रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की 'धुरंधर' ने पहले हफ्ते में ही 300 करोड़ रुपये छाप लिए!
संभावना जताई जा रही है कि फिल्म अपने दूसरे शुक्रवार पर भी 25 से 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी.

Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar ने तमाम ट्रेड एक्सपर्ट्स के दावों को तार-तार कर दिया है. रिलीज़ के पहले हफ्ते में फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसमें से लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये तो केवल भारत से ही आए हैं.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 05 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिर वर्ड ऑफ पब्लिसिटी के कारण फिल्म लगातार अच्छा कलेक्शन करती चली गई. पहले वीकेंड तक आदित्य धर की फिल्म ने डोमेस्टिक मार्केट में 103 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था.
'धुरंधर' की रिलीज़ को 7 दिन बीत चुके हैं. मगर अब तक एक भी दिन इसकी कमाई 23 करोड़ रुपये से नीचे नहीं आई है. फिल्म ने अपने पहले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी 27-27 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये आंकड़े फिल्म की वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का ही नतीजा है. इसकी अब तक की कमाई कुछ इस प्रकार है,
पहला दिन - 28 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 32 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 43 करोड़ रुपये
चौथा दिन - 23.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन - 27 करोड़ रुपये
छठा दिन - 27 करोड़ रुपये
सातवां दिन - 27 करोड़ रुपये
टोटल - 207.25 करोड़ रुपये (इंडिया नेट कलेक्शन)
'धुरंधर' पहले हफ्ते में डोमेस्टिक मार्केट से 207.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ग्रॉस आंकड़ों की बात करें तो ये नंबर बढ़कर 248.75 करोड़ रुपये हो जाता है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से 65 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह इसने दुनियाभर से अब तक 313.75 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा खड़ा कर दिया है.
‘धुरंधर’ को 230 से 250 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने ये लागत पहले हफ्ते में ही वसूल ली थी. आमतौर पर बड़ी-बड़ी फिल्में पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई कर लेती हैं. लेकिन मंडे टेस्ट के बाद उनमें गिरावट आने लगती है. 'धुरंधर' के केस में ऐसा नहीं हुआ. वीकेंड तो वीकेंड, वीक डेज़ में भी इसकी रफ़्तार बरकरार रही. संभावना जताई जा रही है कि फिल्म अपने दूसरे शुक्रवार पर भी 25 से 28 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. साथ ही दूसरे वीकेंड पर इसके बॉक्स ऑफिस में तगड़ी उछाल देखने को मिल सकती है.
वीडियो: 'धुरंधर' पर अनुपमा चोपड़ा और सुचरिता त्यागी ने क्या कह दिया?

.webp?width=60)

