The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh Don 3 in trouble, Kiara Advani leaves Farhan Akhtar directorial film

फिर फंस गई रणवीर सिंह की 'डॉन 3'! शूट शुरू होने से पहले बड़ा कांड हो गया

Farhan Akhtar और Ranveer Singh की Don 3 अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार डिले होती आ रही है.

Advertisement
don 3, ranveer singh, kiara advani
अगस्त 2023 में 'डॉन 3' को अनाउंस किया गया था.
pic
यमन
5 मार्च 2025 (Updated: 5 मार्च 2025, 06:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

09 अगस्त 2023 को Excel Entertainment ने बड़ा अनाउंसमेंट किया. Amitabh Bachchan की फिल्म Don के डायरेक्टर Chandra Barot ने एक बार कहा था कि डॉन कोई एक इंसान नहीं हो सकता. ये सफर आगे बढ़ता जाएगा, और कई लोग इस किरदार को निभा सकेंगे. बेसिकली ये बात Shah Rukh Khan के कॉन्टेक्स्ट में कही गई थी जब वो डॉन बनने वाले थे. 2023 में Farhan Akhtar ने घोषणा कर डाली कि अब Ranveer Singh डॉन की लेगेसी को आगे लेकर जाएंगे. उनकी फिल्म का टाइटल Don 3 होगा. बताया गया कि इस फिल्म में Kiara Advani फीमेल लीड होंगी. हालांकि अनाउंसमेंट के बाद से फिल्म आगे नहीं बढ़ पा रही है. मीडिया में लगातार फिल्म के डिले होने की खबरें आती रही हैं. अब इस प्रोजेक्ट को एक और झटका लग गया है. पिंकविला की नई रिपोर्ट के मुताबिक कियारा ने ‘डॉन 3’ छोड़ दी है.

कुछ दिन पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं. बताया जा रहा है कि उस वजह से ही कियारा ने ‘डॉन 3’ से अलग होने का फैसला किया है. वो फिलहाल ‘वॉर 2’ और ‘टॉक्सिक’ पर काम कर रही हैं. इन दोनों फिल्मों से फारिग होने के बाद वो ब्रेक लेने वाली हैं. ‘डॉन 3’ के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 2025 के अंत में फिल्म फ्लोर पर जाएगी. मगर अब कियारा के फिल्म छोड़ने की वजह से ये गणित बिगड़ सकता है. फिल्म को तय समय पर शुरू करने के लिए या तो मेकर्स को नई एक्ट्रेस लॉक करनी होगी, या फिर कियारा के प्रेग्नेंसी ब्रेक से लौटने का इंतज़ार करना होगा. अगर वो ऐसा करते हैं तो फिल्म और भी टलती जाएगी.

इसी साल फरवरी में फरहान अख्तर ने इंडिया टुडे से बात की थी. तब उनसे पूछा गया था कि क्या ‘डॉन 3’ की शूटिंग इस साल के अंत में ही शुरू होने वाली है. फरहान ने जवाब दिया,

मैं इससे जुड़े किसी भी सवाल को इग्नोर नहीं कर रहा हूं मगर 'डॉन 3' की शूटिंग इसी साल शुरू होगी. मेरी फिल्म '120 बहादुर' इस साल के अंत में रिलीज़ होने वाली है.

फरहान अख्तर फिलहाल ‘120 बहादुर’ नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. फिल्म में वो मेजर शैतान सिंह का रोल कर रहे हैं. ये साल 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. रज़नीश घई के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज़ होने वाली है. बाकी ‘डॉन 3’ की बात करें तो ये पहले मौका नहीं जब फिल्म पर संकट मंडराया हो. बीते साल नवंबर में भी फिल्म के आगे खिसकने की खबरें चली थीं. तब एक्सेल ने स्टेटमेंट रिलीज़ किया था,

रणवीर सिंह और फिल्म के मेकर्स इस बात पर सहमत हैं कि 'डॉन 3' की टाइमलाइन्स चेंज नहीं होंगी. फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. 'डॉन 3' हमारे सबसे एम्बीशियस प्रोजेक्ट्स में से एक है. इस फिल्म से हम एक ऐसा प्रोडक्ट डिलिवर करना चाहते हैं जो इस फ्रेंचाइज़ की लेगेसी को बरकरार रखे.

‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी के अलावा विक्रांत मैसी का नाम भी जुड़ा है. कहा गया कि वो फिल्म के मेन विलेन होंगे. बाकी कियारा की बात करें तो वो ‘शक्ति शालिनी’ और ‘धूम 4’ में भी काम करने वाली हैं. मगर ये दोनों फिल्में 2026 में फ्लोर पर जाएंगी.    

 

वीडियो: Don 3 कब आएगी, फरहान अख्तर ने बता दिया

Advertisement