The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranbir Kapoor defends Brahmastra budget and collection by saying this

Brahmastra के बजट पर रणबीर कपूर ने दी सफाई, कहा अगली दोनों फिल्मों पर काम आएगा

'ब्रह्मास्त्र' का VFX उसी कंपनी ने किया है, जिसने ऑस्कर जीतने वाली फिल्म Dune का विज़ुअल इफेक्ट किया था.

Advertisement
brahmastra, ranbir kapoor, budget, collection,
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के एक सीन में रणबीर कपूर.
pic
श्वेतांक
19 सितंबर 2022 (Updated: 19 सितंबर 2022, 12:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Brahmastra की कमाई और बजट को लेकर बहुत सारी बातें हो रही हैं. कंगना का कहना है कि फिल्म का बजट 650 करोड़ रुपए है. मीडिया बता रही है कि इस फिल्म को बनाने की लागत 410 करोड़ रुपए है. ये सारी बहस यहां आकर ठहरती है कि फिल्म ने कमाई कितनी की. दुनियाभर से इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. जबकि देशभर से फिल्म ने 200 करोड़ रुपए छापे दिए हैं. अब इन सभी ट्रेड एक्सपर्ट लोगों को रणबीर कपूर ने जवाब दिया है.

'ब्रह्मास्त्र' को तीन फिल्मों की सीरीज़ यानी ट्रिलजी के तौर पर प्लान किया गया है. जो फिल्म रिलीज़ हुई है, उसका नाम है 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा'. दैनिक भास्कर के साथ हुई बातचीत में रणबीर कपूर ने कहा-

''इन दिनों हमें फिल्म के बजट से जुड़ी बहुत सारी चीज़ें पढ़ने को मिल रही हैं. लोगों का कहना कि इतना बजट और ये रिकवरी है. मगर हम बता दें कि ब्रह्मास्त्र बजट के मामले में हटकर फिल्म है. क्योंकि वो बजट सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं बल्कि तीनों फिल्मों के लिए है.''  

कई जगह ये भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा VFX पर खर्च किया गया है. ये रकम 100 करोड़ रुपए के पार बताई जा रही है. मगर रणबीर का कहना है कि 'ब्रह्मास्त्र' के पहले पार्ट के लिए जो VFX वर्क हुआ है, वो अगली दो फिल्मों में भी काम आएगा. भास्कर के साथ बातचीत में वो आगे बताते हैं-

''जो चीज़ें हमने इस फिल्म के लिए बनाई हैं, जैसे आग वाले VFX या इफेक्ट और सुपरपावर्स, उनका इस्तेमाल तीनों फिल्मों में किया जाएगा. इसलिए जो फिगर मीडिया में घूम रहे हैं, चाहे वो 100 रुपए हों या 200 रुपए, वो सही नहीं हैं. वो सब गलत हैं. इस फिल्म की इकोनॉमिक्स हमारी इंडस्ट्री में बनी अन्य फिल्मों की इकोनॉमिक्स से अलग है. अब हम आसानी से पार्ट 2 और पार्ट 3 में जा पाएंगे. पार्ट 1 के साथ तो अयान ये सीख रहे थे कि इस तरह की फिल्में कैसे बनाई जाएं.''

'ब्रह्मास्त्र' का VFX वर्क प्राइम फोकस नाम की कंपनी ने की है, जिसके मालिक हैं नमित मल्होत्रा. नमित की कंपनी ने ही Dune और 'नो टाइम टु डाय' का VFX भी किया था. ये दोनों फिल्में बेस्ट ऑस्कर 2022 में बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स की कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थीं. मगर ये अवॉर्ड डेनिस विलनव की 'ड्यून' ने जीता.

जहां तक कमाई का सवाल है, तो 'ब्रह्मास्त्र' ने रविवार को 16 करोड़ रुपए की कमाई की. इससे फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन 209-210 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. अयान मुखर्जी डायरेक्टेड इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे एक्टर्स ने काम किया. फिल्म में शाहरुख खान ने गेस्ट अपीयरेंस किया था. 

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- ब्रह्मास्त्र

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()