The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rana Daggubati talked about work life balance amid Deepika Padukone exit from Spirit

दीपिका-वांगा वाले विवाद पर बोले राणा दग्गुबाती, हर किसी की मानसिकता...

दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में काम करने के लिए 8 घंटे काम करने की डिमांड रखी थी. अब इस पर राणा दग्गुबाती ने बात की है.

Advertisement
rana daggubati
राणा दग्गुबाती ने कहा, तेलेगु सिनेमा में तो 8 घंटे की शिफ्ट होती है.
pic
मेघना
8 जून 2025 (Updated: 8 जून 2025, 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika Padukone पिछले दिनों चर्चा में थीं. दरअसल, वो Sandeep Reddy Vanga की फिल्म Spirit से सिर्फ इस वजह से अलग हो गई थीं, क्योंकि वो 12 घंटे की शिफ्ट में काम नहीं करना चाहती थीं. उनकी डिमांड थी कि वो सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी. इस खबर के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. हाल ही में तेलुगु एक्टर Rana Daggubati ने 'दी लल्लनटॉप' से बात की और तेलुगु इंडस्ट्री में शिफ्ट को लेकर चर्चा की.

राणा ने कहा कि लगभग हर इंडस्ट्री में वर्क-लाइफ बैलेंस चर्चा का विषय है. उन्होंने बताया कि सिनेमा में वर्क कल्चर इंडस्ट्री पर निरभर करता है. आप किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है, किस व्यक्ति के साथ काम कर रहे हैं और किस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, इसपर भी निरभर करता है कि वर्क-लाइफ बैलेंस कैसा होगा. उन्होंने कहा,

''महाराष्ट्र में 12 घंटे की शिफ्ट होती है, मगर तेलुगु सिनेमा में 8 घंटे की शिफ्ट होती है जो आमतौर पर 7 बजे से शुरू होती है. हर किसी की अलग-अलग मेंटैलिटी होती है. आप इसे बहुत जेनरिक स्टेटमेंट की तरह देख रहे हैं, मगर इसे समझना इतना आसान नहीं है. अगर आपको किसी सेट पर शूट करना है, तो आपको ये देखना पड़ता है कि कितने प्रेप की ज़रूरत है. कई बार कुछ फिल्में बहुत बड़े स्तर पर शूट होती हैं, जहां एक दिन में सिर्फ 2 शूट ही होते हैं.''  

राणा दग्गुबाती ने इंटरव्यू में एक्टर्स द्वारा लंबे शूट में महसूस किए जाने वाले दबाव पर भी बात की. उन्होंने कहा, आप किसी को कोई काम करने पर दबाव नहीं बना सकते. ये एक नौकरी है. आपको नौकरी करने के लिए कोई दबाव नहीं बना सकता. हर किसी का अपना ओपनियन है कि जिंदगी में उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है. ऐसे भी कई एक्टर्स हैं जो सिर्फ 4 घंटे काम करते हैं, वो उनके काम करने का तरीका है. वो उस आदमी से ज्यादा योगदान दे देते हैं जो 8 घंटे तक काम करता है.

ख़ैर, दीपिका के 'स्पिरिट' से बाहर होने के बाद ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि संदीप रेड्डी वांगा ने उनकी कुछ मांगों को ठुकरा दिया था, जिनमें 8 घंटे की शिफ्ट, फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा, और तेलुगु में अपने डायलॉग न बोलने की शर्त शामिल थीं. हाल ही में दीपिका ने एटली की तेलुगु फिल्म जॉइन की है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी.

वीडियो: इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं

Advertisement