'धुरंधर' ने फाइनल अडवांस बुकिंग में तहलका मचा दिया!
रणवीर सिंह की फिल्म को 'तेरे इश्क में' से भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
.webp?width=210)
Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. पिछले एक हफ़्ते में इस मूवी को कई विवादों और दूसरी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसका असर कहीं-न-कहीं इसके फर्स्ट डे अडवांस बुकिंग कलेक्शन पर भी पड़ा था. हालांकि फाइनल आंकड़ों ने Aditya Dhar को संतोष करने का मौका ज़रूर दे दिया है.
सैकनिल्क के मुताबिक, इस मल्टीस्टारर फिल्म ने देशभर में ओवरऑल 2.6 लाख टिकटें बेची हैं. इसमें से हिंदी 2D फॉर्मेट में इसने 2.5 लाख टिकटें बेचकर 8.7 करोड़ रुपये का अडवांस कलेक्शन किया. वहीं IMAX 2D में 6.9 हज़ार टिकटों की सेल करके इसने 45.2 लाख रुपये कमाए हैं.
'धुरंधर' ने भारत में अडवांस बुकिंग से 9.23 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है. ब्लॉक सीट्स को जोड़ने पर ये आंकड़ा बढ़कर 14 करोड़ रुपये पर पहुंच जाता है. ये मेकर्स के लिए एक बड़ा नंबर है क्योंकि एक वक्त तक ऐसा लग रहा था कि फिल्म 5 करोड़ रुपये की अडवांस बुकिंग करने में भी असफल रहेगी. हालांकि अंतिम दिन पर रुझान बदले और धड़ाधड़ बुकिंग से मूवी ने 14 करोड़ की टिकटें बेच डालीं.
अडवांस बुकिंग में सबसे आगे दिल्ली NCR रीजन रहा है. यहां फिल्म ने ब्लॉक सीट के साथ 2.71 करोड़ रुपये की टिकट सेल की हैं. दूसरे नंबर पर 1.89 करोड़ रुपये की टिकटें खरीदने वाला मुंबई शहर है. तीसरे पर 1.19 करोड़ रुपये के साथ बेंगलुरु रहा. 'धुरंधर' को देशभर में 14 हजार 672 शोज़ मिले हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ओपनिंग डे पर ये मूवी 15-18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी.
‘धुरंधर’ को करीब 250 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है. यदि अपने पहले दिन ये 15 करोड़ की ओपनिंग ले भी ले, तब भी इसे हिट का तमगा पाने के लिए काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ 'तेरे इश्क में' ने सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाया हुआ है. आगे 'अवतार: फायर एंड ऐश' के रिलीज़ होने से कंप्टीशन और बढ़ जाएगा. ऐसे में मेकर्स चाहेंगे कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का फ़ायदा मिले और ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिकी रहे.
वीडियो: धनुष, कृति की 'तेरे इश्क में' की वजह से 'धुरंधर' पर आया संकट?

.webp?width=60)

