The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranbir Kapoor Starrer Ramayana Part 2 Get Postponed Because of Sanjay Leela Bhansali?

रणबीर कपूर की 'रामायण पार्ट 2' पोस्टपोन हो गई?

संजय लीला भंसाली के चक्कर में रणबीर कपूर ने 'रामायण 2' को आगे खिसका दिया!

Advertisement
ranbir kapoor, sanjay leela bhansali, ali bhatt, love and war, ramayana,
'रामायण पार्ट 1' 2026 की दीपावली पर रिलीज़ होगी.
pic
शुभांजल
24 नवंबर 2025 (Published: 02:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor इस वक्त देश के सबसे बिजी सुपरस्टार्स में से एक हैं. पिछले दिनों उन्होंने Ramayana पार्ट 1 की शूटिंग पूरी की. उसके बाद से वो Sanjay Leela Bhansali की Love and War पर काम कर रहे हैं. Sanjay Leela Bhansali की इस फिल्म के फेर Ramayana Part 2 पोस्टपोन हो गई.

'रामायण' को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है. इसमें से पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे 2026 की दिवाली पर रिलीज़ किया जाना है. वहीं दूसरे पार्ट को 2027 की दिवाली पर थिएटर्स में उतारने की प्लानिंग थी. मगर रिपोर्ट्स हैं कि ‘रामायण पार्ट 2’ का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. जिसकी वजह से इसे आगे खिसकाया जा रहा है. 

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर एक के बाद एक 'रामायण' के दोनों पार्ट्स की शूटिंग पूरी करना चाहते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें उनका लुक और वेट 'लव एंड वॉर' से काफ़ी अलग होगा. भंसाली की फिल्म में उन्हें लीन फिजिक में नज़र आना है. इसलिए वो 'रामायण' से निपटने के बाद ही वो इस पर काम करना चाहते थे. मगर 'रामायण पार्ट 2' के प्री प्रोडक्शन में मेकर्स को अधिक समय लगने लगा. इस वजह से उन्होंने अपनी डेट्स भंसाली की फिल्म के लिए दे दी.

यहीं गरारी फंस गई. भंसाली की अन्य फिल्मों की तरह इसके लिए भी लंबा शूटिंग शेड्यूल रखा गया है. खबर है कि ‘लव एंड वॉर’ के लिए 200 दिनों का कैलेंडर तय किया गया था. मगर इस प्रोजेक्ट में अभी और वक्त लगेगा. ऐसे में मजबूर होकर रणबीर ने अपनी सारी डेट्स भंसाली को दे दीं. इस वजह से 'रामायण पार्ट 2' फिलहाल टलती नज़र आ रही है.

चूंकि 'रामायण' एक वीएफएक्स हेवी फिल्म है, इसलिए इसके पोस्ट प्रोडक्शन में भी ज़्यादा टाइम लगने वाला है. ऐसे में संभावना है कि ये 2027 की दीपावली पर रिलीज़ ना हो पाए. जहां तक रणबीर की बात है, 'लव एंड वॉर' और 'रामायण पार्ट 2' के बाद वो संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल पार्क' की शूटिंग करेंगे. उसके अलावा उनके खाते में 'ब्रह्मास्त्र 2' और 'धूम 4' जैसी मेगाबजट फिल्में भी शामिल हैं.  

वीडियो: 'रामायण' में रणबीर कपूर की जगह सलमान खान करने वाले थे भगवान राम का रोल?

Advertisement

Advertisement

()