'रामायण' के मेकर्स धमाकेदार सरप्राइज़ देने वाले हैं!
'रामायण' के टीज़र में रणबीर कपूर और यश का लुक रीवील नहीं किया गया था. अब मेकर्स वही करने जा रहे हैं.

Ranbir Kapoor और Yash की Ramayana से जुड़ा कौन सा सरप्राइज़ मिलने वाला है? Shahid Kapoor स्टारर O Romeo का ट्रेलर लॉन्च क्यों कैंसल हुआ? Priyanka Chopra की एक्शन फिल्म The Bluff का ट्रेलर कैसा है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# राम नवमी पर 'रामायण' वाले देंगे बड़ा सरप्राइज़!
ख़बर है कि 'रामायण' फिल्म की टीम इस साल राम नवमी, यानी 27 मार्च को बड़ा सरप्राइज़ देने वाली है. टाइम्स नाऊ के मुताबिक इस दिन मेकर्स लीड एक्टर्स का लुक रिवील करेंगे. इसमें भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर और रावण के पात्र में यश की झलक होगी. हालांकि मेकर्स की तरफ़ से फिलहाल कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# प्रियंका चोपड़ा की 'दी ब्लफ़' का ट्रेलर आया
प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'दी ब्लफ़' का ट्रेलर आया है. प्रियंका इसमें इंटेंस एक्शन करती नज़र आ रही हैं. गन फाइट के साथ हैंड टु हैंड कॉम्बैट के विज़ुअल्स भी हैं. फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा और ज़ैक मॉरिस भी अहम किरदारों में हैं. फ्रैंक ई फ्लावर्स के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 फरवरी को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.
# सीधे ओटीटी पर आएगी नसीरुद्दीन की 'सफ़िया/सफ़दर'
नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म 'सफ़िया/सफ़दर' सीधा ओटीटी पर आने वाली है. शबाना आज़मी के भाई और फिल्ममेकर बाबा आज़मी इसके डायरेक्टर हैं. नसीर के साथ इसमें कंवलजीत सिंह और अदिति सुबेदी भी अहम किरदारों में हैं. ये फिल्म 16 जनवरी को Zee5 पर रिलीज़ होगी.
# 'गॉड ऑफ वॉर' में रायन हर्स्ट बनेंगे क्रेटोस
पॉपुलर गेम 'गॉड ऑफ वॉर' पर बनने वाली लाइव एक्शन सीरीज़ में क्रेटॉस के रोल में रायन हर्स्ट को कास्ट किया गया है. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज़ में क्रेटॉस और उसके बेटे एट्रियस की कहानी आगे बढ़ेगी. इसके शुरुआती दो एपिसोड 'दी बॉयज़' वाले फ्रेड्ररिक ई.ओ. टोए डायरेक्ट करेंगे.
# 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च कैंसल हुआ!
शाहिद कपूर स्टारर 'ओ रोमियो' मुश्किल में फंस गई है. दरअसल ये फिल्म हुसैन उस्तरा नाम के गैंगस्टर की कहानी पर आधारित है. 12 जनवरी को फिल्म का टीज़र आया. दो दिन बाद हुसैन उस्तरा की बेटी सनोबर शेख ने मेकर्स को लीगल नोटिस तो भेजा ही, साथ ही सात दिन में दो करोड़ रुपये भी देने को कहा. इसके चलते मेकर्स ने फिलहाल इसका ट्रेलर लॉन्च कैंसल कर दिया है, जो वो इसी हफ्ते रिलीज़ करने वाले थे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इवेंट पर सिक्योरिटी को लेकर फिक्रमंद हैं. इसीलिए उन्होंने ट्रेलर लॉन्च कैंसल कर दिया. फिल्म रिलीज़ के लिए मेकर्स ने 13 फरवरी का दिन मुक़र्रर किया है.
# 01 मई को रिलीज़ होगी जुनैद-साई की 'एक दिन'
आमिर खान प्रोडक्शंस ने जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 'एक दिन' की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. ये 1 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी. कल 16 जनवरी को इसका टीज़र लॉन्च किया जाएगा. इसे सुनील पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' भी इसी दिन रिलीज़ हो रही है. इसमें सलमान खान और संजय दत्त ने भी कैमियो किया है.
वीडियो: ‘रामायण’ के सेट से वायरल BTS फोटो, हॉलीवुड जैसी मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी से बन रही है रणबीर कपूर की फिल्म.

.webp?width=60)

