The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ranbir Kapoor Deepika Padukone Romantic Film: Ayaan Mukherjee to direct the film inspired by Raj Kapoor Nargis led Chori Chori

'तमाशा' के बाद फिर से साथ फिल्म करने जा रहे हैं रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' में भी दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया था. मगर उस फिल्म में दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर नहीं किया था.

Advertisement
Ranbir Kapoor, Deepika Padukone
'ये जवानी है दीवानी' रणबीर और दीपिका की एक साथ सबसे बड़ी हिट है.
pic
अंकिता जोशी
28 नवंबर 2025 (Published: 07:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor Deepika Padukone कौन सी Romantic Film करने जा रहे हैं? Ranveer Singh की Dhurandhar का ट्रेलर देख Pakistan की अवाम ने क्या प्रतिक्रिया दी? Farhan Akhtar की Don 3 का शूट कब शुरू होगा? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# फिर साथ आएंगे रणबीर-दीपिका, स्क्रीन पर करेंगे रोमैंस

ख़बर है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. इंडिया टुडे के अनुसार रणबीर अपने दादा राज कपूर और नरगिस की 'चोरी-चोरी' पर बेस्ड फिल्म करने वाले हैं. सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया कि कहानी पूरी तरह से 'चोरी-चोरी' पर आधारित नहीं होगी. मगर सेंट्रल प्लॉट वैसा ही रहेगा. दीपिका पादुकोण रणबीर की हीरोइन के तौर पर कास्ट की गई हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. इससे पहले भी दीपिका और रणबीर, अयान की ही ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर चुके हैं. हालांकि इस फिल्म में दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर नहीं किया था. इसलिए टेक्निकली दोनों की एक साथ पिछली फिल्म ‘तमाशा’ है.

# 'जन-जन में राम' का ट्रेलर आया, नए अंदाज़ में दिखेगी रामायण!

रामायण पर आधारित एक सीरीज़ बनी है. टाइटल है ‘जन-जन में राम’. दूरदर्शन की इस सीरीज़ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. इसमें रामायण नए कलेवर में नज़र आएगी. मेकर्स का उद्देश्य राम गाथा से बच्चों और युवाओं को जोड़ना है. जेन ज़ी भी रामायण का सार समझ सके, इसलिए इसे संस्कृतनिष्ठ हिंदी के बजाय आसान संवादों के साथ बनाया गया है. ट्रेलर के मुताबिक चार यंगस्टर्स अयोध्या से राम सेतु तक यात्रा करते हैं. रास्ते में वो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को खोजते हैं. वो महसूस करते हैं कि कैसे श्रीराम के मूल्य हमें आज भी सही रास्ता दिखा रहे हैं. इस सीरीज़ भगवान राम का पात्र में अनिकेत राय नज़र आ रहे हैं. देवांग सिंह लक्ष्मण और अनुष्का अवस्थी, माता सीता की भूमिका में हैं. 29 नवंबर से ये सीरीज़ दूरदर्शन पर हर शनिवार-रविवार एयर होगी. 

jan jan me ram
'जन-जन में राम' दूरदर्शन की वेब सीरीज़ है. इसमें भगवान राम की भूमिका अनिकेत राय ने निभाई है. 

# "मैं रॉन वीज़ली की इमेज से बाहर ही नहीं आ पाऊंगा"

फिल्म फ्रैंचाइज़ 'हैरी पॉटर' में रॉन वीज़ली का रोल करने वाले रूपर्ट ग्रिंट का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में है. BBC से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'हैरी पॉटर' के कारण उन्हें एक ही तरह के ऑफर मिलते रहे. उन्होंने कहा, "हैरी पॉटर हमारी ही नहीं, आने वाली पीढि़यों के लिए भी बहुत खास रहेगी. मुझे बहुत गर्व है कि मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सका. मगर मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी मेरी रॉन वीज़ली वाली इमेज से कभी बाहर आ पाऊंगा. और मुझे इससे कोई ख़ास दिक्कत भी नहीं है."

# रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पर बौख़ला गए पाकिस्तानी 

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' में कराची का 'ऑपरेशन ल्यारी' दिखाया गया है. ल्यारी कराची की एक घनी आबादी वाली तहसील है. टीम 'धुरंधर' ने लुधियाना के पास खेड़ा नाम के गांव को ल्यारी दिखाते हुए वहां शूटिंग की. ट्रेलर देखने के बाद ल्यारी में रहने वाले पाकिस्तानियों के रिएक्शन आ रहे हैं. ARY न्यूज़ ने 'धुरंधर' के ट्रेलर पर ल्यारी के लोगों से चर्चा की. कुछ लोगों ने खेड़ा को ल्यारी जैसा दिखाने की कोशिश को सराहा. वहीं, कुछ लोगों ने ये भी कहा कि उन्होंने उनके इलाके को ठीक तरह से नहीं दिखाया. स्थानीयों का मानना है कि अगर मेकर्स वहां के नागरिकों से बात कर लेते, तो चूक नहीं होती. ल्यारी के एक रहवासी ने कहा, 

"इंडिया वालों ने फिल्म बना ली. एक बार हमसे तो पूछते. हम उनको दिखाते ल्यारी की गलियां. रहमान डक़ैत के बारे में भी बताते." 

'धुरंधर' में संजय दत्त SP चौधरी असलम के किरदार में हैं. संजय दत्त के लुक को तो ल्यारी वालों ने सटीक बताया, मगर रहमान डक़ैत के पिक्चराइजे़शन को वो सही नहीं मान रहे. पाकिस्तान के लोग 'धुरंधर' के ट्रेलर को नापसंद नहीं कर रहे. मगर उनका मानना है कि टीम उनसे बात कर लेती, तो पिक्चराइज़ेशन और सही होता. उन असल किरदारों से और मिलता-जुलता होता, जो ट्रेलर में दिख रहे हैं. बहरहाल आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# अगले साल शुरू होगी 'डॉन 3' की शूटिंग

रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3' के बारे में नया अपडेट है. फिल्मफेयर से चर्चा में फरहान अख़्तर ने बताया कि इसकी शूटिंग वो मिड 2026 में शुरू करेंगे. उन्होंने फिल्म में कृति सैनन की मौजूदगी भी कन्फर्म कर दी है.  पिछले दिनों ख़बरें आईं थीं कि ये फिल्म शेल्व हो चुकी है. मगर फरहान से मिले अपडेट ने 'डॉन 3' का बनना सुनिश्चित कर दिया है.

# 1 मई को आएगी कार्तिक-श्रीलीला की 'तू मेरी जिंदगी है'

कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की रोमैंटिक फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 1 मई को रिलीज़ होगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इस म्यूजिकल फिल्म में म्यूजिक इंडस्ट्री की हस्तियां कैमियो करेंगी. इनमें एक मशहूर सिंगर भी शामिल है. इसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है.

# मिलाप ज़वेरी की धांसू एक्शनर करेंगे टाइगर श्रॉफ़

डायरेक्टर मिलाप ज़वेरी एक एक्शन ड्रामा फिल्म बनाने जो रहे हैं. पिंकविला के मुताबिक इसमें लीड रोल के लिए टाइगर श्रॉफ़ से बातचीत चल रही है. शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी है, और टाइगर को स्क्रिप्ट पसंद आई है. यदि वो हां करते हैं तो 2026 की पहली तिमाही में इसकी शूटिंग शूरू हो जाएगी. 

वीडियो: रणबीर कपूर और यश की 'रामायण': 4000 करोड़ बजट में बिना समझौता, इंडियन सिनेमा को नई ऊंचाई देने की तैयारी

Advertisement

Advertisement

()