'एवेंजर्स' की तर्ज पर बनेगा 'रामायण' यूनिवर्स, सनी देओल की फिल्म से होगी शुरुआत!
'एवेंजर्स' की ही तर्ज पर 'रामायण' यूनिवर्स में भी कैरेक्टर्स के क्रॉसओवर होंगे.

क्या Namit Malhotra Ramayana Universe बनाने वाले हैं? Pankaj Tripathi को लेकर Priyadarshan कौन सी फिल्म बनाने जा रहे हैं? Rajinikanth की Jailer 2 कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'एवेंजर्स' की तर्ज पर बनेगा 'रामायण' यूनिवर्स
ख़बर है कि नमित मल्होत्रा 'रामायण' का यूनिवर्स बनाने वाले हैं. नाम होगा R-वर्स. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार 'रामायण' के बाद हनुमान जी पर आधारित म्यूजिकल फिल्म बनेगी. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया,
“मेकर्स ने जैसे ही 'रामायण' में हनुमान जी का कैरेक्टर ग्राफ देखा, उन्हें लग गया था कि इसमें अलग फिल्म का पोटेंशियल है. चूंकि 'रामायण' में सनी देओल हनुमान का पात्र कर रहे हैं, इसलिए स्पिन ऑफ में भी वही रहेंगे. इसमें एरियल कॉम्बैट, फ्लेमिंग टॉर्च कोरियोग्राफ़ी होगी. इसमें 12 मिनट का युद्ध गीत भी रहेगा. 'एवेंजर्स' की तर्ज पर 'रामायण' यूनिवर्स में भी इंटरकनेक्टेड स्टोरीलाइंस रहेंगी. क्रॉस ओवर्स रहेंगे. 2026 के अंत में इसका प्रोडक्शन शुरू होगा.”
# एक्टर-डायरेक्टर रॉब राइनर की सपत्नीक हत्या
आज के शो की शुरुआत एक दुखद और चौंकाने वाली ख़बर से. हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर रॉब राइनर का निधन हो गया है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार दोपहर वो और उनकी पत्नी मिशैल सिंगर घर में मृत पाए गए. लॉस एंजेलिस पुलिस के मुताबिक ये हत्या है. दोषियों की तलाश जारी है. रॉब अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे. 1970 के सिटकॉम 'ऑल इन द फैमिली' ने उन्हें पहचान दी. 1984 में 'दिस इज़ स्पाइनल टैप' से उन्होंने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया.
# पंकज त्रिपाठी को लेकर कॉमेडी फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन
'हेरा फेरी 3' और 'भूत बंगला' के बाद प्रियदर्शन एक और कॉमेडी फिल्म बनाने जो रहे हैं. इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल करेंगे. मिड-डे को दिए इंटरव्यू में ख़ुद प्रियदर्शन ने ये बात बताई. कहा,
“हंगामा और हेरा फेरी' की तरह ये भी फुल कॉमेडी फिल्म होगी. वो इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक है. आक्रोश में मैंने उन्हें जैसे दिखाया था, इस फिल्म में उसके बिल्कुल उलट दिखाने वाला हूं. इसमें दो और एक्टर्स रहेंगे. अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. जैसे ही कैरेक्टर्स आकार लेंगे, उस हिसाब से एक्टर्स कास्ट किए जाएंगे.”
# इमरान हाशमी की नई सीरीज़ 'तस्करी' अनाउंस
इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज की घोषणा हुई है. टाइटल है 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब'. आज नेटफ्लिक्स ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज़ हुआ है. शरद केलकर भी इसमें अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं. इसे 'स्पेशल ऑप्स' वाले नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. 17 दिसंबर को इसका टीज़र रिलीज़ किया जाएगा.
# 14 अगस्त को रिलीज़ होगी रजनीकांत की 'जेलर 2'!
रजनीकांत स्टारर 'जेलर 2' की शूटिंग का थर्ड शेड्यूल शुरू होने को है. इसमें एक कॉम्प्लेक्स और लेयर्ड कैरेक्टर के लिए विद्या बालन को एप्रोच किया गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विद्या ने फिल्म साइन कर ली है. वो रजनीकांत की बेटी का रोल करेंगी. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स इसे 14 अगस्त को रिलीज़ करने का प्लान बना रहे हैं. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.
# 1 जनवरी को री-रिलीज़ होगी 'यमला पगला दीवाना'
धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना' री-रिलीज़ की जाएगी. ये धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि होगी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'यमला पगला दीवाना' 1 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी.
वीडियो: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी हॉलीवुड स्केल पर, गॉडजिला-वेनम VFX आर्टिस्ट और ओपनहाइमर प्रोड्यूसर जुड़े

.webp?width=60)

