The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranbir Kapoor starrer Ramayana announcement video is ready with CBFC and to be released on Diwali

रणबीर कपूर की 'रामायण' का अनाउंसमेंट वीडियो तैयार, कब होगा रिलीज़?

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सनी देओल का हनुमान वाला लुक इसमें रिवील नहीं किया जाएगा.

Advertisement
ranbir
'रामायण' के प्रोमो की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.
pic
गरिमा बुधानी
25 जून 2025 (Published: 02:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

FWICE ने Diljit Dosanjh पर बैन की मांग की, Ranbir की Ramayana का अनाउंसमेंट वीडियो तैयार, Ramcharan की ‘गेम चेंजर’ को प्रोड्यूसर ने गलती क्यों बताया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. नील शस्टरमैन की कहानी पर बनेगी फिल्म

नेटफ्लिक्स एक नई फिल्म पर काम कर रहा है. फिल्म का नाम है 'डॉन'. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें दुनिया के ख़त्म होने की कहानी दिखाई जाएगी जो नील शस्टरमैन की एक शॉर्ट स्टोरी पर बेस्ड होगी. नील वाइडनर और गेविन जेम्स फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करेंगे.

2. डकोटा जॉनसन की 'स्प्लिट्सविल' का ट्रेलर आया

डकोटा जॉनसन और एद्रिया अर्होना की 'स्प्लिट्सविल' का ट्रेलर आ गया है. ये एक ओपन मैरिज कॉमेडी फिल्म है. इस साल के कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर किया गया था. फिल्म को माइकल कोविनो ने डायरेक्ट किया है. 'स्प्लिट्सविल' 22 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

3. FWICE ने दिलजीत पर बैन की मांग की

23 जून को दिलजीत दोसांझ की 'सरदारजी 3' का ट्रेलर आया था. ट्रेलर में हानिया आमिर को देख जनता भड़क उठी. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद FWICE ने दिलजीत के आने वाले सभी प्रोजेक्ट्स को बैन करने की मांग की है. FWICE के अध्यक्ष ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, "दिलजीत के पाकिस्तानी एक्टर के साथ काम करने को हम अनदेखा नहीं कर सकते. हमने उनकी सभी फिल्मों, गानों और दूसरे प्रोजेक्ट्स को बैन करने की मांग की है." इसके अलावा दिलजीत को भारतीय फिल्मों में काम न देने की मांग भी उठ रही है.

4. 'सरदारजी 3' पर हुई कन्ट्रोवर्सी पर बोले दिलजीत

'सरदारजी 3' में हानिया आमिर की कास्टिंग पर दिलजीत ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने डायरेक्टली तो कुछ कमेंट नहीं किया. लेकिन ग्रैमी के प्रेज़ीडेंट पैनोस पनेय से हुई बातचीत में इस ओर इशारा जरूर किया. उन्होंने कहा, "देशों के बीच लड़ाइयां चल रही हैं और इन चीजों पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं. लेकिन मुझे लगता है कि म्यूजिक एक ऐसी चीज है जो देशों को जोड़ती है." उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमें देशों से आगे बढ़कर धरती मां पर ध्यान देना चाहिए. ये सारे बॉर्डर भी उसी धरती मां का हिस्सा हैं."

5. प्रोड्यूसर ने कहा, 'गेम चेंजर बनाना मेरी गलती"

रामचरण की 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हुई. अब फिल्म के प्रोड्यूसर दिल राजू ने फिल्म को एक गलती बताया है. M9 न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, "फिल्म में अगर कुछ गलत हो रहा है, तो ये प्रोड्यूसर की ज़िम्मेदारी है कि उसे रोके. लेकिन मैं इसे रोक नहीं पाया. मैंने शंकर जैसे बड़े डायरेक्टर के साथ पहले कभी काम नहीं किया था. मुझे काम शुरू करने से पहले एक कॉन्ट्रैक्ट बनवाना चाहिए था. ये मेरी पहली गलती है और मैं इसे एक्सेप्ट कर रहा हूं."

6. रणबीर की 'रामायण' का अनाउंसमेंट वीडियो तैयार!

पिंकविला की एक खबर में बताया गया है कि प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने CBFC के पास 'रामायण' का नया अनाउंसमेंट वीडियो जमा करवा दिया है. बताया जा रहा है कि ये 3 मिनट लंबा वीडियो है. इस प्रोमो को बोर्ड से U सर्टिफिकेट दिया गया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश नज़र आएंगे. सनी देओल का हनुमान वाला लुक इसमें रिवील नहीं किया जाएगा. क्योंकि उन्होंने अभी फिल्म का शूट शुरू नहीं किया है. ये भी हो सकता है कि उनका लुक टेस्ट वाला फुटेज इस वीडियो में इस्तेमाल किया जाए. 'रामायण' के प्रोमो की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. इस से पहले भी मेकर्स एक अनाउंसमेंट प्रोमो बोर्ड से पास करवा चुके हैं लेकिन उसे रिलीज़ नहीं किया गया. 
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सेंसर बोर्ड के पास पहुंचा रणबीर की रामायण का टीजर

Advertisement