The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana: Namit Malhotra Shares how he is managing the Budget of this Ranbir Kapoor starrer film

"नहीं पता 4000 करोड़ कहां से आएंगे", 'रामायण' पर ये क्या बोल गए नमित मल्होत्रा!

नमित मल्होत्रा ने कहा, "लोग जब पूछते हैं इतने पैसे कहां से आंएगे, मैं निरुत्तर हो जाता हूं."

Advertisement
Ranbir Kapoor in Ramayana, Namit Malhotra
'रामायण' का पहला पार्ट दिवाली 2026 और दूसरा दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा.
pic
अंकिता जोशी
30 सितंबर 2025 (Published: 07:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor स्टारर Ramayana और इसके बजट के बारे में Namit Malhotra ने क्या अपडेट दिया है? Sunny Deol Lahore 1947 के पोस्टपोन होने में Aamir Khan का क्या रोल है? Prabhas की The Raja Saab की रिलीज़ डेट एक बार फिर क्यों टल गई? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# "मुझे नहीं पता रामायण के लिए 4000 करोड़ कहां से आएंगे"

रणबीर कपूर और यश स्टारर 'रामायण' से सभी को बड़ी उम्मीदें हैं. चार हज़ार करोड़ रुपये के बजट ने उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. हाल ही में 'रामायण' के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने कोमल नाहटा के पॉडकास्ट पर फिल्म के बारे में लंबी बातचीत की. उन्होंने कहा,

"जब मैंने ये फिल्म प्लान की, तो मैंने रामायण के लिए मेरा ग्रैंड विज़न शेयर किया. एक्टर्स सहित हर शख्स मुझसे पूछ रहा था कि क्या मेरे पास इस विज़न को पूरा करने के लिए पर्याप्त बजट है? पहली फिल्म पूरी हो चुकी है और एक पैसा भी मैंने उधार नहीं लिया है. मुझे नहीं पता फंड्स कहां से आ रहे हैं! जब लोग पूछते हैं तो मैं निरुत्तर हो जाता हूं. सब खुद-ब-खुद हो रहा है. रामायण ने हमारे बिज़नेस में नई जान फूंक दी है. लोग मुझसे पूछते हैं कि कहां तक जाएगा बजट. सच कहूं, तो मैं भी नहीं जानता. मैं बस इतना जानता हूं कि रामायण को बनाने में एक भी समझौता नहीं होगा. बस ये जानता हूं रामायण ऐसी बनाना है कि दुनिया इंडियन सिनेमा को कमतर न कह सके."

# 'स्क्रीम 7' कन्फर्म, 27 फरवरी 2026 को होगी रिलीज़

'स्क्रीम' फ्रैंचाइज़ की सातवीं फिल्म बनने जा रही है. न्यूज़ पब्लिकेशन पीपल से बातचीत में एक्टर-डायरेक्टर मैथ्यू लिलार्ड ने 'स्क्रीम 7' का कन्फर्मेशन दिया. नेवे कैम्पबैल और कर्टनी कॉक्स सहित पूरी ओरिजनल कास्ट इस सीक्वल में भी नज़र आएगी. इसे केविन विलियमसन डायरेक्ट करेंगे. ये 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होगी.

# आमिर की वजह से टल गई 'लाहौर 1947' की रिलीज़ डेट?

आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'लाहौर 1947' इसी साल रिलीज़ होनी थी. मगर अब ये अगले साल आएगी, और वजह हैं आमिर खान. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने फिल्म का फर्स्ट कट देखकर कुछ बदलाव सुझाए थे. उनकी राय पर अमल करते हुए डायरेक्टर राजकुमार संतोषी कुछ और सीन शूट करेंगे. इसके लिए सनी देओल सहित पूरी यूनिट पंजाब जाएगी. वहां 12 दिन का शेड्यूल रखा गया है जो 10 अक्टूबर से शुरू होगा. फिल्म में शबाना आज़मी और प्रीति जिंटा भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगी.

# "एक्टर्स के रूम का साइज़ फिल्म की परफॉर्मेंस पर निर्भर"

अक्षय कुमार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि एक्टर्स के रूम का साइज़ उनकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है. ABP न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब उनकी 15-16 फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं, तब उनके साथ कैसा बर्ताव किया गया. उन्होंने कहा, "एक बार मैंने टू हीरो फिल्म की. दूसरे एक्टर की पिछली फिल्म हिट रही थी, तो उसे होटल में बड़ा रूम दिया गया. मुझे बुरा लगा था. मगर इन सब बातों से उबर कर आगे बढ़ना पड़ता है. अब मेरे साथ ऐसा बर्ताव नहीं होता. मगर शुरुआत में ये कई बार हुआ."

# थलपति विजय से डर गए प्रभास की 'दी राजा साब' वाले?

प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' की रिलीज़ डेट कई बार टली. अंतत: 9 जनवरी का दिन तय हुआ. मगर अब ख़बर है कि इसकी रिलीज़ डेट एक बार फिर बदल दी गई है. दरअसल थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' भी 9 जनवरी को ही रिलीज़ हो रही है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक 'दी राजा साब' के मेकर्स उनके साथ टक्कर नहीं लेना चाहते. इसलिए फिल्म का तमिल वर्जन 9 के बजाय 10 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक ये निर्णय क्लैश के डर से नहीं, बल्कि थलपति विजय की सीनियोरिटी को देखते हुए उनके सम्मान में लिया गया है.

# शुरू हो गई इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म की शूटिंग

इम्तियाज़ अली एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, दिलजीत दोसांझ, शरवरी वाघ और वेदांग रैना हैं. ज़ूम को दिए इंटरव्यू में वेदांग ने बताया कि इसकी शूटिंग शुरू हो गई है. ये एक लव स्टोरी के आसपास बुनी गई कहानी है. इसका नाम है द रिटर्न. इम्तियाज़ इसे अप्रैल 2026 में रिलीज़ करेंगे. 

वीडियो: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ बनेगी हॉलीवुड स्केल पर, गॉडजिला-वेनम VFX आर्टिस्ट और ओपनहाइमर प्रोड्यूसर जुड़े

Advertisement

Advertisement

()