The Lallantop
Advertisement

रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल बंद हुआ? एक्टर ने खुद जवाब दे दिया

Ayan Mukerji की Brahmastra, Ranbir Kapoor के करियर की सबसे महंगी फिल्म थी. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स के बाद खबर चलने लगी कि इसके सीक्वल Brahmastra 2 को डिब्बाबंद कर दिया गया है.

Advertisement
Ranbir Kapoor , Brahmastra
रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' होने वाली है. जिसे संजय लीला भंसाली बनाने जा रहे हैं.
pic
मेघना
13 मार्च 2025 (Updated: 13 मार्च 2025, 02:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2022 में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की फिल्म आई. नाम था Brahmastra: Part One—Shiva. ये रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म थी. जिसका बजट 410 करोड़ रुपये था. Karan Johar की Dharma Production की इस पिक्चर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. कुछ लोगों को ये ठीक-ठाक लगी. कुछ को इतनी पसंद आई कि इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार होने लगा. अब रणबीर ने Brahmastra 2 पर बड़ा अपडेट दिया है.

कुछ दिनों पहले करण ने Adar Poonawalla को धर्मा की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. इसके बाद खबर चली कि 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा पार्ट अब कभी नहीं बनेगा. मगर मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू करेंगे. उन्होंने कहा,

'' 'ब्रह्मास्त्र' प्रोजेक्ट, अयान मुखर्जी का सपना है. 'ब्रह्मास्त्र 2' को भी वो सपने की तरह संजो रहे हैं. काफी समय से वो इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. मगर अभी अयान 'वॉर 2' में व्यस्त हैं.  एक बार वो रिलीज़ हो जाए तो अयान, 'ब्रह्मास्त्र 2' के प्री-प्रोडक्शन पर काम चालू करेंगे.''

'ब्रह्मास्त्र 2' के ना बनने की खबरों पर भी रणबीर ने बात की. कहा,

''ये फिल्म बन रही है. अभी हमने पूरी तरह इसे अनाउंस भले ही ना किया हो, मगर इसकी अनाउंसमेंट के लिए कुछ बहुत इंट्रेस्टिंग प्लैनिंग कर रहे हैं.''

करण के धर्मा प्रोडक्शन और अदार की प्रोडक्शन कंपनी सेरेन इंस्टीट्यूट साथ मिलकर 'ब्रह्मास्त्र 2' पर पैसा लगा सकते हैं. इसका असर अयान की स्टोरीटेलिंग पर भी पड़ सकता है. 'ब्रह्मास्त्र 2' भी एक बिग बजट फिल्म होने वाली है.

ख़ैर, 'बह्मास्त्र' की बात करें तो ये भारी-भरकम वीएफएक्स वाली थी. जिसने वर्ल्ड वाइड 431 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. मतलब फिल्म ने अपना बजट तो रिकवर कर लिया मगर बहुत ज़्यादा मुनाफा नहीं कमा पाई. इसका बजट इसलिए भी ज़्यादा था क्योंकि इसमें कई बड़े कैमियोज़ थे. जैसे, नागार्जुन और शाहरुख खान. बीच में ये भी खबरें चलीं कि धर्मा सिर्फ शाहरुख के किरदार पर एक स्टैंड अलोन फिल्म बना सकता है. हालांकि उस पर भी मेकर्स की तरफ से कुछ नहीं कहा गया.

'ब्रह्मास्त्र 2' की कास्टिंग को लेकर भी अक्सर चर्चा होती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सेकेंड पार्ट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होंगे. हालांकि अभी तक ऑफिशियली इसकी कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. देखना होगा मेकर्स इसे कब अनाउंस करते हैं और इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

वीडियो: रणबीर कपूर के पास धूम 4, लव एंड वॉर और ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्में आने वाली हैं

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement