‘दी लल्लनटॉप’ का सिनेमा स्पेशल शो. जिसका नाम है ‘दी सिनेमा शो’. इसमें आपको बताएंगे सिनेमा की दुनिया की, रोज़ की, तमाम ज़रूरी ख़बरें. आज के शो में जानेंगे: - 'एमिली इन पेरिस' के तीसरे सीज़न का फर्स्ट लुक आ गया - अवतार' दोबारा रिलीज़ हुई, एक लाख एडवांस टिकटें बिक गईं - माधुरी दीक्षित की फिल्म 'मजा मा' का ट्रेलर आ गया है - दीपिका पादुकोण ने शुरू की शाहरुख की 'पठान' की डबिंग