The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Ramayana: AR Rahman Admits Why He and Hans ZImmer Are Nervous While Composing Music for the Film

"रामायण के लिए म्यूज़िक बनाना मेरे और हांस जिमर, दोनों के लिए ही बेहद डरावना है"

ए आर रहमान से पहले कुमार विश्वास ने भी बताया था कि रहमान और ज़िमर 'रामायण' का गाना बनाते हुए रोने लगे थे.

Advertisement
ranbir kapoor, hans zimmer, ar rahman, ramayana, sai pallavi, yash,
'रामायण पार्ट 1' को दीवाली 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
pic
शुभांजल
14 जनवरी 2026 (Updated: 14 जनवरी 2026, 10:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayana देश की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें Ranbir Kapoor, Sai Pallavi, Yash और Sunny Deol जैसे एक्टर्स नज़र आने वाले हैं. मगर फिल्म की स्टारकास्ट से भी कहीं ज्यादा चर्चा इसके म्यूजिक को लेकर हो रही है. इसके गाने Kumar Vishwas ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक AR Rahman और Hans Zimmer ने बनाया है. दोनों म्यूजिक कम्पोजर्स अपने काम के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं. बावजूद इसके, 'रामायण' का संगीत बनाते हुए उन्हें डर लग रहा है. ऐसा कहना है ए आर रहमान का.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से हुई बातचीत में ‘रामायण’ के लिए म्यूज़िक बनाने पर रहमान कहते हैं,

"रामायण जैसी प्रतिष्ठित और दुनिया के लिए इतनी ज़रूरी रचना के लिए म्यूज़िक तैयार करना हम दोनों (रहमान और हांस ज़िमर) के लिए बेहद डरावना है."

दोनों म्यूजिशियन्स का काम लोगों ने 'रामायण' के फर्स्ट लुक टीज़र में देखा था. तब सबसे अधिक चर्चा फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर की ही हुई थी. इस बातचीत में उनसे ये भी पूछा गया कि वो और जिमर म्यूज़िक कैसे बनाते हैं. इसके जवाब में रहमान ने कहा,  

"टीज़र को लेकर ज़िमर के पास पहले से एक साउंडस्केप था. फिर मैंने उसमें संस्कृत के श्लोक और बाकी चीज़ें जोड़ीं. मुश्किल ये है कि हम एक ऐसी चीज़ पर काम कर रहे हैं, जिसके बारे में हर भारतीय जानता है. हम उसे एक नए अंदाज़ में दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. भारत की ओर से पूरी दुनिया के लिए."

रहमान बताते हैं कि ज़िमर के साथ काम करते वक्त उन्होंने अपने कई पुराने तरीकों को पीछे छोड़ा. यही नहीं, उन्होंने 'रामायण' को देखने का अपना नज़रिया भी बदला है. इससे उन्हें फिल्म का म्यूजिक बनाने में काफ़ी आसानी हुई. रहमान के मुताबिक, उन्होंने 'रामायण' के म्यूजिक में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई है. ऐसा करने में उन्हें और ज़िमर को काफ़ी मज़ा रहा है.

इससे पहले कुमार विश्वास भी हान्स ज़िमर और रहमान से जुड़ी एक घटना सुना चुके हैं. एक इवेंट में उन्होंने बताया था कि 'रामायण' का संगीत काफ़ी इमोशनल करने वाला है. इतना कि उसे बनाते हुए हान्स ज़िमर, एआर रहमान और वो खुद रोने लग गए थे. विश्वास के मुताबिक, वनवास वाले सीन का म्यूजिक बनाते वक्त तो वो और भावुक हो गए थे. इस वजह से उन्हें एक गाना बनाने में सात दिन का समय लग गया था.

रिपोर्ट्स हैं कि ‘रामायण’ के गाने अन्य फिल्मों की तरह नहीं होंगे. बल्कि मेकर्स इसमें केवल भजन और श्लोकों का इस्तेमाल करेंगे. ये भजन और श्लोक फिल्म के सभी वर्जन में संस्कृत भाषा में ही रहेंगे. उन्हें डब या ट्रांसलेट नहीं किया जाएगा. ‘रामायण’ में जितने श्लोक और भजनों का इस्तेमाल हुआ है, वो सब कुमार विश्वास ने लिखे हैं. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘रामायण’ का पहला भाग इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा.

वीडियो: रामायण के प्रमोशन पर खर्च होंगे 1300 करोड़

Advertisement

Advertisement

()