The Lallantop
Advertisement

रणवीर सिंह-विक्रांत मैसी शुरू करेंगे 'डॉन 3' का शूट

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में देरी फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की वजह से हुई.

Advertisement
Ranveer singh
इसे फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं.
pic
गरिमा बुधानी
15 मई 2025 (Published: 10:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अब थिएटर्स में रिलीज़ होगी Rajkummar की Bhool Chuk Maaf, S S Rajamouli बनाएंगे दादा साहेब फाल्के की बायोपिक, Operation Sindoor पर बोले Ajay Devgn. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# अब थिएटर्स में रिलीज़ होगी राजकुमार की 'भूल चूक माफ'

राजुकमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली थी. उसके बाद खबर आई कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के चलते फिल्म को सीधा ओटीटी पर लाया जाएगा. जिसकी वजह से  PVR Inox ने मैडॉक फिल्म्स पर 60 करोड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया. अब मेकर्स इसे 23 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ करेंगे. लेकिन पेच ये है कि इसे थिएटर्स में रिलीज़ होने के दो हफ्ते बाद ही ओटीटी पर भी रिलीज़ किया जाएगा.

# ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अजय, "सैन्य बलों को सलाम"

'कराटे किड: लीजेंड्स' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन ने इंडिया-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर पहली बार बात की. उन्होंने कहा, "वैसे तो मुझे ये कहने की ज़रूरत नहीं है. जंग कोई नहीं चाहता मगर जब कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता, तब...हमारे पास भी कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था. मैं हमारे सैन्य बलों, प्रधानमंत्री और सरकार को सलाम करता हूं. उन्होंने जो किया, वो उन्हें करना पड़ा, और उन्होंने उसे महान तरीके से किया. जय हिंद.''

# एस एस राजामौली बनाएंगे दादा साहब फाल्के की बायोपिक

दादा साहब फाल्के को 'भारतीय सिनेमा का जनक' कहा जाता है. सिर्फ आमिर खान और राजकुमार हीरानी ही नहीं, बल्कि एस. एस राजामौली और NTR Jr भी उनकी बायोपिक पर काम कर रहे हैं. साल 2023 में एस. एस. राजामौली ने उन पर 'मेड इन इंडिया' नाम की फिल्म अनाउंस की थी. वो इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. पिंकविला की खबर के मुताबिक, इस फिल्म के लिए NTR Jr से बातचीत चल रही है और उन्होंने इसके लिए हां भी कह दी है.

# सितंबर से रणवीर-विक्रांत शुरू करेंगे 'डॉन 3' का शूट

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी इस साल सितंबर से 'डॉन 3' का शूट शुरू करेंगे. फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं. इसे फरहान अख्तर डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में देरी फरहान अख्तर की '120 बहादुर' की वजह से हुई. अब फिल्म खत्म होने की तरफ है और रणवीर ने भी 'धुरंधर' का ज़्यादातर हिस्सा शूट कर लिया है. तो दोनों लोग 'डॉन 3' पर फोकस करेंगे.

# जाह्नवी-ईशान की 'होमबाउंड' का पहला पोस्टर आया

जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' का पहला पोस्टर आ गया है. फिल्म को 'मसान' और 'मेड इन हेवन' वाले नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल के अंसर्टेन रिगार्ड कैटेगरी के अंतर्गत 21 मई को प्रीमियर किया जाएगा.

# के के मेनन की 'स्पेशल ऑप्स 2' का टीज़र आया

के के मेनन की वेबसीरीज़ 'स्पेशल ऑप्स 2' का टीज़र आ गया है. ये एक स्पाय थ्रिलर सीरीज़ है, जिसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. के के मेनन के साथ प्रकाश राज, ताहिर राज भसीन, सैयामी खेर भी इस शो का हिस्सा हैं. ये शो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. अभी इसकी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है.

वीडियो: रणवीर डिक्की में क्यों बैठे? मीका ने वजह बताई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement