The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh Apologises After Being Criticised for Mimicking Rishab Shetty Starrer Kantara Chapter 1 Scene

'कांतारा' की भौंडी नकल की, मगर जब बात 'धुरंधर' पर आई, तो रणवीर ने माफी मांग ली

पब्लिक का ये भी कहना है कि अगर ये मामला इतना सीरियस था, तो ऋषभ शेट्टी को रणवीर को गंभीरता से मना करना चाहिए था. जबकि वो सामने बैठकर हंस रहे थे.

Advertisement
rishab shetty, kantara chapter 1, ranveer singh,
'कांतारा: चैप्टर 1' साल 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्म है.
pic
शुभांजल
2 दिसंबर 2025 (Published: 01:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranveer Singh ने Rishab Shetty की Kantara: Chapter 1 में दिखाई गई देवी चामुंडी को 'भूत' कहा. साथ ही फिल्म में दिखे दैव की नकल करने के चक्कर में भी लोगों ने उन्हें खूब लताड़ा. अब मामला यहां तक पहुंच गया कि Dhurandhar पर खतरा मंडराने लगा. एक तबका उनकी इस मूवी को बॉयकॉट करने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ हिंदु जनजागृति समिति ने उनके खिलाफ़ पुलिस कम्प्लेंट कर दी है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार शिकायत में समिति ने लिखा है कि रणवीर ने चामुंडा देवी का अपमान किया है. देवी को भूतनी कहा है. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी होगी.  हालांकि इससे पहले कि बात और बढ़े, रणवीर ने अपनी हरकत के लिए माफ़ी मांग ली है.

इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए रणवीर लिखते हैं,

"मेरा इरादा 'कांतारा' में ऋषभ की शानदार परफॉर्मेंस को रेखांकित करने का था. एक एक्टर होने के नाते, मैं जानता हूं कि उन्होंने जिस तरह उस सीन को निभाया, उसके लिए कितनी मेहनत लगती है. मैंने हमेशा हमारे देश की संस्कृति, परंपरा और आस्था का सम्मान किया है. अगर मेरी किसी बात से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं."

ranveer singh
रणवीर सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी.

ये मसला 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के मंच से शुरू हुआ था. गोवा में हुए इस इवेंट की क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ऑडियंस में ऋषभ को देखा तो ओवरएक्साइटेड हो गए. उन्होंने 'कांतारा' में उनके काम की तारीफ़ की. मगर अति उत्साह में फिल्म के उस सीन की बेतरतीब नकल उतारने लगे, जहां ऋषभ के किरदार में देवी चामुंडी को प्रवेश करते हुए दिखाया गया था. इसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गया.

इसी तारीफ़ के दौरान उन्होंने जाने-अनजाने देवी को ‘फीमेल घोस्ट’ बता दिया. उन्होंने ऐसी नकल स्टेज पर जाने से पहले भी ऋषभ के सामने की थी. दरअसल, जब उन्होंने गेस्ट्स के बीच रजनीकांत और ऋषभ को देखा, तो उनसे मिलने चले गए. इस दौरान उन्होंने ऋषभ को एप्रीशिएट करने के नाम पर जीभ निकालकर दैव की मिमिक्री शुरू कर दी. तब ऋषभ ने उन्हें साफ़-तौर पर ऐसा करने से मना किया था. बावजूद इसके, वो दोबारा स्टेज पर गए और एक बार फिर वही हरकत कर डाली. इसी बात से लोगों का गुस्सा और फूट पड़ा है. 

हालांकि एक धड़ा ये भी मानता है कि ऋषभ शेट्टी को रणवीर को गंभीरता से मना करना चाहिए था. क्योंकि जब रणवीर स्टेज से उनकी नकल कर रहे थे, तब ऋषभ ऑडियंस में बैठकर हंस रहे थे. इसलिए पब्लिक का कहना है कि इस विवाद का सारा ठीकरा सिर्फ रणवीर के सिर नहीं फूटना चाहिए. ऋषभ शेट्टी भी इसमें बराबर के हक़दार हैं.

वीडियो: रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को छोड़ा पीछे, सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन लिस्ट में बनाई पहली जगह

Advertisement

Advertisement

()