'रामायण' वालों ने धोखा दिया! लोगों ने कहा, "रामायण बनाने वाले ऐसे हथकंडे अपना रहे?"
'अवतार 3' के साथ अटैच्ड 'रामायण' का टीज़र देख पब्लिक बुरी तरह भड़क गई.
James Cameron की Avatar 3 के शो में Ranbir Kapoor की Ramayana का टीज़र देखकर जनता भड़क क्यों गई? Aamir Khan स्टारर 3 idiots 2 के बारे में क्या अपडेट है? Salman Khan की Kick 2 कब अनाउंस होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# 'रामायण' वालों ने झूठ बोला! पब्लिक ने बखिया उधेड़ दी
जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' आज रिलीज़ हुई. इस फिल्म के साथ रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' का प्रोमो अटैच किया गया है. मेकर्स ने कहा था कि ये नया 3D प्रोमो है. जबकि ये वही तीन मिनट दो सेकेंड का टीज़र है, जो जुलाई में रिलीज़ किया गया था. पब्लिक इस बात से निराश है. सोशल मीडिया पर लोग नाराज़गी जता रहे हैं. एक यूज़र ने रेडिट पर लिखा,
"मुझे आपत्ति इस बात से नहीं है कि पुराना टीज़र ही अटैच किया. मुझे ये बात बुरी लगी, कि 'रामायण' वालों ने न्यू 3D प्रोमो बोलकर जनता को गुमराह किया. बड़े पर्दे पर हमारी 'रामायण' की झलक भव्यता से देखने का मौका हम यूं भी नहीं छोड़ते. सच ही बोलना चाहिए था. 'रामायण' बना रहे हो. और ऐसे हथकंडे अपना रहे हो. निराशाजनक है."

एक यूज़र ने X पर लिखा,
“ये क्या किया? वही टीज़र फिर से दिखा दिया. मैंने तो 'रामायण' का नया प्रोमो देखने के लिए ही 'अवतार 3' का टिकट लिया था. बहुत उत्साहित था. मेरे सहित हॉल में कई लोग इस पर निराश हुए.”
# क्रिस्टोफर नोलन की 'दी ऑडिसी' का नया पोस्टर आउट
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की 'दी ऑडिसी' का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया है. इसमें एक योद्धा नज़र आ रहा है. इस तरफ़ वो अकेला है, और सामने दुश्मन के ढेरों सैनिक तैनात हैं. इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म के प्रोलॉग की सूचना भी दी है. 6 मिनट के ये प्रोलॉग 'अवतार 3' के साथ अटैच किया गया है. 'अवतार 3' आज रिलीज़ हो चुकी है. और 'दी ऑडिसी' 17 जुलाई, 2026 को रिलीज़ होगी.
# तीन नहीं चार इडियट्स होंगे '3 इडियट्स' के सीक्वल में
'3 इडियट्स' का सीक्वल बनने जा रहा है. डायरेक्टर राजकुमार हीरानी ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही फैन्स को चौंका दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्वल में तीन नहीं चार लीड एक्टर्स होंगे. आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी तो हैं ही. अब मेकर्स चौथे एक्टर की तलाश में हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक सीक्वल का टाइटल भी '4 इडियट्स' होगा. इसकी शूटिंग 2026 के सेकेंड हाफ में शुरू होगी.
# सलमान के जन्मदिन पर होगा 'किक 2' का अनाउंमेंट
सलमान खान के जन्मदिन पर उनके फैन्स को दो सरप्राइज़ मिल सकते हैं. पहला तो है 'बैटल ऑफ गलवान' का टीज़र, जो 27 दिसंबर को रिलीज़ होना है. और दूसरा, 'किक 2' का अनाउंसमेंट. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसी दिन 'किक 2' का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक कृति सैनन को फीमेल लीड के रोल के लिए अप्रोच किया गया है. अक्षय खन्ना को विलन के तौर पर लाने की चर्चा भी चल रही है.
# संजय दत्त की 'आखिरी सवाल' का मुहूर्त हुआ, शूट शुरू
संजय दत्त आज़ादी से पहले के दौर पर आधारित एक फिल्म करने जा रहे हैं. टाइटल है 'आखिरी सवाल'. 18 दिसंबर को इसका मुहूर्त हुआ. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म में नीतू चंद्रा, अमित साध और समीरा रेड्डी भी ज़रूरी किरदारों में हैं. अभिजीत मोहन वारंग इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
# कल आएगा आमिर खान की 'हैप्पी पटेल' का ट्रेलर
आमिर खान प्रोडक्शंस की एक मज़ेदार फिल्म आने वाली है. टाइटल है 'हैप्पी पटेल: ख़तरनाक जासूस'. कल 20 दिसंबर को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म में वीर दास और मोना सिंह लीड रोल में हैं. कवि शास्त्री और वीर दास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: ‘अवतार 3’ में ‘रामायण’ का पुराना टीज़र देखकर फैन्स हुए निराश

.webp?width=60)

