The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranveer Singh Akshaye Khanna Starrer Dhurandhar banned in Gulf Countries

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को झटका! फिल्म पर बैन लग गया

इस बैन से फिल्म के बिज़नेस को नुकसान होने वाला है.

Advertisement
akshaye khanna, sara arjun, ranveer singh, dhurandhar,
'धुरंधर' को सेंसर बोर्ड ने भी A सर्टिफिकेट दिया है.
pic
शुभांजल
11 दिसंबर 2025 (Updated: 11 दिसंबर 2025, 04:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Dhar की फिल्म Dhurandhar की कहानी पाकिस्तान, खासकर Lyari शहर की राजनीति और गैंगवॉर से प्रेरित है. इसमें पाक स्पॉन्सर्ड टेररिज्म की बखिया उधेड़ी गई हैं. बस यही बात इसके बैन होने की वजह बन गई. खबर है कि Ranveer Singh की मूवी को गल्फ़, यानी खाड़ी के देशों में बैन कर दिया गया है. इसमें बहरीन, कुवैत और UAE जैसे देश भी शामिल हैं.

आदित्य धर की 'धुरंधर' ने केवल 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. ओवरसीज़ मार्केट से इसने लगभग 58 करोड़ रुपये कमाए हैं. ये आंकड़ा और बड़ा होता, यदि गल्फ़ में, जहां बड़ी संख्या में हिंदी बोलने वाले लोग रहते हैं, इसे बैन न किया जाता.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया,

"बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE में धुरंधर रिलीज़ नहीं हुई है. इसका अंदेशा पहले से था क्योंकि इस फिल्म को एंटी-पाकिस्तान माना जा रहा है. इससे पहले भी ऐसी थीम वाली कई फिल्में गल्फ देशों में रिलीज़ नहीं हो पाई थीं. फिर भी धुरंधर की टीम ने कोशिश की, लेकिन इन सभी देशों ने फिल्म की थीम को मंज़ूरी नहीं दी है. इसी वजह से धुरंधर को किसी भी गल्फ कंट्री में रिलीज़ नहीं किया गया है."

2024 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' को UAE छोड़, सभी गल्फ़ देशों में बैन कर दिया गया था. फिल्म में पुलवामा अटैक से जुड़े सीन थे, जिसे एंटी-पाकिस्तान बताया गया. एक दिन बाद UAE ने भी इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी थी. ये देखकर मेकर्स ने UAE सरकार को फिल्म का री-एडिटेड वर्जन भेजा था. इसमें उन तथाकथित आपत्तिजनक सीन्स को हटा दिया गया था, जिन्हें एंटी-पाकिस्तान बताया गया था. हालांकि इसके बाद भी UAE प्रशासन ने फिल्म के नए वर्जन को पूरी तरह नकार दिया था.

अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स', जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमेट', आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी 'आर्टिकल 370', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और सलमान खान की 'टाइगर 3' को भी गल्फ़ के कई देशों में बैन का सामना करना पड़ा था. इन फिल्मों में भी भारत-पाकिस्तान से जुड़े सेंसीटिव मसलों को एड्रेस किया गया था. नतीजन खाड़ी देशों ने इन पर रोक लगा दी, जिसका असर फिल्म के बिजनेस पर भी देखने को मिला था.

वीडियो: आदित्य धर की 'धुरंधर' में परफेक्ट कास्टिंग में ये 3 सपोर्टिंग एक्टर्स भी हैं शामिल

Advertisement

Advertisement

()