The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Randeep Hooda recalled why he reject aamir khan movie Rang De Basanti

''मैं आमिर के पीछे नहीं खड़ा रहूंगा...'' रणदीप हुडा ने बताया 'रंग दे बसंती' क्यों नहीं की

Randeep Hooda ने बताया कि उन्हें Rakeysh Omprakash Mehra और Aamir Khan की Rang De Basanti में भगत सिंह का रोल ऑफर हुआ था.

Advertisement
randeep hooda, aamir khan, rang de basanti
रणदीप हुडा ने बताया राम गोपाल वर्मा ने उसी वक्त उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल प्ले किया था.
pic
मेघना
15 अप्रैल 2025 (Published: 01:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2006 में Aamir Khan की एक फिल्म आई थी. नाम था,  Rang De Basanti. Rakeysh Omprakash Mehra की मल्टी स्टारर फिल्म. जिसे खूब पसंद किया गया. पहले ये पिक्चर Randeep Hooda को ऑफर हुई थी. मगर उन्होंने ऑडिशन देने के बाद फिल्म करने से मना कर दिया. हाल ही में रणदीप ने बताया कि उन्होंने 'रंग दे बसंती' क्यों नहीं की.

रणदीप हुडा इन दिनों Jaat का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी प्रमोशन के दौरान वो Shubhankar Mishra के पॉडकास्ट पर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि 'रंग दे बसंती' में उन्हें भगत सिंह का रोल ऑफर हुआ था. रणदीप के फिल्म को छोड़ने के बाद ये रोल सिद्धार्थ कपूर ऑफर हुआ. उन्होंने फिल्म में भगत सिंह का रोल निभाया. रणदीप ने बताया,

''अगर मैंने 'रंग दे बसंती' की होती तो मैं एक अलग लीग में आता. मैंने ऑडिशन दिया था, जो मुझे अच्छा भी लगा था. राकेश ओमप्रकाश मेहरा मेरे पास आए थे. कभी-कभी हम गाड़ी में साथ सफर किया करते थे. तो ओमप्रकाश जी मुझसे कहते थे कि फिल्म कर ले. मैं वो फिल्म करना भी चाहता था. मगर उसी समय मुझे राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वो मुझे अपनी फिल्म D में लेना चाहते हैं. उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं सोच रहा हूं 'डी' में तुम्हें लीड ले लूं और तुम पोस्टर में आमिर खान के पीछे खड़े रहोगे.' उस वक्त मेरी जाट अकड़ निकल आई. मैंने कह दिया, 'मैं आमिर के पीछे नहीं खड़ा होऊंगा.' बस वो हुआ और मैंने इसी वजह से 'रंग दे बसंती' और 'रॉक ऑन' फिल्म छोड़ दी.''

जब रणदीप से पूछा गया कि उन्होंने छोटे रोल्स के लिए इतने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स क्यों छोड़ दिए, तो बोले,

''मैंने हमेशा थोड़ा अलग तरीके के फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम किया. इंडस्ट्री के इन्साइडर्स के साथ काम नहीं किया शायद इसीलिए मेरी ग्रोथ बहुत स्लो है. मुझे लगता था कि आपका काम  सबकुछ होता है मगर ऐसा नहीं है.''

ख़ैर, 'रंग दे बसंती' हिंदी की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है. इसे नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. इसे भारत की तरफ से ऑस्कर्स के लिए भी भेजा गया था. इसे BAFTA के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. उधर, 'डी' फिल्म की बात करें तो ये रणदीप हुडा की दूसरी फिल्म थी. जिसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'किक 2' में रणदीप हुडा होंगे या नहीं, उन्होंने खुद बता दिया

Advertisement