'रामायण' का ऐसा भयंकर टीज़र आया कि थिएटर थर्रा जाएंगे!
फिल्म के म्यूजिक को 2-2 ऑस्कर जीतने वाले हान्स ज़िमर और एआर रहमान ने तैयार किया है.

मेकर्स ने जब ये अनाउंस किया था कि 03 जुलाई को Ramayana का फर्स्ट लुक आएगा, तब से ही इसकी जबरदस्त हाइप बन गई थी. आज 03 जुलाई है और इंटरनेट पर इसके लोगो और पोस्टर समेत फर्स्ट टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है. उम्मीद के मुताबिक इसने जबरदस्त बाजा फाड़ दिया. इंट्रोडक्शन प्लेट से लेकर ग्राफिक्स तक. बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर Ranbir Kapoor और Yash के इन्ट्रोडक्शन तक, ये उस उम्मीद पर खरा साबित हुआ जो लोगों ने कभी Prabhas स्टारर Adipurush से की थी.
नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही 'रामायण' को शुरुआत से ही एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में डेवलप किया जा रहा था. करीब तीन मिनट के टीजर में इसकी झलक भी दिखती है. टीजर की शुरुआत होने से ठीक पहले स्क्रीन पर हेडफोन लगाने का निर्देश आ जाता है. मेकर्स ने इस बात पर जोर क्यों दिया, इसका अंदाजा तब लगता है जब आप इसका बैकग्राउंड म्यूजिक सुनते हैं. इस म्यूजिक को 2-2 ऑस्कर जीतने वाले हान्स ज़िमर और एआर रहमान ने तैयार किया है. इसके बाद स्क्रीन पर बारी-बारी से ब्रह्मा, विष्णु और महेश की झलक दिखनी शुरू हो जाती है. उन्हें दर्शाने के लिए गैलेक्सीनुमा इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है. इससे कहीं-न-कहीं फिल्म की भव्यता का भी अंदाजा मिल जाता है. इस दौरान स्क्रीन पर एक टेक्स्ट लिखा आता है,
"जब से समय का अस्तित्व है, तीनों दुनिया पर त्रिदेव का राज है. ब्रह्मा- जो रचते हैं. विष्णु- जो रक्षा करते हैं. शिव- जो संहार करते हैं. मगर जब उनकी रचना तीनों लोक पर कब्जा करने के लिए उतावली होती है, तब सभी युद्धों को खत्म करने वाला युद्ध शुरू होता है."
इसके ठीक बाद भगवान राम के रूप में रणबीर और रावण के रूप में यश के किरदारों की झलक मिलती है. हालांकि इन्हें भी CGI इफेक्ट के जरिए ही दिखाया गया. फिल्म के खूबसूरत इन्ट्रोडक्शन प्लेट के जरिए इसके एक्टर्स और उनके किरदारों से भी परिचय करवाया गया. आगे स्क्रीन पर फिल्म का नाम आता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि देवनागरी लिपि में इसे 'रामायणम्' लिखा गया है. वहीं रोमन में इसे Ramayana ही रखा गया. ज्यादा आसार है कि मेकर्स ऐसा करके इंडियन के साथ-साथ इंटरनेशनल ऑडियंस को भी साधना चाहते हैं.
उसके बाद यश और रणबीर की झलक दिखाई गई. भगवान राम के रूप में रणबीर जंगल के बीच धनुष-बाण चलाते दिखते हैं. इस दौरान उनका चेहरा पूरी तरह से नहीं दिखाया जाता. वहीं दूसरी तरफ यश गहरे अंधेरे के बीच रावण के रूप में नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा ढका हुआ है. यहां उनकी भी झलक मात्र दिखती है. दोनों को पूरी तरह न दिखाकर मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया. इस दौरान उन्होंने हल्के और डार्क रंगों का भेद कर बड़ी सावधानी से अच्छाई और बुराई का अंतर भी बतला दिया.
'रामायण' को भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. मेकर्स की कोशिश है कि इस फिल्म की मदद से भारतीय सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाएं. इसके लिए देश और दुनिया के कई बड़े नाम इस फिल्म पर साथ आए हैं. 'ओपनहाइमर' और 'बैटमैन: द डार्क नाइट ट्रिलजी' के प्रोड्यूसर चार्ल्स रोवेन ने इस प्रोजेक्ट में अपना इंट्रेस्ट दिखाया है. स्टंट डायरेक्शन के लिए 'मैड मैक्स' और ‘द सुसाइड स्क्वॉड’ वाले गाय नॉरिस को फिल्म से जोड़ा गया हैं. हान्स ज़िमर और एआर रहमान इसका म्यूजिक कम्पोज़ कर रहे हैं, सो अलग.
जहां तक स्टारकास्ट की बात है- रणबीर और यश के अलावा इसमें साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, लारा दत्ता, कुणाल कपूर, विवेक ओबेरॉय और अरुण गोविल जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं. यश की कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस, नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रही है. प्राइम फोकस दुनिया की सबसे बड़ी विजुअल और स्पेशल इफेक्ट कंपनियों में से एक है. फिल्म का का पहला पार्ट 2026 में दीवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 में आएगा.
वीडियो: नितेश तिवारी की 'रामायण' में अमिताभ बच्चन क्या करने वाले हैं?