे हैं. साथ ही उन्हें चेतावनी दे रहे हैं कि यदि उन्हें किसी के कल्चर के बारे में पता नहीं है, तो कम-से-कम उसका इस तरह से मजाक तो न उड़ाएं.

एक यूजर ने लिखा,

"कांतारा वाले सीन पर रणवीर का रिएक्शन बेफिज़ूल था. आपका किसी कल्चर की रिस्पेक्ट करने के लिए उसे समझना ज़रूरी नहीं है. लेकिन उसका यूं मज़ाक उड़ाना भी ठीक नहीं है. कुछ चीज़ों के साथ संवेदनशीलता चाहिए, न कि सारकाज़्म."

ranveer singh
एक यूजर का कमेंट.

दूसरे यूजर ने लिखा,

"ये बिल्कुल अपमानजनक है. उनकी पत्नी (दीपिका पादुकोण) कन्नड़ा है. फिर भी उन्हें कांतारा के पारंपरा के बारे में इतनी कम जानकारी है. ये बात हैरान करती है. खैर, बॉलीवुड से ऐसे भी मन भर चुका है."

ranveer singh
एक यूजर का कमेंट.

तीसरे ने लिखा,

"ये उनके करियर के ताबूत की अंतिम कील है."

ranveer singh
एक यूजर का कमेंट.

इस बात से लोग ज़्यादा नाराज़ इसलिए भी हैं क्योंकि ऋषभ ने रणवीर को ऐसा करने से पहले ही रोका था. दरअसल, इस नकल से ठीक पहले जब रणवीर ने ऑडियन्स में रजनीकांत और ऋषभ को देखा, तो एक्साइटमेंट के मारे उनसे मिलने के लिए स्टेज से उतरकर नीचे चले गए. ऋषभ से मिलते वक्त उन्होंने चश्मा उतार और जीभ निकालकर दैव की नकल की. इस दौरान ऋषभ ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया. मगर रणवीर ने मंच पर लौटकर दोबारा यही हरकत कर दी, जिस पर अब इंटरनेट पर उन्हें खूब लताड़ा जा रहा है. लोग उन्हें ये भी धमकी दे रहे हैं कि अब उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को भी नहीं देखेंगे. खासकर कर्नाटक में.

वीडियो: अब किन फिल्मों पर काम कर रहे हैं ‘कांतारा’ वाले ऋषभ शेट्टी, पता चल गया

Advertisement

Advertisement

()